रिपोर्ट :- गणेशी पंवार हापुड़, धौलाना, गढ़ ।।
Organizing the event: कार्यक्रम के आयोजन को मुख्य उद्देश्य बताया
- आज दिनांक 14 अगस्त 2024 को एस०एस०वी० इ०का०, हापुड़ के हाल में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मंत्री श्री नरेन्द्र कश्यप् जी द्वारा विभाजन की विभीषिका से विस्थापित परिवारों के नाम एक दीप जलाकर दीप वन्दना के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। स्मृति दिवस याद करने के लिए माननीय मंत्री पिछडा वर्ग कल्याण जी. द्वारा तत्समय कराये गयें। वीभत्स नरसंहार की याद में कार्यक्रम के आयोजन को मुख्य उद्देश्य बताया। कार्यक्रम में माननीय विधायक हापुड श्री विजयपाल आढ़ती, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा नागर, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री नरेश तोमर जी भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री शिवओम तोमर जी उपस्थित रहें।
Organizing the event: कार्यक्रम के आयोजन को मुख्य उद्देश्य बताया
- जिलाधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा जी, पुलिस अधीक्षक श्री कुंवर ज्ञानेजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री हिमांशु गौतम अपर जिलाधिकारी श्री संदीप कुमार जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ० नीलम सिंह एवं बेसिक शिक्षा से श्री संजय शर्मा का सहयोग रहा। कार्यक्रम में श्री जैन कन्या पाठशाला इ०का० की छात्राओं ने विभाजन विभीषिका पर आधृत रंगोली बनाया। एस०एस०वी० इ०का० की छात्राओं द्वारा स्वागत रंगोली बनाई गई। श्री जैन कन्या पाठशाला की छात्राओं द्वारा योद्धा बन गई गीत पर प्रदर्शन किया । आर्य कन्या पाठशाला इ०का० की छात्राओं द्वारा विभाजन विभीषिका पर आधारित नाट्य मंचन किया गया। कार्यक्रम में माननीय मंत्री पिछड़ा वर्ग कल्याण, श्री नरेन्द्र कश्यप, विधायक जी एवं भाषण जिलाध्यक्ष जी का उद्बोधन किया गया। प्रधानाचार्य दीवान इ०का० डॉ० मनोज जी द्वारा ‘दीप’ विस्थापितों के नाम का संयोजन, विभाजन विभीषिका दिवस आधारित प्रदर्शनी का संयोजन डॉ० राजीव गोहित प्रधानाचार्य आर०एस०के० इ० का० सिम्भावली ने किया। कार्यक्रम में प्रबन्धक एस०एस०वी इ०का० श्री सुधीर अग्रवाल (चोटी वाले) जी एवं प्रधानाचार्य एस०एस०वी० संयोजक रहे।
Organizing the event: कार्यक्रम के आयोजन को मुख्य उद्देश्य बताया
- विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के जनपद स्तरीय नामित नोडल डॉ० विनीता जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा आगन्तुक अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया गया। डॉ० शैलेन्द्र कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती रीतू तोमर जी, द्वारा नोडल अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ० विनीता जी द्वारा पौधों को स्मृति स्वरूप भेट किया गया। माननीय मंत्री जी द्वारा विभाजन पीडितयों द्वारा वर्तमान में उनके परिवारी जनों को पौधे दिये गये। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।