Demonstration : नौकरी से निकाले जाने के खिलाफ श्रमिकों का धरना प्रदर्शन ?

नौकरी से निकाले जाने के खिलाफ मैसर्स- बीएचईएल कम्पनी के समक्ष 27 वे दिन भी जारी रहा श्रमिकों का धरना प्रदर्शन- सीटू
- नोएडा:- श्रम कानूनों के तहत मिलने वाली विधिक सुविधाओं की मांग करने पर गैर कानूनी तरीके से नौकरी से निकाले जाने के खिलाफ मैसर्स- भारत हैवी इलेक्ट्रीकल्स लिमिटेड प्लॉट नंबर- 25, सेक्टर 16 ए फिल्म सिटी नोएडा के मुख्य गेट के समक्ष सीटू के बैनर तले श्रमिकों का धरना आज 19 मई 2025 को 27 वें दिन भी जोर-शोर से जारी रहा।धरना प्रदर्शन को सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, महासचिव रामसागर ने संबोधित किया और कहा की समस्याओं के समाधान होने तक आंदोलन जारी रहेगा। साथ उन्होंने सीटू की ओर से कल 20 मई 2025 को प्रातः 11:00 बजे ट्रेड यूनियनों के संयुक्त आह्वान पर जिलाधिकारी कार्यालय सूरजपुर ग्रेटर नोएडा पर होने वाले प्रदर्शन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील जनपद के मजदूरों से की।हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home