Shrimad Bhagwat kantha : विश्वविख्यात भागवत भूषण आचार्य रामविलास चतुर्वेदी महाराज 07 मार्च से कहेंगे श्रीमद्भागवत की कथा ?

विश्वविख्यात भागवत भूषण आचार्य रामविलास चतुर्वेदी महाराज 07 मार्च से कहेंगे श्रीमद्भागवत की कथा
(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)
- वृन्दावन :- छटीकरा रोड स्थित चिंतामणि कुंज में सनातन संस्कार सेवा संस्थान ट्रस्ट (पंजी.) के द्वारा विश्वप्रसिद्ध होली महामहोत्सव के उपलक्ष्य में महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. आदित्यानन्द महाराज के पावन सानिध्य में सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ महोत्सव का आयोजन दिनांक 07 से 13 मार्च 2025 पर्यंत अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया जा रहा है।
जानकारी देते हुए डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि महोत्सव के अन्तर्गत विश्वविख्यात भागवत भूषण आचार्य रामविलास चतुर्वेदी महाराज अपनी सुमधुर वाणी में अपराह्न 02 से सायं 05 बजे तक देश-विदेश से आए असंख्य भक्तों-श्रृद्धालुओं को श्रीमद्भागवत की अमृतमयी कथा श्रवण कराएंगे। - उन्होंने बताया कि इस सप्तदिवसीय महोत्सव में प्रतिदिन कथा उपरात ब्रज की होली का कार्यकम आयोजित होगा।जिसमें मुख्यत: 10 मार्च को फूल होली, 11 मार्च को लड्डू होली व 12 मार्च को जलेबी होली आदि कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।चिंतामणि कुंज के अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. आदित्यानन्द महाराज ने सभी भक्तों-श्रद्धालुओं से महोत्सव में शामिल होने का आग्रह किया है
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home