Iran Protests: ईरान में खून-खराबा जारी, आज इरफान को फांसी, क्या मारे गए 20 हजार लोग

ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शन को आज 18 दिन हो चुके हैं. लेकिन हालात सुधरने के बजाय और ज्यादा भयावह होते जा रहे हैं. ईरानी प्रदर्शन में मारे गए लोगों को लेकर अलग–अलग दावे किए जा रहे हैं. 2000 से लेकर 20,000 तक लोगों के मारे जाने का दावा किया गया है. अमेरिका स्थित ईरानी मानवाधिकार संस्था के मुताबिक 18,000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं. इस पूरे घटनाक्रम का सबसे डरावना पहलू है 26 साल के इरफान सुलतानी का मामला.
द गार्डियन के मुताबिक, इरफान को 8 जनवरी को प्रदर्शन में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. ईरान सरकार ने 11 जनवरी को उन्हें दोषी करार देते हुए बताया कि उन पर मोहारेबेह (भगवान के खिलाफ युद्ध छेड़ना) का आरोप है. खबर है कि आज उन्हें सरेआम फांसी दी जा सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, न उनका कोई ढंग का ट्रायल हुआ है न कोई वकील दिया गया है. इस बीच ट्रंप ने भी धमकी दी है कि अगर प्रदर्शनकारियों को फांसी दी गई तो अंजाम बुरे होंगे.