एक बार इसको जरूर पढ़ें क्या पता इसमें आपको कुछ ऐसा मिल जाए जिसको देखकर आपकी लाइफ बदल जाए. रिपोर्ट :- अभिषेक मौर्य जौनपुर जिला प्रभारी।।
Big Theft Incident: हैरानी की बात है जज, एसडीएम, एपीओ और अन्य अधिकारी रहते हैं
- जौनपुर — जिला सूचना अधिकारी,जौनपुर, मनोकामना राय के सरकारी आवास, जो कि जज कॉलोनी के बगल में स्थित ट्रांज़िट हॉस्टल में है, बीती रात एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई। चोरों ने आलमारी का लॉकर तोड़कर लाखों रुपये की चोरी कर ली। हैरानी की बात यह है कि इस ट्रांजिट हॉस्टल के आस-पास जज, एसडीएम, एपीओ और अन्य अधिकारी रहते हैं, फिर भी इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगा दिए हैं। घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर मियांपुर पुलिस चौकी स्थित है, लेकिन यहां रहने वाले अधिकारियों का आरोप है कि पुलिस की ओर से कभी भी गश्त नहीं की जाती, जिसके चलते यह घटना घटी है। चोरी की इस घटना से पता चलता है कि प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था कैसी है ? https://andekhikhabar.com/new-delhi/
Big Theft Incident: हैरानी की बात है जज, एसडीएम, एपीओ और अन्य अधिकारी रहते हैं
- आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आम आदमी इस माहौल में अपने को कैसे सुरक्षित समझता है। इस घटना ने स्थानीय अधिकारियों में भय और असुरक्षा का माहौल पैदा कर दिया है, जी हाँ वही भय और असुरक्षा जिससे आम जनता का पाला आये दिन पड़ता है,और उसे अपनी किस्मत मान कर आम जनता सब्र कर लेती है,क्योंकि वह जानती है कि होना हवाना कुछ नहीं है।प्रार्थनापत्र लटके रहेंगे और आई जी आर एस पर मामले का निस्तारण दिखा दिया जायेगा। सूचना मिलने पर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।जाहिर है मामला आम आदमी का न होकर सरकारी अधिकारी का है तो जाँच और चोर की धरपकड़ मुस्तैदी से ही होगी।फिलहाल इस चोरी ने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल तो खड़े कर दिए ही हैं। https://youtu.be/8jeel0Qh7Iw