Scooty Thief Arrested: प्रभारी सुबे सिंह के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीमो की दो बड़ी कार्रवाई
➡थाना तीतरों,थाना सदर बाजार,थाना फतेहपुर,थाना कुतुबशेर एवम थाना देवबंद से बड़ी खबर ➡थाना तीतरों प्रभारी संजीव शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीमो की दो बड़ी कार्रवाई,शराब माफिया के साथ साथ चाकू धारी बदमाश भी हुआ गिरफ्तार,अवैध शराब व नाजायज चाकू बरामद ➡थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंह के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीमो की दो बड़ी कार्रवाई,एक गैंगस्टर एक्ट वांछित बदमाश के साथ साथ स्कूटी चोर गिरफ्तार,चोरी की स्कूटी बरामद ➡इंस्पेक्टर सदर सुबे सिंह ने अपनी पुलिस टीम के साथ 50 हजारी ईनामी पर सीआरपीसी की धारा 82 कुर्की की कार्रवाई करते हुए पहले तो उसके घर नोटिस चस्पा किया,उसके बाद ढोल नगाड़े बजाकर कराई मुनादी ➡थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने पकड़ा शराब माफिया,23 पव्वै अवैध देशी शराब बरामद ➡थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर की पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम लेबर कालोनी चौकी प्रभारी अवशेष भाटी ने दो का किया शांतिभंग में चालान ➡थाना देवबंद के उपनिरीक्षक रविन्द्र कसाना ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से पकड़ा नाबालिग लड़की के साथ रेप करने वाला ➡एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के कड़े निर्देशो के चलते अपराधियों पर धड़ाधड़ कार्रवाई
Scooty Thief Arrested: प्रभारी सुबे सिंह के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीमो की दो बड़ी कार्रवाई
अपनी तेज तर्रार कार्रवाई से बड़े से बड़े अपराधियों को लोहे के चने चबाने वाले एवम वांछित/वारंटियों गिरफ्तारिया कर उन्हें जेल की सलाखें दिखाने वाले थाना तीतरों प्रभारी संजीव शर्मा की कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीमो ने आज दो बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शराब माफिया के साथ साथ एक चाकू धारी बदमाश को भी किया गिरफतार।आपको बता दें,कि इंस्पेक्टर संजीव शर्मा के दिशा निर्देशों के चलते उनकी पुलिस टीम उपनिरीक्षक विकास तोमर ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से कल रात चेकिंग के दौरान बहलोलपुर चौराहे के पास गांव हैदरपुर से एक शराब माफिया अंकुर पुत्र जीतेन्द्र निवासी ग्राम लंढौरा थाना नानोता को 30 पव्वै अवैध शराब के साथ उस समय पकड़ा,जब यह शराब तस्कर चेकिंग कर रही पुलिस टीम को देखते ही जंगलों की और दौड पड़ा,जिसका साहसिक पुलिस टीम ने भी पीछा करते हुए इसे शराब के साथ पकड़ लिया।इसके अलावा इंस्पेक्टर संजीव शर्मा की ही पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर चन्द्रपाल सिंह ने दूसरी कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान गांव फुसगढ की पुलिया से रजवाहा पटरी की और जाने वाले रास्ते पर एक चाकू धारी बदमाश तरूण उर्फ टिंकू पुत्र चतर सिंह उर्फ छत्र सिंह निवासी मौहल्ला महाजन कस्बा तीतरों को उस समय पकड़ा जब यह बदमाश चेकिंग करती पुलिस टीम को देखते ही उल्टे पांव दौड़ पड़ा,सक्रिय जांबाज पुलिस टीम ने भी इसका काफी दूर तक पीछा करते हुए इसे पकड़ लिया,
Scooty Thief Arrested: प्रभारी सुबे सिंह के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीमो की दो बड़ी कार्रवाई
जिसकी जमा तलाशी लेने पर अभियुक्त के कब्जे मोके से एक नाजायज चाकू बरामद हुआ।दोनों अभियुक्तो को जेल भेज दिया गया है।जबकि थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंह के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक सुशील कुमार ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए गैंगेस्टर एक्ट में फरार चल रहे एक बदमाश सचिन उर्फ सोनू पुत्र ज्ञान सिंह निवासी हसनपुर ग्राम हसनपुर से गिरफ्तार किया।आपको बता दें,कि यदी आप इसके द्वारा किए गए अपराधो के बारे में सुनेंगे तो दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे।इसके अलावा इंस्पेक्टर सुबे सिंह की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक रामकुमार गौतम ने मय हमराही फोर्स के साथ चेकिंग के दौरान एक स्कूटी चोर राजेश पुत्र मामचंद निवासी आफिसर्स कालोनी को उस समय पकड़ा,जब यह स्कूटी चोर चोरी की स्कूटी को बेचने जा रहा था,जब पुलिस टीम ने इसे रूकने का इशारा किया और यह नहीं रूका,तो जांबाज पुलिस टीम ने इसका पीछा करते हुए इसकी घेराबंदी कर रामपुर चुन्हैटी हसनपुर पर पकड़ लिया।आपको बता दें,कि इस स्कूटी के चोरी होने की रिपोर्ट पहले से ही थाना सदर बाजार में दर्ज है,उसी के बाद से ही पुलिस टीम इस स्कूटी चोर की तलाश में थी,जिसे पुलिस टीम ने पकड लिया।जबकि इंस्पेक्टर सुबे सिंह ने स्वम अपनी पुलिस टीम उपनिरीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह,
Scooty Thief Arrested: प्रभारी सुबे सिंह के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीमो की दो बड़ी कार्रवाई
हेड कांस्टेबल नरेश व कांस्टेबल/चालक दीपक के सहयोग से एक 50 हजारी ईनामी वसीम उर्फ माडल उर्फ जोन पुत्र मोबीन निवासी खानआलमपुरा पर सीआरपीसी की धारा 82 के तहत कुर्की की कार्रवाई करते हुए अभियुक्त के घर पर पहले तो ढोल नगाड़ों से मुनादी कराई,उसके बाद उसके घर पर धारा 82 का नोटिस चस्पा किया और यही नहीं इंस्पेक्टर सुबे सिंह द्वारा अन्य स्थानों पर भी नोटिस चस्पा करते हुए मुनादी कराई।आपको बता दें,कि इंस्पेक्टर सुबे सिंह ने माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन किया।और यही नहीं थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार की पुलिस टीम उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार सांगवान,सोनू राणा एवम आकाश कुमार ने आज चेकिंग के दौरान एचडीएफसी बैंक कस्बा छुटमलपुर से एक शराब माफिया तरुण पुत्र श्रीप्रकाश निवासी गोपाल नगर नुमाइश केम्प कोतवाली नगर को 23 पव्वै अवैध देशी शराब के साथ किया गिरफतार।जबकि थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर की पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम लेबर कालोनी चौकी प्रभारी अवशेष भाटी ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखते हुए दो लोगों संदीप पुत्र रामकिशन निवासी नन्दपुरी कालोनी एवम सौरभ पुत्र लक्ष्मीचंद निवासी नन्दवाटिका का शांतिभंग में किया चालान।और यही नहीं थाना देवबंद के उपनिरीक्षक रविन्द्र कसाना ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से एक नाबालिग लड़की के साथ रेप की घटना को अंजाम देने वाले सिद्धार्थ पुत्र महा सिंह निवासी गांव ढाका देवी थाना रामपुर मनिहारान को गिरफतार करने में एक बड़ी कामयाबी हासिल की है।