Marked on the period : गैर मान्यता पत्रकार एसोसिएशन जौनपुर ने वार्षिकोत्सव पश्चात अपनी स्थापना का दसवां वर्ष कालखंड पर कराया अंकित

जौनपुर —
- जनपद में आज राष्ट्रीय संगठन गैर मान्यता पत्रकार एसोसिएशन की जौनपुर इकाई ने अपनी स्थापना के सुनहरे दस वर्ष पूर्ण कर लिये। इस प्रतीक्षित अवसर पर एसोसिएशन के जौनपुर इकाई के जिलाध्यक्ष समर बहादुर सिंह के आवास पर उनके आह्वान पर सभी पदाधिकारी व सदस्यगण के साथ सोशल मीडिया कर्मियों ने शिरकत की। कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष समर बहादुर सिंह ने किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बम्बई के व्यवसाई ज्ञानप्रकाश सिंह रहे।कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष ने संगठन की महत्ता और आवश्यकता के बारे में बताया। उन्होंने मान्यता और गैर मान्यता पर उठे सवाल पर यह स्पष्ट किया कि मान्यता प्राप्त पत्रकार को सरकार द्वारा नि:शुल्क यात्रा सुविधा प्रदत्त की जाती है,जबकि गैर मान्यता पत्रकार को कोई भी सरकारी सुविधा नहीं मिलती। जबकि स्टेटस मान्यता और गैर मान्यता का बराबर होता है।
- जिला उपाध्यक्ष राजेश यादव पुजारी ने कहा कि आज से दस वर्ष पूर्व संगठन की नींव रखी गई थी। तब से आज संगठन निरंतर प्रगति की ओर है। संगठन के वरिष्ठ संयोजक व महामंत्री रामचंदर नागर ने संगठन की जागरूकता पर बल दिया,उन्होंने बताया कि जिस तरह अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता उसी प्रकार अकेला पत्रकार कई जगह असहाय हो जाता है।संगठन से शक्ति मिलती है।

Marked on the period : गैर मान्यता पत्रकार एसोसिएशन जौनपुर ने वार्षिकोत्सव पश्चात अपनी स्थापना का दसवां वर्ष कालखंड पर कराया अंकित ?
संगठन के महामंत्री उपेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि
- यह संगठन पत्रकारों की सुरक्षा और उनके अधिकारों के लिये कार्य करता है। संगठन सरकार से मांग करता है कि वह गैर मान्यता पत्रकारों को भी वह सभी सुविधा दे जो कि मान्यता प्राप्त को मिल रही है। कार्यक्रम के समापन से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने आये हुए सभी आगंतुकों को शुभकामनाएं दीं और शुभम चौरसिया ने आभार व्यक्त किया। संगठन के संयोजक बृजेन्द्र कुमार सिंह ने कार्यक्रम का समापन किया।
- कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंत्री पंकज कुमार बिंद,संयोजक संदीप पाठक,जिला उपाध्यक्ष आमिर हसन,जिला उपाध्यक्ष राजेश यादव,जिला उपाध्यक्ष डा.जय प्रकाश यादव,सह मंत्री नागेंद्र यादव,सह मंत्री प्रखर श्रीवास्तव,सह मंत्री प्रदीप तिवारी,सह मंत्री हरिश्चंद्र पाठक,सह मंत्री तारिक अली खान,संयोजक शमशेर चौहान,महामंत्री अमरेन्द्र श्रीवास्तव, गुड़िया बिंद,सह मंत्री दिनेश प्रजापति,सह मंत्री ओमप्रकाश यादव,संयोजक अनिल पाठक,जिला उपाध्यक्ष अनुराग सिंह, संयोजक आनंद यादव बंटी,संयोजक सुनील राय, संयोजक लल्लन सिंह,संयोजक विनोद सिंह,संयोजक राम लखन पाठक,सलाहकार प्रवीण मिश्र, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष मुन्ना सिंह,समाजसेवी नवनीत कुमार सिंह और मीडिया प्रभारी बृज मोहन प्रजापति सहित मीडिया और सोशल मीडिया से तमाम लोग उपस्थित रहे।
News Editor- (Jyoti Parjapati)
सभी समाचार देखें सिर्फ अनदेखी खबर सबसे पहले सच के सिवा कुछ नहीं ब्यूरो रिपोर्टर :- अनदेखी खबर ।
YouTube Official Channel Link:
https://youtube.com/@atozcrimenews?si=_4uXQacRQ9FrwN7q
YouTube Official Channel Link:
https://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
Facebook Official Page Link:
https://www.facebook.com/share/1AaUFqCbZ4/
Whatsapp Group Join Link:
https://chat.whatsapp.com/KuOsD1zOkG94Qn5T7Tus5E?mode=r_c
अनदेखी खबर न्यूज़ पेपर भारत का सर्वश्रेष्ठ पेपर और चैनल है न्यूज चैनल राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल में नवीनतम समाचारों को शामिल करता है। अनदेखी खबर न्यूज चैनल की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए हमारे चैनल को Subscribe, like, share करे।
आवश्यकता :- विशेष सूचना
(प्रदेश प्रभारी)
(मंडल प्रभारी)
(जिला ब्यूरो प्रमुख)
(जिला संवाददाता)
(जिला क्राइम रिपोर्टर)
(जिला मीडिया प्रभारी जिला)
(विज्ञापन प्रतिनिधि)
(तहसील ब्यूरो)
(प्रमुख तहसील संवाददाता