Murder of the whole family : उत्तराखंड मूल के कारोबारी ने किया पूरे परिवार का कत्ल ?

उत्तराखंड मूल के कारोबारी ने किया पूरे परिवार का कत्ल, खुद भी उठाया आत्मघाती कदम
- झज्जर: उत्तराखंड मूल के कारोबारी ने अपने पूरे परिवार को खत्म कर घर में आग लगाकर खुद भी जान देने का प्रयास किया। मामला हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ इलाके का है. आरोपी ने इस वारदात को बीती 22 मार्च को अंजाम दिया था। जिसका खुलासा हरियाणा पुलिस ने आज 23 मार्च को किया।
जानिए पूरा मामला क्या है??
- दरअसल, उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर का रहना वाला हरपाल हरियाणा के बहादुरगढ़ में अपने परिवार के साथ रहता है. हरपाल का बहादुरगढ़ में ही ट्रांसपोर्ट का काम है। शनिवार 22 मार्च को हरपाल के घर में अचानक से एक के बाद एक दो ब्लास्ट हुए. इसके बाद घर में आग भी लग गई। आसपास पड़ोस के लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को मामले की सूचना दी। हालांकि उससे पहले पड़ोसियों ने घर का दरवाजा तोड़कर किसी तरह हरपाल को बाहर निकाल लिया था। इसी बीच पुलिस और फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई थी।
- डीसीपी मयंक मिश्रा के अनुसार हरपाल ने पहले अपने परिवार के सभी सदस्यों को नींद की गोली देकर सुलाया और फिर उन पर तेज धारदार हथियार से हमला किया। पूरे परिवार को मारने के बाद हरपाल ने पेट्रोल छिड़कर घर में आग लगा दी। आग की लपटों में हरपाल भी झुलस गया था।
- पुलिस ने बताया कि हरपाल का उपचार पीजीआई चंडीगढ़ में चल रहा था। जहां से डिस्चार्ज होने के बाद वो भाग गया था। हालांकि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. मरने वालों में हरपाल की दो बेटे जसकीरत और सुखविंदर सिंह, बेटी चहर और पत्नी संदीप कौर है। पुलिस का कहना है कि हरपाल का कई और लोगों से भी पैसों को लेकर विवाद चल रहा था। अगर इस घटना के पीछे किसी और का भी हाथ सामने आया था, तो पुलिस उससे भी पूछताछ करेगी।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home