रिपोर्टर विवेक गुप्ता मछलीसहर
patrakaar Raghvendra:बाजपेई के हत्या के विरोध में जौनपुर पत्रकार संघ द्वारा मछलीशहर उपजिलाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन

- जौनपुर पत्रकार संघ मछली शहर के अध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय के नेतृत्व में तहसील परिसर में हुआ प्रदर्शन
- मछलीशहर जौनपुर। मछली शहर के तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी को जौनपुर पत्रकार संघ द्वारा उत्तर प्रदेश के सीतापुर में पत्रकार वाजपेई के हत्या के विरोध में उपजिलाधिकारी महोदय को सौंपा गया ज्ञापन। जैसा कि ज्ञात हो कि सीता पुर जिला में पत्रकार वाजपेई की अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मार कर हत्या कर दिया गया। जौनपुर पत्रकार संघ द्वारा उपजिलाधिकारी महोदय के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से राघवेन्द्र बाजपेई के परिवार को एक करोड़ की मदद, एक व्यक्ति को नौकरी एवं आरोपियों को फांसी देने की मांग किया गया। पत्रकार बन्धुओं की मांग है कि पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कठोर कानून बनाया जाय और उनकी सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा शस्त्र लाइसेंस निर्गत किया जाय।
patrakaar Raghvendra:बाजपेई के हत्या के विरोध में जौनपुर पत्रकार संघ द्वारा मछलीशहर उपजिलाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन

- ज्ञापन देने के कार्यक्रम में जौनपुर पत्रकार संघ मछलीशहर के अध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय, मनोज तिवारी, आनन्द सिंह, संजय कुमार सिंह, इन्द्रेश तिवारी, करुणाकर द्विवेदी, रमन यादव, दिवाकर तिवारी, सतीश चन्द्र द्विवेदी, हाफ़िज़ नियामत,कमलेश मिश्रा, शोहरत अली, सुनील पटेल, अब्दुल हई, राधा रमण अग्रहरि, विवेक कुमार गुप्ता, नेहा पटेल, विवेक चौरसिया, रवि कुमार मिश्र, रंजीत राय बलवानी, मिथुन, गोली दूबे एवं दिनेश चौरसिया उपस्थित थे।
- हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
andekhikhabar57@gmail.com
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home