Vedic chants resonate in Prayagraj : हवनात्मक हनुमत् महायज्ञ का शुभारम्भ, माघमेला तीर्थराज प्रयागराज में गूंजे वैदिक मंत्र

तीर्थराज प्रयागराज की पावन भूमि पर चल रहे माघमेला के शुभ अवसर पर विश्वकल्याण की भावना से ओतप्रोत हवनात्मक हनुमत् महायज्ञ का भव्य शुभारम्भ किया गया। यह महायज्ञ बाबा श्री बजरंग दास जी के पावन आश्रम में आयोजित हुआ, जहाँ श्रद्धा, भक्ति और वैदिक परंपराओं का अद्भुत संगम देखने को मिला। यज्ञ का शुभारम्भ पारंपरिक कलश यात्रा के साथ हुआ, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर पुण्य लाभ अर्जित किया।
महायज्ञ का आयोजन यज्ञाचार्य पं. राजनाथ दुबे एवं पं. चन्द्रकिशोर मिश्र के कुशल मार्गदर्शन और वैदिक विधि-विधान के अनुसार किया गया। कलश यात्रा के दौरान वेद मंत्रों की दिव्य ध्वनि, शंखनाद और “जय श्रीराम” तथा “जय हनुमान” के जयघोष से सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया। श्रद्धालु भक्त हाथों में कलश लिए, सिर पर भगवा वस्त्र धारण कर, अनुशासन और श्रद्धा के साथ यात्रा में सम्मिलित हुए। ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो स्वयं देवभूमि पर दिव्यता अवतरित हो गई हो।
इस पावन आयोजन के मुख्य यजमान बाबा श्री बजरंग दास जी रहे, जिनके सान्निध्य में यह महायज्ञ संपन्न हो रहा है। बाबा श्री बजरंग दास जी ने बताया कि इस महायज्ञ का मुख्य उद्देश्य विश्व शांति, मानव कल्याण, राष्ट्र उन्नति एवं समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करना है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जब समाज अनेक प्रकार की चुनौतियों से गुजर रहा है, ऐसे में वैदिक यज्ञ और हवन के माध्यम से वातावरण की शुद्धि और जनमानस में सद्भावना का प्रसार अत्यंत आवश्यक है।
कलश यात्रा के उपरांत विधिवत हवन-पूजन प्रारम्भ किया गया। अग्निकुंड में आहुतियाँ अर्पित करते हुए यज्ञाचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण किया गया, जिससे सम्पूर्ण क्षेत्र आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण हो गया। श्रद्धालुओं ने श्रद्धा पूर्वक यज्ञ में आहुतियाँ प्रदान कीं और अपने परिवार, समाज एवं राष्ट्र की सुख-समृद्धि की कामना की।

यह हवनात्मक हनुमत् महायज्ञ 26 जनवरी 2026 से 01 फरवरी 2026 तक निरंतर चलेगा। इस दौरान प्रतिदिन हवन, पूजन, हनुमान चालीसा पाठ, सुंदरकांड पाठ तथा प्रवचन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। माघमेला में स्नान हेतु आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह महायज्ञ विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजीव शुक्ला, प्रमोद मिश्रा, तरण तिवारी, ब्रह्मचारी जी, अतुल जी सहित अनेक गणमान्य भक्तजन उपस्थित रहे। सभी ने इस आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान समाज को आध्यात्मिक रूप से सशक्त बनाते हैं और लोगों को धर्म, संस्कार व सेवा के मार्ग पर अग्रसर करते हैं।
श्रद्धालुओं का कहना था कि महायज्ञ में सम्मिलित होकर उन्हें मानसिक शांति और आत्मिक संतोष की अनुभूति हो रही है। दूर-दराज से आए भक्तों ने बाबा श्री बजरंग दास जी के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सान्निध्य में किया गया यह यज्ञ निश्चित ही जनकल्याणकारी सिद्ध होगा।
आयोजन स्थल पर भक्तों के लिए उत्तम व्यवस्थाएँ की गई हैं। स्वच्छता, अनुशासन और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है। सेवाभावी स्वयंसेवकों द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु निरंतर सेवा की जा रही है, जिससे सभी आगंतुक सहजता से कार्यक्रम में भाग ले सकें।
कुल मिलाकर, माघमेला तीर्थराज प्रयागराज में आयोजित यह हवनात्मक हनुमत् महायज्ञ न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि भारतीय सनातन संस्कृति और वैदिक परंपराओं को सजीव रूप में प्रस्तुत करता है। यह महायज्ञ आगामी दिनों तक भक्तों के लिए श्रद्धा, भक्ति और आध्यात्मिक ऊर्जा का केंद्र बना रहेगा।
News Editor- (Jyoti Parjapati)
सभी समाचार देखें सिर्फ अनदेखी खबर सबसे पहले सच के सिवा कुछ नहीं ब्यूरो रिपोर्टर :- अनदेखी खबर ।
YouTube Official Channel Link:
https://youtube.com/@atozcrimenews?si=_4uXQacRQ9FrwN7q
YouTube Official Channel Link:
https://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
Facebook Official Page Link:
https://www.facebook.com/share/1AaUFqCbZ4/
Whatsapp Group Join Link:
https://chat.whatsapp.com/KuOsD1zOkG94Qn5T7Tus5E?mode=r_cZ
अनदेखी खबर न्यूज़ पेपर भारत का सर्वश्रेष्ठ पेपर और चैनल है न्यूज चैनल राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल में नवीनतम समाचारों को शामिल करता है। अनदेखी खबर न्यूज चैनल की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए हमारे चैनल को Subscribe, like, share करे।
आवश्यकता :- विशेष सूचना
(प्रदेश प्रभारी)
(मंडल प्रभारी)
(जिला ब्यूरो प्रमुख)
(जिला संवाददाता)
(जिला क्राइम रिपोर्टर)
(जिला मीडिया प्रभारी जिला)
(विज्ञापन प्रतिनिधि)
(तहसील ब्यूरो)
(प्रमुख तहसील संवाददाता