Formal inauguration : एसएसपी हरिद्वार ने किया अमानतगढ़ पुलिस चौकी के नए भवन का विधिवत उद्घाटन ?

सहारनपुर हाइवे पर हरिद्वार एरिया में इस पुलिस चौकी का खास महत्व रहेगा: एसएसपी..
- बिहारीगढ़:- कस्बे के समीप सहारनपुर हाइवे पर गांव अमानतगढ़ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेन्द्र डोभाल ने मंगलवार को बुग्गावाला थाना क्षेत्र की अमानतगढ़ पुलिस चौकी के नए भवन का यज्ञ हवन के पश्चात रिबन काटकर विधिवत उद्घाटन करते हुए कहा कि बार्डर एरिया में इस पुलिस चौकी का खास महत्व है। पुलिस चौकी के नये भवन का बुधवार को सुबह से यज्ञ हवन की धार्मिक मान्यताओं के साथ रिबन काटकर विधिवत उद्घाटन करते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोभाल ने कहा कि सहारनपुर देहरादून हाईवे स्थित अमानतगढ़ (बुग्गावाला) में पुलिस चौकी का नया भवन पुलिस कर्मियों के लिए सुविधाजनक होगा और इससे कानून-व्यवस्था बेहतर बनाए रखने में मदद मिलेगी।
- उन्होंने कहा कि पुलिस चौकी को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है, जिससे क्षेत्र के लोगों को बेहतर पुलिस सेवाएं मिलेंगी। उन्होंने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों से जनता के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार बनाए रखने और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने की अपील की। तथा अधीनस्थ पुलिस स्टाफ को आम जनता के साथ मैत्रीपूर्ण सम्बन्ध बनाने तथा पीड़ित फरियादी को त्वरित न्याय दिलाने के निर्देश दिए। इस मौके पर क्षेत्र के अनेक ग्राम प्रधान, समाजसेवी और अन्य जनप्रतिनिधियों ने पुलिस प्रशासन को इस पहल के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर एसपी देहात शेखर सुयाल, सीओ बुग्गावाला संजय चौहान, थाना प्रभारी निरीक्षक बुग्गावाला भगवान महर व अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी, स्थानीय पत्रकारगण और बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home