SP honored him : हेड स्पीच मामले में अब्बास अंसारी को सजा दिलवाने पुलिस अधिकारियों को एसपी ने किया सम्मानित ?

हेड स्पीच मामले में अब्बास अंसारी को सजा दिलवाने पुलिस अधिकारियों को एसपी ने किया सम्मानित,कहा-सभी बधाई के पात्र
- मऊ:- हेट स्पीच के मामले में माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी को सजा दिलाने वाले पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया गया है।सोमवार को पुलिस कार्यालय में तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक इलामारन ने उन सभी पुलिस अधिकारियों का सम्मानित किया,जो इस पूरे मामले के दौरान बिना किसी दबाव में आए सभी सबूतों को कोर्ट के सामने रखा।एसपी ने कहा कि वे सभी लोग बधाई के पात्र हैं।
- एसपी इलामारन ने कहा कि कोर्ट ने सबूतों के आधार जो फैसला सुनाया है,उसमें हमारे पुलिस अधिकारियों की भूमिका सबसे ज्यादा है।इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने जिस तरह से तत्परता दिखाई और इससे जुड़े हर पहलू की बारीकी से जांच की,उसी का नतीजा है कि कोर्ट अपने मुकम्मल फैसले तक पहुंच सकी,इसके लिए इन सभी अधिकारियों को सम्मान करना हमारा फर्ज है।पुलिस की मजबूत पैरवी के लिए थाना प्रभारी, न्यायालय पैरोकार और अभियोजन अधिकारी को सम्मानित किया गया।एसपी ने कहा कि इस सफलता के बाद पुलिस विभाग की छवि और ज्यादा बेहतर हुई है।

- बता दें कि अब्बास अंसारी ने 2022 में विधानसभा चुनाव के दौरान एक बयान दिया था,जिसे एमपी-एमएलए कोर्ट ने हेट स्पीच का मामला माना था।शनिवार को एमपी-एमएलए कोर्ट ने अब्बास को हेट स्पीच मामले में दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाई थी।इसके बाद 24 घंटे के भीतर ही फाइल मऊ से सचिवालय पहुंची और रविवार के दिन विधानसभा सचिवालय खुलवाया गया, विधानसभा सेक्रेटरी प्रदीप दुबे ने अब्बास की सदस्यता समाप्त कर मऊ सदर सीट को खाली घोषित करने के आदेश दिए, उन्होंने चुनाव आयोग को उपचुनाव कराने का प्रपोजल भेज दिया।
- इस मामले इतनी तेजी इसलिए दिखाई गई क्योंकि अगर अब्बास सोमवार को हाईकोर्ट से सजा पर स्टे ले लेता, तो सीट को खाली नहीं डिक्लेयर किया जा सकता था. हालांकि, सजा के बाद अब्बास अंसारी को जमानत दे दी गई।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home