Cow smuggler arrested : थाना शाहगंज पुलिस टीम के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में गो-तस्कर के पैर में लगी गोली, घायल गिरफ्तार ?

थाना शाहगंज पुलिस टीम के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में गो-तस्कर के पैर में लगी गोली, घायल/गिरफ्तार, अभियुक्त से पूछताछ पर एक अन्य अभियुक्ता को भी किया गया गिरफ्तार, अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा, 02 खोखा कारतूस, गोवंशीय मांस लगभग 70 किलो, 01 मोटरसाइकिल व मोबाइल तथा अभियुक्ता के कब्जे से ठीहा, चाकू, गड़ासा, तराजु-बाट व करीब 50 किलो गोवंशीय मांस बरामद-
- श्रीमान पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के दिशा-निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी शाहगंज के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक शाहगंज व उनकी पुलिस टीम द्वारा दिनांक 14.05.2025 की रात्रि लगभग 21:55 बजे थाना क्षेत्र अंतर्गत जमदानीपुर-दीदारगंज बार्डर पर मौजूद होकर संदिग्ध वाहन व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी कि दौरान चेकिंग सबरहद की तरफ से एक मोटरसाइकिल आती दिखाई दी, जिसे पास आने पर टार्च की रोशनी डालकर हमराहियान पुलिस बल के मदद से रोकने का इशारा किया गया कि अचानक पुलिस बल को देखकर मोटरसाइकिल तेजी से रोक कर पीछे मुड़कर भागने लगा, बदमाश होने का शक होने पर पुलिस बल द्वारा पीछा किया कि पुलिस बल को पास आता देख मोटरसाइकिल दाहिने की तरफ तेजी से लहराकर भागना चाहा कि मोटरसाइकिल पर पीछे रखी बोरी के खिसकने से गाड़ी अनियंत्रित होकर गिर गयी, मोटरसाइकिल चला रहा व्यक्ति मोटरसाइकिल छोड़कर भागने का प्रयास किया, उसे पुलिस बल की मदद से आवश्यक पुलिस बल का प्रयोग कर पकड़ने का प्रयास किया गया, पुलिस बल को धक्का देकर दाहिनी तरफ खेतों की तरफ भागा, पुलिस बल द्वारा पीछा किया गया कि भाग रहा व्यक्ति अचानक पीछे मुड़कर पुलिस बल को मां बहन की गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए सीधे पुलिस बल पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया, समस्त पुलिस बल के आत्मरक्षार्थ हेतु कमर के निचले हिस्से को लक्ष्य कर उ0नि0 सैय्यद हसन जाफर रिजवी द्वारा व उ0नि0 चन्द्रभान यादव द्वारा अपने-अपने सरकारी पिस्टल से जबावी फायर किया गया, बदमाश घायल होकर गिर पड़ा जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि हम लोग मिलकर आवारा घूम रहे गाय बछड़ो को पकड़कर लाते है और घर के अन्दर काटकर ले जाकर आस पास के क्षेत्र में बेच देते है, आज हम सभी लोगो ने मिलकर जानवर काटा था, उसी का मांस लेकर आजमगढ़ में बेचने के लिये जा रहा था, इस समय नौशाद, पप्पू, दिलशाद, इरशाद व नौशाद की पत्नी रूबाना ग्राम जमदानीपुर में अपने घर में बछड़े को काटकर उसका पैकेट बेचने के लिये बना रहे है, पकड़े गये व्यक्ति सादाब द्वारा ये बताये जाने पर कि वह गोवंशीय पशु का मांस बेचने के लिये ले जा रहा था UP 62 BV 5448 फ्रेजर के पास आकर देखा तो मोटरसाइकिल में पीछे एक बड़े बोरा रबड़ से बंधा हुआ था जिसे खोलकर देखा गया तो उसमें मांस भरा हुआ था जिसके बावत पूछा गया तो सादाब ने बताया कि साहब ये बछड़े का मांस है जिसे मै बेचने के लिये ले जा रहा था। घायल सादाब उपरोक्त को प्राथमिक उपचार हेतु तत्काल पी0एच0सी0 खेतासराय भेजा गया, जहाँ से रेफर करने के उपरान्त जिला चिकित्सालय जौनपुर भेजा गया। अभियुक्तगणो के विरूद्ध नियमानुसार अभियोग पंजीकृत करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त की गिरफ्तारी से इस प्रकार के अपराधों पर अंकुश लगेगा ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता-
1. शादाब पुत्र फरहद निवासी ग्राम भरौली थाना शाहगंज जनपद जौनपुर (घायल)।
2. रूबाना पत्नी नौशाद निवासी जमदानीपुर थाना शाहगंज जौनपुर।
अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 160/2025 धारा 109(1),352,351(3) भारतीय न्याय संहिता 2023 व 3/25 आर्म्स एक्ट एवं 3/5/8 गो0नि0अधि0 थाना शाहगंज जनपद जौनपुर।
बरामदगी का विवरण-
1. एक तमंचा .315 बोर, 02 खोखा कारतूस .315 बोर।
2. गोवंशीय मांस लगभग 120 किलो।
3. ठीहा, चाकू, गड़ासा, तराजू-बाट, 01 मोटरसाइकिल, मोबाइल।
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1. प्र0नि0 श्री दीपेंद्र सिंह थाना शाहगंज जनपद जौनपुर।
2. उ0नि0 सैयद हसन जाफर रिजवी थाना शाहगंज जनपद जौनपुर।
3. उ0नि0 चन्द्रभान यादव थाना शाहगंज जनपद जौनपुर।
4. हे0का0 सलीम खां, हे0का0 तेजबहादुर यादव, हे0का0 प्रमोद कुमार यादव, हे0का0 बृजभान सरोज,का0 अनिल कुमार, का0 अभिराम खरवार, का0 रवि प्रताप सिंह, का0 पवन प्रकाश, म0का0 रीता वर्मा,संगम शर्मा, पुष्पा शुक्ला थाना शाहगंज जनपद जौनपुर।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home