Cash and Jewellery cross : स्कूल संचालक के घर से चोरों ने किया लाखों के नगदी जेवरात पार ?

स्कूल संचालक के घर से चोरों ने किया लाखों के ,नगदी जेवरात पार, पुलिस ने नौकरानी को हिरासत में लिया
वाराणसी:- चितईपुर थाना के नेवादा इलाके में स्थित राजेंद्र विहार कॉलोनी में स्कूल संचालक श्रवण कुमार सिंह के घर पर चोरी की बड़ी वारदात हुई चोरों ने करीब 1 करोड़ के जेवर और ₹5 लाख नगदी पर हाथ साफ कर दिया श्रवण कुमार रात रविवार को अपने परिवार के साथ कोलकाता एक शादी समारोह में गए थे अपने घर की देखभाल करने के लिए एक चाबी अपने नौकरानी को दिए थे जबकि दूसरी चाबी अपने पास रखी बुधवार को सुबह नौकरानी ने फोन करके श्रवण कुमार को चोरी की सूचना दी खबर मिलते ही श्रवण कुमार आए और पुलिस को मामले की जानकारी दी चोरी की सूचना मिलते ही भेलूपुर डॉ ईशान सोनी फॉरेंसिक टीमके साथ और चितईपुर पुलिस के साथ पहुंचे मौके पर पता चला चोर मुख्य दरवाजे से ताला तोड़कर घर के अंदर दाखिल हुए घर के पांच कमरों के ताले तोड़े गए केवल पिता के कमरे का ताला नहीं तोड़ा गया पुलिस ने घर में काम करने वाली नौकरानी को हिरासत में लिया और श्रवण कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया और जांच में जुट गई
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home