Blood Donation Camp : मानव एकता दिवस पर संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा लगे रक्तदान शिविर ?

मानव एकता दिवस पर संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा लगे रक्तदान शिविर में 45 संतों ने रक्तदान किया ।
- फतेहपुर आज संत निरंकारी मिशन के युग दृष्टा बाबा गुरवचन सिंह की स्मृति में मानव एकता दिवस मनाया गया । रक्तदान शिविर का आयोजन सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की असीम कृपा से विगत वर्षों की भांति संत निरंकारी आध्यात्मिक सत्संग स्थल सुंदर नगर कॉलोनी , वर्मा चौराहा फतेहपुर में लगाया गया , इस रक्तदान शिविर में मिशन के श्रद्धालुओं द्वारा रक्तदान किया गया, रक्त एकत्रित करने के लिये जिला अस्पताल रक्तकेन्द्र की टीम को डॉक्टर सहित बुलवाया गया , रक्तदान शिविर में कुल 45 रक्तदाताओ ने रक्तदान किया ,जिससे कैंसर मरीज , थैलीसीमिया व एनिमिक मरीजो की मदद की जा सके, रक्तदान शिविरो का आयोजन संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वधान में किया गया, रक्तदान शिविर का उदघाटन सेवा दल संचालक श्री रामभरोसे जी, शिक्षक श्री सुरेश जी, श्री रामभवन जी , एकाउंटेंट श्री अशोक शुक्ला जी , श्री यशपाल जी ,श्री नीरज श्रीवास्तव जी ,श्री रवि कश्यप जी ने फीता काटकर शुभ आरम्भ किया, खागा के मुखी श्री रमेश चंद्र जौहरी जी एवं कनपुरवा के मुखी श्री राजा राम जी ने आशीर्वाद प्रदान किया।
Blood Donation Camp : मानव एकता दिवस पर संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा लगे रक्तदान शिविर ? - जिसमें फतेहपुर की चारों ब्रांच खागा फतेहपुर कनपुरवा तथा चौडगरा के लोगों ने रक्तदान किया शिविर में कुल 45 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया , रक्तकेंद्रो में अशोक कुमार, बृज किशोर, श्याम सिंह, रामप्रकाश , अनामिका गुप्ता, पूजा, इशिका आनंद, गीता देवी, आशीष, अभिषेक कश्यप, नीरज कुमार, महेंद्र कुमार, मनोज कुमार पाल, जय करन,जितेंद्र कुमार, विवेक तिवारी, कमलेश,विनोद, कमलेश, छोटे लाल, अक्षय, अरविंद, योगेश, मानवेंद्र, अरुण, रामदेव गुप्ता, श्रीलाल गोस्वामी,कैलाश सोनी, रिशु कुमार, शशांक, उर्मिला, आस्था देवी, सुष्मिता, विमलेश,रवि कश्यप, रिनी सिंह, ज्ञान सिंह, रामचंद्र सैनी, कमल सिंघाड़ा बाबू, लक्ष्मी साहू, राधे किशन, सुभान, योगेंद्र, आरती ने रक्तदान किया, इस मौके पर सर्व फॉर ह्यूमैनिटी से गुरमीत सिंह जिला अस्पताल रक्तकेंद्र से मेडिकल इंचार्ज अभिषेक सिंह, परामर्श दाता दीपाली वर्मा, लैब टेक्नीशियन संतोष राजपूत, लैब सहायक राजू कैथवास, सुभाष मौर्य, हेल्पर सुलभ व मानस रक्तकेंद्र से कैलाश पटेल, डॉक्टर दिनेश सचान, अमन यादव अर्पित पटेल , अर्पित उत्तम, अनुस पटेल उपस्थित रहे ।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home