India’s train gift : जनता ने नकारा काजीरंगा से पीएम मोदी का कांग्रेस पर अटैक, 2 अमृत भारत ट्रेन की सौगात

काजीरंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का असम दौरा केवल विकास परियोजनाओं तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसमें भावनात्मक जुड़ाव भी साफ नजर आया. काजीरंगा की धरती पर पहुंचते ही पीएम मोदी ने अपने पुराने अनुभव साझा किए और बताया कि यह जगह उनके दिल के कितनी करीब है. दो साल पहले काजीरंगा नेशनल पार्क में बिताई गई रात, हाथी सफारी और प्रकृति के बेहद करीब का अनुभव आज भी उनके मन में ताजा है. इसी जुड़ाव को बयां करते हुए पीएम ने कहा कि असम की सुंदरता आंखों से सीधे दिल में उतरती है.
इसी भावनात्मक माहौल के बीच पीएम मोदी ने असम को बड़ी विकास सौगात दी. नगांव जिले के कालियाबोर में उन्होंने दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई और काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर प्रोजेक्ट का भूमि पूजन किया. यह हेडिंग इसलिए पूरी तरह जस्टिफाई होती है क्योंकि यह दौरा भावनाओं, इंफ्रास्ट्रक्चर और भविष्य की सोच तीनों को एक साथ जोड़ता है.
देश की पहली पसंद बनती भाजपा
पीएम मोदी ने कहा कि आज भाजपा पूरे देश में लोगों की पहली पसंद बन चुकी है. बीते एक-डेढ़ वर्षों में जनता का भरोसा लगातार बढ़ा है. बिहार चुनावों में 20 वर्षों बाद भी भाजपा को रिकॉर्ड वोट और सीटें मिलना इसका प्रमाण है.