caught hold of : अंधी हत्या का किया खुलासा आरोपी को धर दबोचा ?

अंधी हत्या का किया खुलासा आरोपी को धर दबोचा-पुलिस अधीक्षक
- रीवा। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने पुलिस कंट्रोल रूम रीवा में प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया।थाना सिविल लाइन के ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में हुई अंधी हत्या की गुत्थी को पुलिस टीम सुलझा लिया है।आरोपी कृष्णा उर्फ किस्सू साकेत पिता रामनरेश साकेत उम्र 20 वर्ष को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।पुरानी खैरी बस्ती थाना चोरहटा का निवासी है।5 फरवरी की रात हुए इस हत्याकांड की सूचना 6 फरवरी की सुबह पुलिस को मिली थी।मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पाया कि मृतक का सिर पत्थर से कुचला गया था।जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल हो रहा था।हालांकि मृतक के दाहिने पैर की चार उंगलियां और हाथ पर पुराने जले का निशान पहचान का आधार बना।जांच में मृतक की पहचान अरविंद पटेल,निवासी कल्ला गांव के रूप में हुई।

- पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल साइबर सेल और पुलिस टीम ने जांच शुरू की।घटनास्थल और आसपास के 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई।200 और 400 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की गई।फुटेज में मृतक और आरोपी के बीच संघर्ष की तस्वीरें कैद थीं, जिससे जांच टीम को अहम सुराग मिला।पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसने 14 सौ रुपये लूटने के दौरान पहचान छिपाने के लिए पत्थर से कुचलकर अरविंद पटेल की हत्या कर दी।वही आरोपी के खिलाफ पहले से ही चोरी और नकबजनी के कई मामले दर्ज हैं।कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक डॉ.ऋतु उपाध्याय थाना प्रभारी सिविल लाइन और चोरहटा सहित पुलिस टीम की अहम भूमिका रही।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/homea