What did India say : चीन को दो टूक, पाकिस्तान को लताड़ और बांग्लादेश को जवाब. जानें किस मुद्दे पर क्या बोला भारत

विदेश मंत्रालय ने बुधवार को प्रेस ब्रीफिंग में कई अहम मुद्दों पर बात की. इसमें चीनी अधिकारियों द्वारा अरुणाचल प्रदेश की महिला को परेशान किए जाने, बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना की एक्सट्रैडिशन रिक्वेस्ट और अयोध्या राम मंदिर ध्वजारोहण कार्यक्रम पर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के बयान पर प्रतिक्रिया दी.भारत ने पाकिस्तान को लताड़ा तो वहीं चीन को दो टूक जवाब भी दिया. आइए जानते हैं कि किस मुद्दे पर भारत ने क्या कहा.
शंघाई एयरपोर्ट पर चीनी इमिग्रेशन अधिकारियों द्वारा अरुणाचल प्रदेश की महिला को कथित तौर पर परेशान किए जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, अरुणाचल प्रदेश भारत का अहम और अटूट हिस्सा है. यह एक ऐसा फैक्ट है जो खुद-ब-खुद साफ है. चीन कितना भी इनकार करे, यह सच्चाई नहीं बदलेगी. जब यह घटना हुई थी तो हमने बीजिंग और दिल्ली दोनों जगह चीनी पक्ष के साथ एक कड़ा विरोध जताया था.
डेवलपमेंट के लिए जरूरी शर्त है बॉर्डर इलाकों में शांति
उन्होंने कहा, मैं फिर से कहना चाहता हूं, बॉर्डर इलाकों में शांति और अमन-चैन बनाए रखना भारत-चीन बाइलेटरल रिश्तों के लगातार और ओवरऑल डेवलपमेंट के लिए एक जरूरी शर्त है. यह बात हमेशा बहुत साफ और एक जैसी रही है. अक्टूबर 2024 से दोनों पक्षों ने बॉर्डर इलाकों में शांति बनाए रखने के लिए मिलकर काम किया है. इसी आधार पर लोगों से जुड़े कामों पर ध्यान देने के साथ तरक्की हुई है. भारतीय नागरिक के साथ चीन की मनमानी हरकतें दोनों पक्षों द्वारा आपसी भरोसा और समझ बनाने और धीरे-धीरे आपसी रिश्तों को नॉर्मल बनाने की कोशिशों के लिए बहुत नकारात्मक हैं.

बांग्लादेश के लोगों के सबसे अच्छे हित के लिए कमिटेड
बांग्लादेश की पूर्व PM शेख हसीना की एक्सट्रैडिशन रिक्वेस्ट पर रणधीर जायसवाल ने कहा, हां, हमें रिक्वेस्ट मिली है. इस रिक्वेस्ट की जांच चल रही ज्यूडिशियल और इंटरनल लीगल प्रोसेस के हिस्से के तौर पर की जा रही है. हम बांग्लादेश के लोगों के सबसे अच्छे हित के लिए कमिटेड हैं, जिसमें वहां शांति, डेमोक्रेसी, इनक्लूजन और स्टेबिलिटी शामिल है. हम इस बारे में सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ बातचीत करते रहेंगे.
बेहतर होगा पाकिस्तान अपने गिरेबान में झांके
राम मंदिर में ध्वजारोहण कार्यक्रम पर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के बयान पर जायसवाल ने कहा, हमने रिपोर्ट देखी हैं. उन्हें उसी लहजे के साथ खारिज करते हैं जिसके वे हकदार हैं. एक ऐसे देश के तौर पर जिसका अपने माइनॉरिटीज़ के साथ कट्टरता, दमन और सिस्टमैटिक बुरे बर्ताव का गहरा दागदार रिकॉर्ड है, पाकिस्तान के पास दूसरों को लेक्चर देने का कोई नैतिक आधार नहीं है. उपदेश देने के बजाय पाकिस्तान के लिए बेहतर होगा कि वह अपने गिरेबान में झांके और अपने बहुत खराब ह्यूमन राइट्स रिकॉर्ड पर ध्यान दे.
News Editor- (Jyoti Parjapati)
सभी समाचार देखें सिर्फ अनदेखी खबर सबसे पहले सच के सिवा कुछ नहीं ब्यूरो रिपोर्टर :- अनदेखी खबर ।
YouTube Official Channel Link:
https://youtube.com/@atozcrimenews?si=_4uXQacRQ9FrwN7q
YouTube Official Channel Link:
https://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
Facebook Official Page Link:
https://www.facebook.com/share/1AaUFqCbZ4/
Whatsapp Group Join Link:
https://chat.whatsapp.com/KuOsD1zOkG94Qn5T7Tus5E?mode=r_c
अनदेखी खबर न्यूज़ पेपर भारत का सर्वश्रेष्ठ पेपर और चैनल है न्यूज चैनल राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल में नवीनतम समाचारों को शामिल करता है। अनदेखी खबर न्यूज चैनल की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए हमारे चैनल को Subscribe, like, share करे।
आवश्यकता :- विशेष सूचना
(प्रदेश प्रभारी)
(मंडल प्रभारी)
(जिला ब्यूरो प्रमुख)
(जिला संवाददाता)
(जिला क्राइम रिपोर्टर)
(जिला मीडिया प्रभारी जिला)
(विज्ञापन प्रतिनिधि)
(तहसील ब्यूरो)
(प्रमुख तहसील संवाददाता