Thana khetasarai police team:के साथ हुई चेकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड़ में 01 अभियुक्त घायलावस्था में गिरफ्तार,

क्राइम रिपोर्टर हस्सान खान मानी कला 

Thana khetasarai police team:के साथ हुई चेकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड़ में 01 अभियुक्त घायलावस्था में गिरफ्तार,

Thana khetasarai police team:के साथ हुई चेकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड़ में 01 अभियुक्त घायलावस्था में गिरफ्तार,
Thana khetasarai police team:के साथ हुई चेकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड़ में 01 अभियुक्त घायलावस्था में गिरफ्तार,
  • डा0 कौस्तुभ, पुलिस अधीक्षक, जौनपुर के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु अभियान के क्रम में दिनांक-02.06.2025 को थाना खेतासराय पुलिस टीम के साथ हुई चेकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड़ में 01 अभियुक्त घायलावस्था में गिरफ्तार, कब्जे से 01 तमन्चा.315 बोर,02 खोखे, 01 मिस कारतूस.315 बोर व 01 मोटरसाईकिल बरामद-*

Thana khetasarai police team:के साथ हुई चेकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड़ में 01 अभियुक्त घायलावस्था में गिरफ्तार,

Thana khetasarai police team:के साथ हुई चेकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड़ में 01 अभियुक्त घायलावस्था में गिरफ्तार,
Thana khetasarai police team:के साथ हुई चेकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड़ में 01 अभियुक्त घायलावस्था में गिरफ्तार,
  • श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के दिशा-निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी शाहगंज के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 02.06.2025 की रात्रि करीब 0.30 बजे चौकी प्रभारी मानीकला उ0नि0 शैलेन्द्र कुमार राय मय हमराह द्वारा सोंगर बॉर्डर पर चेकिंग की जा रही थी, कि तभी 01 संदिग्ध मोटरबाइक सवार आज़मगढ़ की ओर से आता दिखाई दिया जिसे रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल सवार ने चौकी प्रभारी के उपर मोटरसाइकिल चढाने का प्रयास किया और गाली देता हुआ तेज गति से मोटर साइकिल चलाकर मानी कला की तरफ भागने लगा। चौकी प्रभारी मय हमराह द्वारा उसका पीछा करते हुए मुझ थानाध्यक्ष खेतासराय को जरिये दूरभाष अवगत कराया गया मैं थानाध्यक्ष मय हमराह खेतासराय सरायख्वाजा बॉर्डर से भुडकुडहा गाँव होते हुए मानीकला की तरफ बढे की नियाज स्कूल से करीब 200 मीटर पहले संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार ने अपने को दोनों ओर से घिरा देखकर नवीन प्लाट के रास्ते की ओर अपनी मोटरसाइकिल मोड़कर भागा की अनियंत्रित होकर गिर पड़ा। हम पुलिस वालों ने उस व्यक्ति को चेतावनी देते हुए रुकने के लिए कहा गया तो उसने अपने पास लिए हुए तमन्चे से हम पुलिस वालों को जान से मारने की नियत से फायर किया गया जो मुझ थानाध्यक्ष के कान के पास से सनसनाते हुए निकल गई। हम पुलिस वालों द्वारा पुनः चेतावनी दी गई तो उसने फिर फायर किया कि अपने और अपने साथियों के आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी कार्यवाही में संदिग्ध व्यक्ति के पैर में गोली लग गयी जिससे वह घायल हो गया । नाम/पता पूछने पर उक्त बदमाश ने अपना नाम मनीष यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव नि बहरीपुर थाना जलालपुर जौनपुर बताया।अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में लेकर उपचार हेतु पीएचसी सोंधी खेतासराय में भर्ती कराया गया है । अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही जा रही है ।
    *नाम/पता घायल/गिरफ्तार अभियुक्त-*
    1.मनीष यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव नि बहरीपुर थाना जलालपुर जौनपुर।
    *गिरफ्तारी स्थल व समय-*
    बहद ग्राम भुड़कुडहा / दिनांक 02.06.2025 समय 00.55 बजे रात्रि।
    *बरामदी का विवरण-*
    1-एक अदद तमन्चा .315 बोर व दो अदद खोखा कारतूस .315 बोर व एक अदद मिस कारतूस .315 बोर
    2-एक अदद मोटर साईकल सुपर स्पलेण्डर जिस पर UP45K5933 नम्बर प्लेट लगा हैं।
    *आपराधिक इतिहास अभियुक्त-*
    1.मु0अ0सं0-51/2023 धारा 323/506 भादवि थाना जलालपुर जनपद जौनपुर
    2.मु0अ0सं0-242/2024 धारा 392/411/120बी भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना केराकत जनपद जौनपुर
    3.मु0अ0सं0-287/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना केराकत जनपद जौनपुर
    4.मु0अ0सं0-102/25 धारा 109(1)/352 बी0एन0एस0 व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना खेतासराय जनपद जौनपुर।
    *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –*
    1-थानाध्यक्ष रामाश्रय राय थाना खेतासराय जनपद जौनपुर ।
    2-उ0नि0 शैलेन्द्र कुमार राय चौकी प्रभारी मानीकलां थाना खेतासराय, जौनपुर ।
    3-हे0का0 राजकुमार यादव, का0 दिनेश यादव, का0 अमरजीत कुमार, का0 बृजेश मिश्रा, का0 शुभम त्यागी, का0 विनोद कुमार प्रजापति, का0 अनिल यादव थाना खेतासराय जौनपुर।

 

हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।

andekhikhabar57@gmail.com
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home

 

Check Also

Conversation with CO Hapur : अखिल भारतीय ब्राह्मण महा सभा रा के पदाधिकारी पहुंचे थाना बाबूगढ़ की थाना प्रभारी सी ओ हापुड़ से हुई वार्ता ?

Conversation with CO Hapur : अखिल भारतीय ब्राह्मण महा सभा रा के पदाधिकारी पहुंचे थाना बाबूगढ़ की थाना प्रभारी सी ओ हापुड़ से हुई वार्ता ?

Conversation with CO Hapur : अखिल भारतीय ब्राह्मण महा सभा रा के पदाधिकारी पहुंचे थाना …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *