Major action : सहारनपुर थाना बेहट,थाना फतेहपुर,थाना नकुड,थाना नानौता,एवम थाना मिर्जापुर प्रभारियों की बडी कार्रवाई

पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र-DIG अभिषेक सिंह के कड़े एक्शन के चलते एसएसपी आशीष तिवारी,एसपी सिटी व्योम बिंदल एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई थाना बेहट प्रभारी सतपाल सिंह भाटी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम को मिली जबरदस्त कामयाबी इंस्पेक्टर सतपाल सिंह भाटी की पुलिस टीम ने जमीन के नाम पर धोखाधड़ी कर रूपया हड़पने वाले को घेराबंदी के दौरान किया गिरफतार पकड़े गए जालसाज के कब्जे से 1 नोट 100 यूएस डालर,विदेशी मुद्रा,15,900 रूपए नकद एवम घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार की बरामद थाना फतेहपुर प्रभारी विनय शर्मा के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने किया बाईक चोरी की घटना का जोरदार खुलासा,2 शातिर वाहन चोर,चोरी की बुलेट मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार थाना नकुड प्रभारी संतोष कुमार त्यागी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम की भी शराब माफिया पर बड़ी कार्रवाई,10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार थाना नानौता प्रभारी नवीन कुमार सैनी की पुलिस टीम ने जिलाबदर कुख्यात बदमाश के घर पंहुचकर ढोल नगाड़ों से मुनादी कराते हुए नोटिस तामील कराकर किया जिले की सीमा से बाहर थाना मिर्जापुर प्रभारी सुनील नागर की पुलिस टीम की एक शराब माफिया पर बड़ी कार्रवाई,14 बोतल अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ गिरफ्तार,एक शातिर वारंटी भी चढ़ा पुलिस के हत्थे
सहारनपुर
लूट/चोरी/रेप/नशा तस्करी एवम जालसाजी करने वालों पर धड़ाधड़ कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजने वाले थाना बेहट प्रभारी सतपाल सिंह भाटी के दिशा निर्देश पर उनकी पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक जालसाज का किया भंडाफोड़।जिसके पास मौके से 1 नोट-100 यूएस डालर, विदेशी मुद्रा,15,900 रूपए नकद एवम घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार की बरामद।आपको बता दें,कि जनपद कैथल हरियाणा निवासी बलराज ने एक लिखित तहरीर इंस्पेक्टर बेहट सतपाल सिंह भाटी को देते हुए जनपद लुधियाना पंजाब निवासी लमकेश उर्फ सींगा उर्फ हेप्पी सिंह पर आरोप लगाया,कि उक्त लमकेश द्वारा वादी को गांव दाउदपुर बेहट मे जमीन दिलाने का झांसा देकर 50 लाख 50 हजार रूपए हडप लिए तथा एग्रीमेंट करने से भी साफ इन्कार कर दिया।उक्त जालसाजी के मामले को गम्भीरता से लेते हुए इंस्पेक्टर सतपाल सिंह भाटी ने एक टीम का गठन करते हुए इस जालसाज की तलाश में लगा दी।इधर इंस्पेक्टर सतपाल सिंह भाटी की पुलिस टीम उपनिरीक्षक अरूण कुमार एवम अमित यादव ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस जालसाज को गांव लंढौरा बस अड्डे से घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया।जिसके पास मौके से 1 नोट,100 यूएस डालर,15,900 रूपए नकद एवम घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार भी की बरामद।इसके अलावा थाना फतेहपुर प्रभारी विनय शर्मा के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने बाईक चोरी की घटना का जोरदार खुलासा करते हुए चेकिंग के दौरान एक चोरी की बुलेट मोटर साइकिल के साथ दो शातिर वाहन चोरों को घेराबंदी के दौरान किया गिरफतार।आपको बता दें,कि थाना फतेहपुर में दर्ज वाहन चोरी की रिपोर्ट के तुरंत बाद ही थानाध्यक्ष विनय शर्मा एक पुलिस टीम का गठन करते हुए इन शातिर वाहन चोरों की तलाश में लगा दी।

इधर थानाध्यक्ष विनय शर्मा की पुलिस टीम उपनिरीक्षक विजयपाल सिंह एवम शुभम चौधरी ने अपनी सहयोगी टीम के साथ उक्त वाहन चोरों की तलाश में दबिशे देनी शुरू कर दी तथा वाहन चैकिंग के दौरान दोनों वाहन चोरों अयान पुत्र आकिल एवम तोहिद पुत्र मोहतरम दोनों ही निवासी ग्राम सोना सैय्यद माजरा थाना गागलहेडी को घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया।जिनके कब्जे मौके से चोरी की बुलेट मोटर साइकिल भी बरामद कर ली गई।आपको यह भी बता दें,कि बाईक चोरी का मुकदमा पंजीकृत होते ही हरकत में आए थानाध्यक्ष विनय शर्मा के दिशा निर्देश पर उनकी पुलिस टीम ने रात दिन एक कर इन शातिर वाहन चोरों को गिरफतार कर लिया।इसके अलावा थाना नकुड प्रभारी संतोष कुमार त्यागी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार एवम अजीत सिंह ने अपनी सहयोगी टीम के साथ बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान गांव अध्याना रोड स्थित कुमराज के आम के बाग के पास से एक शराब माफिया विक्रम पुत्र मोहकम निवासी ग्राम सिरसका को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ किया गिरफतार।जबकि थाना नानौता प्रभारी नवीन कुमार सैनी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने माननीय अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के दिशा निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए जिलाबदर एक कुख्यात अपराधी के गांव पहुंचकर ढोल नगाड़ों से मुनादी कराने के बाद उक्त अभियुक्त से नोटिस तामिल कराते हुए 6 माह के लिए किया जनपद सहारनपुर की सीमा से बाहर।आपको बता दें,कि अभी हाल ही में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व द्वारा एक कुख्यात बदमाश जुबैर पुत्र इकराम निवासी ग्राम बाबुपुर को 6 माह के लिए यूपी गुंडा एक्ट के तहत जिलाबदर किया था।इधर इंस्पेक्टर नवीन कुमार सैनी के दिशा निर्देश पर उनकी पुलिस टीम उपनिरीक्षक कृष्णवीर सिंह एवम नवीन कुमार ने अपनी पुलिस टीम के साथ जुबैर के गांव बाबूपुर पहुंचकर पहले तो ढोल नगाड़े बजाकर मुनादी कराई,उसके बाद उक्त बदमाश से नौटिस तामिल कराते हुए जनपद सहारनपुर की सीमा के बाहर छोड़ा गया।इधर इंस्पेक्टर नवीन कुमार सैनी ने उक्त अभियुक्त के गांव वालों को सख्त हिदायत दी है,कि यदी उक्त अभियुक्त को कोई भी शख्स पनाह देते हुए पाया गया,तो उसके विरुद्ध भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।इसके अलावा थाना मिर्जापुर प्रभारी सुनील नागर के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक दिनेश कुमार एवम महिला उपनिरीक्षक दीक्षा ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चैकिंग के दौरान नानू पुलिया के पास से एक शराब माफिया मुंतजिर उर्फ बबलू पुत्र मेहरबान निवासी ग्राम शेरपुर पेलो को किया गिरफतार।जिसके पास मौके से 14 बोतल अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का बरामद की है।इसके अलावा इंस्पेक्टर सुनील नागर की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक ललित कुमार ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए एक शातिर वारंटी शुभम पुत्र सतपाल निवासी अकबरपुर को किया गिरफतार।
News Editor- (Jyoti Parjapati)
सभी समाचार देखें सिर्फ अनदेखी खबर सबसे पहले सच के सिवा कुछ नहीं ब्यूरो रिपोर्टर :- अनदेखी खबर ।
YouTube Official Channel Link:
https://youtube.com/@atozcrimenews?si=_4uXQacRQ9FrwN7q
YouTube Official Channel Link:
https://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
Facebook Official Page Link:
https://www.facebook.com/share/1AaUFqCbZ4/
Whatsapp Group Join Link:
https://chat.whatsapp.com/KuOsD1zOkG94Qn5T7Tus5E?mode=r_c
अनदेखी खबर न्यूज़ पेपर भारत का सर्वश्रेष्ठ पेपर और चैनल है न्यूज चैनल राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल में नवीनतम समाचारों को शामिल करता है। अनदेखी खबर न्यूज चैनल की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए हमारे चैनल को Subscribe, like, share करे।
आवश्यकता :- विशेष सूचना
(प्रदेश प्रभारी)
(मंडल प्रभारी)
(जिला ब्यूरो प्रमुख)
(जिला संवाददाता)
(जिला क्राइम रिपोर्टर)
(जिला मीडिया प्रभारी जिला)
(विज्ञापन प्रतिनिधि)
(तहसील ब्यूरो)
(प्रमुख तहसील संवाददाता