जिला ब्यूरो चीफ एहतेशाम खान जौनपुर
Thana singramau police team:द्वारा 24 घण्टे के अन्दर हत्या की घटना का अनावरण करते हुये अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

- श्रीमान पुलिस अधीक्षक जौनपुर* के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु अभियान के क्रम में दिनांक-07.06.2025 को *थाना सिंगरामऊ पुलिस टीम द्वारा 24 घण्टे के अन्दर हत्या की घटना का अनावरण करते हुये अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से आलाकत्ल 01 पिस्टल व कारतुस बरामद-*
- *घटना का संक्षिप्त विवरण-
- वादी हौशिला प्रसाद पुत्र स्व0 जयकरन निवासी ग्राम खानपुर पो0 खानपुर थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर की लिखित तहरीर के आधार पर दिनांक 06.06.25 को सुबह करीब 09 बजे वादी के पुत्र दिलीप गौतम उम्र 22 वर्ष को जमीनी विवाद को लेकर गोली मारकर हत्या कर देने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ, प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 80/2025 धारा 103 बीएनएस व 3(2)5 एससी एसटी एक्ट पंजीकृत किया गया
Thana singramau police team:द्वारा 24 घण्टे के अन्दर हत्या की घटना का अनावरण करते हुये अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

- *गिरफ्तारी का विवरण-*
- मु0अ0सं0-80/25 धारा 103(1) बीएनएस व 3(2)5 एससी एसटी एक्ट की विवेचना के क्रम में आज दिनांक 07.06.25 को मृतक के परिजनों से पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि कि मृतक का रंजीत निषाद पुत्र स्व0 सहेदव निषाद के साथ कई वर्षो से गहरी दोस्ती थी और घटना के समय वही मृतक दिलीप गौतम के कमरे में बार-बार आ जा रहा था, इस सूचना पर रंजीत निषाद पुत्र स्व0 सहदेव निषाद की तलाश हेतु तत्परता से थाना स्थानीय से पुलिस टीम गठित करते हुए पतारसी व सुरागरसी के क्रम में मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त रंजीत निषाद पुत्र स्व0 सहदेव निषाद को हरिहरपुर रेलवे क्रासिंग के पास से समय करीब 11.40 बजे गिरफ्तार किया गया।
- *पूछताछ का विवरण-*
- अभियुक्त रंजीत निषाद पुत्र स्व0 सहेदव निषाद निवासी कुधुआ थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर उम्र 28 वर्ष से पूछताछ करने पर बताया गया कि अभियुक्त की दिलीप गौतम के साथ गहरी दोस्ती थी और उसके घर आना जाना था। दिनांक 06.06.25 को समय लगभग 08.00 बजे सुबह अभियुक्त रंजीत निषाद, दिलीप गौतम के घर गया था, जहाँ कमरे में सिर्फ रंजीत व दिलीप दो लोग ही थे, बात चीत के दौरान दिलीप गौतम द्वारा अभियुक्त की प्रेमिका पिंकी निवासी केवटली के सम्बन्ध में कुछ गलत बात कहने पर अभियुक्त को क्रोध आ गया एवं इसी क्रोध में दिलीप गौतम के ऊपर अभियुक्त द्वारा अपने पास रखे पिस्टल से फायर कर दिया गया और जब उसकी मृत्यु हो गयी तो घटना की जानकारी किसी को ना हो पाये कि घटना अभियुक्त रंजीत ने कारित किया है, तत्काल वहाँ से ठीक सामनें स्थित अपने पेथोलाजी लैब पर आया व अपनी मो0सा0 से पिस्टल लेकर अपने घर कुधुआ गया और वहां पिस्टल अपने घर के एक कमरे में छिपा कर रख दिया और पुनः अपनी दुकान पर आकर काम करने लगा ताकि लोगो को अभियुक्त के ऊपर शक न हो, कुछ देर बाद जब दिलीप की बडी बहन परी द्वारा दिलीप को मृत अवस्था में देखा गया तो उसने यह बात अपने मम्मी एवं पापा को बताया तो वे लोग अभियुक्त के पास दौड़ कर आये, अभियुक्त द्वारा उन लोगो के साथ जाकर पुनः दिलीप को देखा गया और बताया कि दिलीप घायल है इसका इलाज कराने चलते है, अभियुक्त स्वयं उन लोगो के साथ दिलीप को सिंगरामऊ अस्पताल लेकर गया जहाँ डाक्टर द्वारा बताया कि गोली लगने से मृत्यु हुई है, एवं पुलिस को सूचना देने हेतु बताया गया, किन्तु मृतक दिलीप के पिता दिलीप को लेकर बदलापुर अस्पताल जाने लगे तो अभियुक्त धीरे से वहां से निकल लिया जिससे किसी को कोई शक न हो। अभियुक्त रंजीत आज सुबह में कहीं भाग जाने की फिराक में था जिसे मुखबिर खास की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया। तत्पश्चात आला कत्ल पिस्टल और कारतूस को अभियुक्त रंजीत की निशादेही पर अभियुक्त के घर के ही कमरे के बालू के ढेर में से एक पिस्टल मय मैगजीन मय 07 जिन्दा कारतुस व एक खोखा कारतुस .32 बोर बरामद किया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
- *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता–*
- 1. रंजीत निषाद पुत्र स्व0 सहेदव निषाद निवासी कुधुआ थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर उम्र लगभग 28 वर्ष ।
- *आपराधिक इतिहास-*
- 1. मु0अ0सं0-80/25 धारा 103(1) BNS व 3(2)5 SC/ST ACT थाना सिंगरामऊ जौनपुर।
- 2. मु0अ0सं0-123/21 धारा 379/411 भादवि थाना बक्सा जौनपुर।
- *बरामदगी का विवरण-*
- 1. एक पिस्टल .32 बोर ।
- 2. 07 जिंदा कारतुस .32 बोर ।
- 3. एक खोखा कारतुस .32 बोर ।
- *गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम-*
- 1. प्र0नि0 गजानन्द चौबे थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर।
- 2. उ0नि0 सिंहासन यादव थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर।
- 3. उ0नि0 वंशराज दूबे थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर।
- 4. का0 रवि कुमार, गगेश यादव, का0 रामविलास यादव, का0 अनुराग वर्मा थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर।
- हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
andekhikhabar57@gmail.com
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home