Alapa sang a new raga : मकसद पूरा करने के लिए तैयार, हम पर अल्लाह की मेहरबानी मुनीर ने क्यों अलापा नया राग

पाकिस्तान के चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ और चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज फील्ड मार्शल सैयद आसिम मुनीर लगातार अल्लाह का जिक्र कर रहे हैं. वो अपनी कई स्पीच में पाकिस्तान की सेना को अल्लाह की सेना बताने में जुटे हैं. इसी बीच उनकी अब एक नई स्पीच सामने आई है. उन्होंने रविवार को कहा कि अल्लाह ने पाकिस्तान को उस महान मकसद को हासिल करने का एक ऐतिहासिक अवसर दिया है, जिसके लिए देश की स्थापना हुई थी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान तेजी से उसी मंजिल की ओर बढ़ रहा है. आसिम मुनीर ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के पोते और पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज के बेटे जुनैद सफदर के वलीमा समारोह में यह सब कहा.
फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने कहा कि वैश्विक मंच पर पाकिस्तान की अहमियत और उसकी आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है. इसी के साथ पाकिस्तान को लेकर उम्मीद जताते हुए उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले समय में दुनिया पाकिस्तान की भूमिका को और अधिक मान्यता देगी.