Shikshamitra dies due to snake bite: सांप काटने से शिक्षामित्र की मौत

Shikshamitra dies due to snake bite: सांप काटने से शिक्षामित्र की मौत सांप काटने से शिक्षामित्र की मौत,प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने जताया शोक
  • सुल्तानपुर-विकासखण्ड कादीपुर के प्राथमिक विद्यालय गौरा बीबीपुर में कार्यरत शिक्षामित्र नीलिमा दुबे को दिनांक 06/08/2024 की सुबह घरेलू कार्य करते समय एक जहरीले सांप ने काट लिया | जिस पर आनन फानन में परिवार वाले उपचार हेतु जिला अस्पताल सुल्तानपुर लेकर पहुंचे,तब-तक जहर पूरे शरीर में फैल चुका था | उपचार के दौरान ही शिक्षामित्र की मृत्यु हो गई जिसकी दुखद सूचना प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ कादीपुर के ब्लॉक अध्यक्ष करुणा शंकर पाण्डेय द्वारा उपलब्ध कराई गई | इस दुखद घटना की जानकारी मिलते ही जिले के तमाम शिक्षामित्र व पदाधिकारी जिले पर एकत्र हो गए | मृत शिक्षामित्र अपने पीछे दो पुत्री व एक पुत्र छोड़ गई है | इस दुखद घटना की जानकारी होते ही शिक्षक,शिक्षामित्र अनुदेशक व विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी ने दुख व्यक्त किया है | ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे तथा परिवार को दुख सहने की शक्ति दे |

Shikshamitra dies due to snake bite: सांप काटने से शिक्षामित्र की मौत

  • इस मौके पर वृजेश पाण्डेय जिला अध्यक्ष, पवन कुमार जिला महामंत्री,संपूर्णानंद पाण्डेय,जिला संरक्षक विजयधर मिश्र मंडल अध्यक्ष अयोध्या, रामप्रसाद मिश्र जिला कोषाध्यक्ष,प्रमोद कुमार दुबे जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष,संत रामपाल, प्रेमनाथ,राजेंद्र मिश्रा, रामावतार वर्मा,धनंजय यादव,उदय प्रताप पांडेय, धर्मेंद्र शुक्ला,रीता दुबे, राजदेव यादव,प्रांजलि श्रीवास्तव सहित कादीपुर के दर्जनों शिक्षामित्र उपस्थित रहे | इस दुखद घटना की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी अवधेश कुमार तिवारी द्वारा दिया गया |

  • शाहपुर उपमंडल के तहत मनेई के एक व्यक्ति की सर्पदंश से दुखद मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम संजय कुमार (42) पुत्र कर्मचंद निवासी रजियाल घर जा रहा था कि रास्ते में एक विषैले सांप ने व्यक्ति को काट लिया। व्यक्ति घर पहुंचा व परिजनों ने हालत को नाजुक देख व्यक्ति को टांडा अस्पताल ले गए। जहां हालत गंभीर होने की वजह से रविवार को सुबह की अस्पताल में दुःखद मौत हो गई।मृतक संजय कुमार अपने बुजुर्ग माता पिता का इकलौता सहारा था। मृतके अपने पीछे दो बेटों व पत्नी को छोड़ गया। मृतक संजय कुमार जेबीटी शिक्षक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहा था। वहीं रविवार सुबह ही संजय कुमार की मृत्यु से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। व्यक्ति की मौत से हर कोई हैरान है। शव के घर पहुंचते ही हर तरफ चीखोपुकार मच गया। वहीं इस दुःखद घटना पर विधानसभा उपमुख्य सचेतक एवं विधायक केवल पठानिया ने गहरा शोक प्रकट किया है।

गोवंश पर हो रहा है इतना बड़ा अत्याचार और कोई सुनवाई नहीं

Check Also

Organizing a peace committee : शांति समिति की बैठक का हुआ आयोजन ?

Organizing a peace committee : शांति समिति की बैठक का हुआ आयोजन ?

Organizing a peace committee : शांति समिति की बैठक का हुआ आयोजन ? शांति समिति …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *