विश्व युवा दिवस पर खेलकूद कार्यक्रम में बच्चों ने लिया भाग नेकी घर*

रिपोर्टर अनिल गुप्ता  जलालपुर

विश्व युवा दिवस पर खेलकूद कार्यक्रम में बच्चों ने लिया भाग नेकी घर*

जौनपुर,चौकीपुर के परानपुर में रविवार की शाम नेकी घर टीम संस्था द्वारा गरीब अनाथ बेसहारा वृद्ध लोगों को ठंड से राहत दिलाने के लिए कंबल वितरण किया गया। टीम द्वारा बच्चों के खेलकूद का आयोजन भी किया गया जिसमें लोक जन सेवा फाउंडेशन के अक्षय गुप्ता,आसरा द होप ट्रस्ट के सिराज अहमद,जन कल्याणी सेवा समिति के डॉ नन्द कुमार मौर्य भी मौजूद रहे।*

विश्व युवा दिवस पर खेलकूद कार्यक्रम में बच्चों ने लिया भाग नेकी घर*
*प्राप्त जानकारी के अनुसार परानपुर गांव में नेकी घर टीम के युवा संस्था द्वारा गरीब अनाथ बेसहारा बुजुर्ग जनों को कंबल वितरण किया गया कंबल और गर्म कपड़े पाकर जरूरतमंदों ने दुआएं दी।संस्था द्वारा विश्व युवा दिवस के अवसर पर खेलकूद का आयोजन कराया गया जिसमें अगल बगल छेत्र से जुड़े तमाम गांव से सैकड़ों युवा खेलकूद में भाग लेने हेतु पहुंचे और खेलकूद का आनंद लिया सम्राट सेना के अध्यक्ष विवेक मौर्य एवं जगदीश मौर्य गप्पू सभासद नगर पालिका परिषद जौनपुर के द्वारा बताया गया कि नेकी घर टीम का कार्य बहुत ही सराहनीय है यह एक ऐसी संस्था है जो निरंतर गरीब बेसहारों के हित में कार्य करती रहती है और आज विश्व युवा दिवस के मौके पर बृहद रूप से खेलकूद का आयोजन किया गया जो काबिले तारीफ है। राज्य कर्मचारी महासंघ से संजय चौधरी एवं शिवकुमार यादव द्वारा बताया गया कि ऐसे आयोजन प्रत्येक गांव में होने चाहिए ताकि युवाओं का खेल कूद के प्रति उत्साह बढ़े और गांव की माटी से युवा निकलकर देश का नाम रोशन कर सके, अतिथियों ने विजेता टीम को शील्ड व मेडल देकर बच्चों एवं युवाओं का उत्साहवर्धन किया और खेलकूद में हमेशा अग्रसर रहने हेतु आशीर्वाद भी प्रदान किया।*

विश्व युवा दिवस पर खेलकूद कार्यक्रम में बच्चों ने लिया भाग नेकी घर*

*उक्त कार्यक्रम में नेकी घर टीम के साथ संजीव समरनाथ प्रदीप मास्टर अजीत रामसकल सूर्या सत्यम महेंद्र सतीश रामसागर डॉक्टर अभिषेक दिनेश कमलेश अंकित रिकी शिवा मुकेश अरुण अंशु अनमोल कमलेश जितेंद्र सूरज अमित मनीष संदीप जंगबहादुर आदि लोगों ने सहयोग किया। कार्यक्रम के अंत में आए हुए लोगो का सर्वेश मौर्य ने आभार व्यक्त किया*।

Check Also

hanged myself : पिता से फोन पर बोला युवक- अब तुझे शांति पड़ जाएगी और जंगल में जाकर लगा ली फासी ?

hanged myself : पिता से फोन पर बोला युवक- अब तुझे शांति पड़ जाएगी और जंगल में जाकर लगा ली फासी ?

hanged myself : पिता से फोन पर बोला युवक- अब तुझे शांति पड़ जाएगी और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *