
थाना कुतुबशेर,थाना गंगौह,थाना फतेहपुर,थाना मण्डी,थाना रामपुर मनिहारान,थाना नकुड एवम थाना नागल प्रभारियों की बडी कार्रवाई
पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र-DIG अभिषेक सिंह के सख्त निर्देशों के चलते
एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी व्योम बिंदल एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर
थाना कुतुबशेर प्रभारी हदय नारायण सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीमो ने चोरी की दो घटनाओं का किया सफल अनावरण,चोरी के मोबाइल,नकदी एवम अन्य सामग्री के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार
थाना गंगौह प्रभारी पीयूष दीक्षित की पुलिस टीम की भी जानलेवा हमला करने वालो पर बड़ी कार्रवाई,दो हमलावर गिरफ्तार
थाना फतेहपुर प्रभारी सचिन पूनिया के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन कर,किया एक शातिर वारंटी गिरफ्तार
थानाध्यक्ष सचिन पूनिया की ही पुलिस टीम ने तीन लोगों शिवकुमार, गुलफाम उर्फ पप्पू एवम भानू राणा का किया शांतिभंग में चालान
थाना मण्डी प्रभारी बीनू सिंह की पुलिस टीम ने भी माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए पकड़ा एक शातिर वारंटी
थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी सतेन्द्र नागर के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई, दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे दो वहशी दरिंदे गिरफ्तार
थाना नकुड प्रभारी अविनाश गौतम के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने जानलेवा हमला करने वाले 2 अभियुक्तों को किया गिरफतार,1 शातिर वारंटी भी चढ़ा पुलिस के हत्थे
इंस्पेक्टर अविनाश गौतम की ही पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान पकड़े दो बड़े शराब तस्कर,24 बोतल अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का बरामद,दोनों का अपराधिक इतिहास भी निकला चौंकाने वाला
थाना नागल प्रभारी रमेश चन्द्र सिंह की पुलिस टीम ने पकड़ी स्मेक तस्कर महिला,12 ग्राम अवैध स्मेक एवम नकदी बरामद,,नाबालिग लड़की को भगाने वाला भी चढ़ा पुलिस के हत्थे
- सहारनपुर:-
कानून व्यवस्था एवम सुरक्षा के दृष्टिगत इस समय पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र-DIG अभिषेक सिंह के सख़्त निर्देशो के चलते एवम एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी व्योम बिंदल तथा एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में छोटे/बडे अपराध करने वालों पर पुलिस की धड़ाधड़ कार्रवाई चल रही है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करने वाले थाना कुतुबशेर प्रभारी हदय नारायण सिंह के दिशा निर्देशों के चलते उनकी पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम लेबर कालोनी चौकी प्रभारी अवशेष भाटी ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए शारदा नगर निवासी एक दुकानदार सुशील कुमार की दुकान से 5 हजार रूपए नकद तथा अन्य कागजात चोरी के मामले में फरार एक शातिर चोर अवनीश कुमार पुत्र सतीश कुमार निवासी नाला पटरी शारदा नगर को चोरी के 2390 रूपए नकद, विजिटिंग कार्ड एवम आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ किया गिरफतार।इस शातिर चोर अवनीश को सर्किट हाउस रोड स्थित बंद पड़ी कोठी के पास से बड़ी ही मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर,किया चोरी की घटना का जोरदार खुलासा।इसके अलावा इंस्पेक्टर एचएनसिंह की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक सोमपाल सिंह ने अपनी सहयोगी टीम के सहयोग से दूसरी बड़ी मोबाइल चोरी की घटना का जोरदार खुलासा करते हुए एक शातिर चोर महबूब पुत्र अब्दुल मजीद निवासी ढोलीखाल को चोरी के मोबाइल के साथ नाला पटरी स्थित रैंच के पुल के पास से गिरफ्तार किया।आपको बता दें,कि इस घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीम को अच्छी खासी मशक्कत का सामना करना पड़ा।इस शातिर चोर ने यह मोबाइल एवम 2000 रूपए नकद मंगल बाजार गई एक महिला के पर्स से चुराया था,जिसे पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया।इसके अतिरिक्त थाना गंगौह प्रभारी पीयूष दीक्षित के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक वीरेंद्र कुमार एवम अमित कुमार ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए गांव कल्लरहेडी निवासी अरविंद पर लाठी डंडों से लेंस होकर जानलेवा हमला करने के मामले दो अभियुक्तों मन्नू उर्फ मनोज पुत्र सुरेश निवासी गीड थाना कुंजपुरा हरियाणा एवम बलवान पुत्र धर्मपाल निवासी हलवाना रोडान थाना इन्द्री करनाल हरियाणा को शेरमऊ शुगर के पास से उस समय पकड़ा जब चेकिंग कर रही पुलिस टीम को देखते ही यह दोनो उल्टे पांव भाग खड़े हुए, - लेकिन जांबाज पुलिस टीम ने इन दोनों की घेराबंदी करते हुए इन्हें पकड़ लिया।इसके थाना फतेहपुर प्रभारी सचिन पूनिया के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक सुनील यादव ने मय हमराही फोर्स के साथ माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए एक शातिर वारंटी शमीम पुत्र मंजूर निवासी ग्राम मुजाहिदपुर को बार बार दी गई दबिशो के बाद किया गिरफतार।जबकि थानाध्यक्ष सचिन पूनिया की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक विजय पाल सिंह एवम विधानन्द ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखते हुए आपस लडाई झगड़ा कर क्षेत्र के शांत माहौल को खराब करने के प्रयास में लगे तीन लोगों शिवकुमार पुत्र धन प्रकाश निवासी ग्राम हलवाना, गुलफाम उर्फ पप्पू पुत्र जमील अहमद निवासी ग्राम मुजफ्फराबाद एवम भानू राणा पुत्र मोहन सिंह निवासी गांव नानका का शांतिभंग में किया चालान।इसके अतिरिक्त थाना मण्डी प्रभारी बीनू सिंह की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंह ने अपनी पुलिस टीम के साथ माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए एक शातिर वारंटी अमीर अहमद पुत्र इकराम निवासी हुसैन बस्ती को किया गिरफतार।और यही नहीं थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी सतेन्द्र नागर के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक सुभाष चंद ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए एक युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के मामले में मई माह से फरार चल रहे 2 वहशी दरिंदो शोएब पुत्र गुलसनव्वर एवम दिलशाद पुत्र यूसुफ दोनों ही निवासी मौहल्ला संगमा ग्राम मल्हीपुर को बड़गांव रोड स्थित मल्हीपुर अंडरपास के नीचे से घेराबंदी के दौरान गिरफ्तार किया।
- इसके अलावा थाना नकुड प्रभारी अविनाश गौतम के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक रोबिन राठी ने भी अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए जानलेवा हमले के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त रजत पुत्र धर्मवीर एवम अरूण पुत्र धर्मवीर दोनों ही निवासी ग्राम मोहद्दीपुर को किया गिरफतार।जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे की दरांती भी बरामद कर ली गई है।इसके अलावा इंस्पेक्टर अविनाश गौतम की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक आजाद सिंह ने पुलिस टीम के साथ माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए एक शातिर वारंटी अजय कश्यप पुत्र ओमपाल कश्यप निवासी अम्बेहटापीर को किया गिरफतार,जबकि इंस्पेक्टर अविनाश गौतम के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक ओमेन्द्र सिंह मलिक एवम राहुल कुमार ने तीसरी बडी कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान खोसपुर स्थित आम के बाग के पास दो बड़े अपराधिक इतिहास वाले शराब तस्करो आशीष पुत्र विश्वास एवम रोहित पुत्र सतीश दोनों ही निवासी ग्राम सिरसका को 24 बोतल अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ किया गिरफतार।
- इसके अलावा थाना नागल प्रभारी रमेश चन्द्र सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक महेश चंद ने आज अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान गांव उमाही भट्टे के पास से एक नशा कारोबारी महिला खेरूनिशा पत्नी असगर निवासी ग्राम उमाही को 12 ग्राम अवैध स्मेक एवम 2290 रूपए नकद के साथ किया गिरफतार।जबकि इंस्पेक्टर रमेश चन्द्र सिंह की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक विपिन मलिक ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से माननीय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए एक एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में एक युवक विवेक उर्फ विक्की पुत्र रणजीत निवासी बालाचोर को कोटा से मडकी/बालाचोर की और जाने वाले रास्ते से किया गिरफतार।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home