Request letter : डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा रेलवे स्टेशन में शिलापट्ट लगाने हेतु डीआरएम रेलवे को निवेदन पत्र महेंद्र गुप्ता मुख्य वाणिज्य निरीक्षक को प्रदान किया ?

- आज दिनाँक 12/06/25 प्रातः 11 बजे इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के तत्वावधान में चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा रेलवे स्टेशन में जनपद के प्रमुख ऐतिहासिक,धार्मिक स्थलों के नाम व स्टेशन से दूरी सहित लिखे शिलापट्ट लगाने हेतु डीआरएम रेलवे को निवेदन पत्र महेंद्र गुप्ता मुख्य वाणिज्य निरीक्षक को प्रदान किया गया।डॉ अनुराग ने बताया कि हमारे जनपद में बहुत सारे ऐतिहासिक व पौराणिक मान्यताओं वाले स्थल जैसे खजुहा स्थित बावनी इमली,शिवराजपुर का मीराबाई द्वारा स्थापित कृष्ण गोपाल मंदिर,भृगु ऋषि की तपस्थली भृगुधाम,ओमघाट भिटौरा,ताम्बेश्वर मंदिर,मोटेश्वर महादेव मंदिर,कालिकन मंदिर,बांके बिहारी मंदिर,अश्विनी कुमारों द्वारा बसाया गया
- असनी,असोथर स्थित अश्वत्थामा जी का स्थान,किशनपुर स्थित फाल्गुनी गिरि बाबा का मंदिर,अकबर के प्रमुख रत्न वीरबल जी की ननिहाल किशनपुर,चुरियानी स्थित स्वामी मूलानंद जी की स्थली रुरेश्वर महादेव,चांदपुर स्थित गूढ़ेश्वर महादेव मंदिर,युगपुरुष स्वामी परमानंद जी का मवई स्थित आश्रम सहित तमाम स्थान हैं जिनका विवरण स्टेशन में शिलापट्ट में लिखकर लगाना चाहिए ताकि हमारे जनपद में बाहर से आने वाले नागरिकों को जानकारी मिल सके व जनपद के प्रमुख पर्यटन स्थलों को देख सकें।डॉ अनुराग ने यह भी कहा कि रेलवे विभाग या तो स्वयं लगवा दे या मुझे व्यक्तिगत लगाने की अनुमति प्रदान करें।जिस पर मुख्य वाणिज्य निरीक्षक ने कहा कि अच्छी पहल है और इसे डीआरएम को भेजकर संस्तुति दिलाकर लगवाया जाएगा।इस अवसर पर पुनीत कुमार सीसीटीसी उपस्थित रहे।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home