It is a great deed to give new life to someone else with your blood अपने खून से किसी दुसरे को नया जीवन देना एक महान कार्य
यही कारण है कि रक्तदान को महादान कहा जाता है | आपात स्थितियों, बीमारियों, दुर्घटनाओं एवं प्रसव आदि मामलो में जीवन रक्षा हेतु रक्त की आवश्यकता होती है, जो कई बार सरलता से उपलब्ध नहीं हो पाता है | भारतीय स्वंत्रता आन्दोलन के प्रसिद्ध काकोरी कांड, जिसमे स्वंत्रता सेनानी पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, चन्द्र शेखर आज़ाद, अशफाक उल्ला खां, राजेन्द्र लाहिड़ी और रोशन सिंह ने सरकारी खजाने को लूट कर अंग्रेजी हकूमत पर बड़ी चोट की थी, की याद में देव नन्दिनी हॉस्पिटल ब्लड बैंक, हापुड़ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया| देव नन्दिनी ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का उदघाटन हापुड़ जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी – डा० सुनील त्यागी – के कर-कमलो द्वारा किया गया |
It is a great deed to give new life to someone else with your blood अपने खून से किसी दुसरे को नया जीवन देना एक महान कार्य
इसी कड़ी में डा० विनीत यादव के जन्मदिन के उपलक्ष्य में देव नन्दिनी हॉस्पिटल, ब्लड बैंक द्वारा भारतीय जनता पार्टी कार्यालय, गढ़मुक्तेश्वर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसका उदघाटन माननीय विधायक श्री हरेन्द्र तेवतिया के कर-कमलो द्वारा किया गया | शिविर में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में किसान यूनियन, गढ़मुक्तेश्वर के अध्यक्ष श्री परमेन्द्र जी, श्री एम० पी० यादव, श्री रजत चौहान एवं डा० धीरज आदि उपस्थित रहे | समाज में कई प्रकार की भ्रांतियां फैली है जिसके कारण कई बार व्यक्ति रक्तदान से घबराता है लेकिन समय के साथ समाज में जागरूकता बढ़ रही है और अधिक से अधिक व्यक्ति रक्तदान में बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे हैं |
It is a great deed to give new life to someone else with your blood अपने खून से किसी दुसरे को नया जीवन देना एक महान कार्य
रक्तदान से रक्तदाता को भी कई फायदे प्राप्त होते हैं | सर्वप्रथम, रक्तदाता के रक्त में कई गंभीर रोगों के लिए रक्त परिक्षण किये जाते हैं | कई बार गंभीर रोग की जानकारी समय रहते प्राप्त हो जाती है | रक्तदान नए ब्लड सेल्स को बढ़ावा देता है, ह्रदय को स्वस्थ रखता है, कैंसर का खतरा कर करता है तथा वजन घटाने में मदद करता है | रक्तदान शिविर में देव नन्दिनी हॉस्पिटल की और से डा० सरिस चौधरी, सर्वश्री दुष्यंत त्यागी, माम चन्द, श्रीमती कुसुम सिरोही एवं कु० बाला का विशेष सहयोग रहा