The murderers were arrested : वरिष्ठ उपनिरीक्षक जबर सिंह व उनकी टीम ने दो हत्यारो को किया गिरफ्तार ?

The murderers were arrested : वरिष्ठ उपनिरीक्षक जबर सिंह व उनकी टीम ने दो हत्यारो को किया गिरफ्तार ?

The murderers were arrested : वरिष्ठ उपनिरीक्षक जबर सिंह व उनकी टीम ने दो हत्यारो को किया गिरफ्तार ?
The murderers were arrested : वरिष्ठ उपनिरीक्षक जबर सिंह व उनकी टीम ने दो हत्यारो को किया गिरफ्तार ?

एसएसपी संजय कुमार के कुशल एवं प्रभावी मार्ग निर्देशन में मंसूरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक सुभाष अत्री अपनी चिरपरिचित शैली व शानदार कार्य प्रणाली का लौहा मनवाते तथा बड़ी तत्प्रता के साथ काम करते हुए हत्या की घटना से भी पर्दा उठाकर हत्यारे अपराधियों को कर है बेनकाब

मंसूरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक सुभाष अत्री व निरीक्षक अपराध मिथुन दीक्षित वे वरिष्ठ उपनिरीक्षक जबर सिंह व उनकी टीम ने दो हत्यारो को किया गिरफ्तार, मोबाईल व मोटरसाइकिल भी की बरामद

  • मुजफ्फरनगर:- एसएसपी संजय कुमार के कुशल एवं प्रभावी मार्ग निर्देशन में मंसूरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक सुभाष अत्री अपनी चिर परिचित शैली व शानदार कार्य प्रणाली जग जाहिर करते हुए व अपराध पर लगाम लगाते हुए नजर आ रहे हैं तो वही बड़ी तल्लीनता वे तत्परता के साथ हत्या की घटना से भी पर्दा उठाकर हत्यारे अपराधियों को बेनकाब करके उनको जेल की शिखचों के पीछे भेजने का काम बखूबी अंजाम दे रहे हैं ओर आज भी मंसूरपुर पुलिस ने हत्या की घटना का खुलासा करते हुए दो हत्यारों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से म्रतक का मोबाईल व मोटरसाइकिल भी बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।अपर पुलिस महानिदेशक “मेरठ जोन मेरठ” एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिषेक सिंह “सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर” के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के पर्यवेक्षण,पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी खतौली के कुशल नेतृत्व में मंसूरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक सुभाष अत्री व निरीक्षक अपराध मिथुन दीक्षित वे व0उ0नि0 जबर सिंह, हे0का0 बिजेन्द्र सिंह,हे0का0 अनित चौधरी, का0 परवेज मलिक,का0 मोहित कान्त, का0 संजीव कुमार ने सफलता हासिल करते हुए सफलता प्राप्त की है।उलेखनीय है कि 4/6/2025 को ग्राम नावला के जंगल में ईख के खेत में हत्या किया हुआ एक शव मंसूरपुर पुलिस को मिला था,जिसपर जिसके सम्बन्ध में वादी आशीष पुत्र रजनीश नि० ग्राम नावला थाना मंसूरपुर मु० नगर की लिखित तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 172/25 धारा 103(1)/238 BNS पंजीकृत हुआ।
The murderers were arrested : वरिष्ठ उपनिरीक्षक जबर सिंह व उनकी टीम ने दो हत्यारो को किया गिरफ्तार ?
The murderers were arrested : वरिष्ठ उपनिरीक्षक जबर सिंह व उनकी टीम ने दो हत्यारो को किया गिरफ्तार ?
  • जिसपर आज मंसूरपुर पुलिस ने घटना का सफल अनावरण हेतु सी.सी.टी.वी. कैमर एवं अन्य तकनीकी सहायता के माध्यम से दो हत्यारे पंकज पुत्र दिनेश व अभिषेक पुत्र ईश्वर नि०गण ग्राम नावला, थाना मंसूरपुर, मु०नगर प्रकाश में आये थे जिन्हें आज मंसूरपुर पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर नावला कट से गिरफ्तार किया है तथा पकड़े गये अभियुक्तों की निशादेहि पर संजय त्यागी पुत्र श्री गुरुदत्त निवासी ग्राम नावला, थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर की ट्यूवैल के पास से रजवाहे में से मृतक का मोबाईल बरामद किया गया है जिसे अभियुक्तगण द्वारा तोड़कर छिपाने के उद्देश से नाले में फेंक दिया था।पुलिस पूछताछ में हत्यारे अभियुक्तगण पंकज पुत्र दिनेश व अभिषेक पुत्र ईश्वर नि०गण ग्राम नावला, थाना मंसूरपुर, मु०नगर ने बताया कि शराब के नशे में मुकुल पुत्र रजनीश निवासी ग्राम नावला, थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर द्वारा बताया कि दिनांक 01.06.2025 को सुबह करीब 10.30 बजे हम दोनों शराब पीने ठेके पर गये थे तो वहां पर पहले से ही मुकुल ग्राम नावला बैठा शराब पी रहा था हम लोगो ने भी उसके साथ बैठकर शराब पी और उसके बाद उसी की मोटर साईकिल पर उसे बीच में मुकुल को बैठाकर चल दिए, फिर हमने नावला कोठी पर गऊशाला के पास बैठकर शराब पी जहाँ पर मुकुल हम दोनों के साथ गाली गलौच करने लगा तथा झगड़ा करने लगा तो हमने उसे मोटर साईकिल पर बीच में बैठा लिया और सोंटा वाले कच्चे रास्ते पर जो नावला की तरफ जा रहा है, आगे रजवाहे के पास जाकर हाथ से गला दबाकर मुकुल की हत्या कर दी और शव को ईख के खेत में फेंक दिया, तथा उसकी जेब से मोबाईल और पैसे निकाल लिए तथा मोटर साईकिल दो खेत आगे दूसरे ईख के खेत में छुपा कर खड़ी कर दी।पकड़े गये अभियुक्तों को मंसूरपुर पुलिस ने जेल भेज दिया है।

हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home

Check Also

Conversation with CO Hapur : अखिल भारतीय ब्राह्मण महा सभा रा के पदाधिकारी पहुंचे थाना बाबूगढ़ की थाना प्रभारी सी ओ हापुड़ से हुई वार्ता ?

Conversation with CO Hapur : अखिल भारतीय ब्राह्मण महा सभा रा के पदाधिकारी पहुंचे थाना बाबूगढ़ की थाना प्रभारी सी ओ हापुड़ से हुई वार्ता ?

Conversation with CO Hapur : अखिल भारतीय ब्राह्मण महा सभा रा के पदाधिकारी पहुंचे थाना …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *