Support of voluntary Organisations : टी 0बी0 रोगियों को मिल रहा स्वयं सेवी संस्थाओं का साथ ?

टी 0बी0 रोगियों को मिल रहा स्वयं सेवी संस्थाओं का साथ
श्री प्रेमचंद लोहिया मेमोरियल संस्थान लगातार कर रहा टीवी रोगियों का सहयोग
- हापुड़ जिलाधिकारी महोदय के कुशल निर्देशन मे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार त्यागी के कुशल नेतृत्व में जनपद हापुड़ में लगातार क्षय रोगी यो के सहयोग में संस्थाएं आगे आ रहीहैं जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ राजेश सिंह ने बताया कि इन सभी संस्थाओं में अग्रणी भूमिका श्री प्रेमचंद लोहिया मेमोरियल ट्रस्ट की रही है यह ट्रस्ट 2019 से लगातार टी 0बी0 रोगियों का सहयोग कर रहा है संस्थान द्वारा रोगियों के लिए एक डिस्पेंसरी का संचालन भी किया जा रहा है जहां पर टीवी रोगियों को सभी जांच व उपचार निशुल्क दिया जा रहा है डिस्पेंसरी के साथ-साथ संस्था द्वारा टी 0बी0 रोगियों को पोषण पोटली वितरण भी 2019 से लगातार किया जा रहा है जिला पी 0पी0 एम0 कोऑर्डिनेटर सुशील चौधरी ने बताया कि आरंभ में संस्था द्वारा केवल एम0डी 0आर के रोगियों को ही पोषाहार दिया जाता था लेकिन अब संस्था की डिस्पेंसरी में उपचार ले रहे सभी टी0वी 0रोगियों को पोषाहार दिया जा रहा है

- इसके साथ-साथ संस्था में कार्यरत चिकित्सा अधिकारी एवं स्टाफ समय समय पर टी0वी 0रोगियों के गृह भ्रमण कर उनके स्वास्थ्य के विषय में जानकारी प्राप्त करते है इसके लिए संस्था द्वारा प्रत्येक मंगलवार का दिन नियत किया गया है जिसमें संस्था के लोग जाकर मरीजों में उनके परिवार से जानकारी प्राप्त करते हैं एवं उसकी रिपोर्ट संस्था कार्यालय में जमा करते हैं आज भारत सरकार के निर्धारित कार्यक्रम नि: क्षय दिवस जो कि प्रत्येक मा की 15 तारीख को मनाया जाता है के अवसर पर संस्था द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में 108 टी 0बी0 रोगियों को गोद लेकर पोषाहार वितरण किया गया जिसके अंतर्गत मरीज को प्रोटीन युक्त आहार प्रदान किया गया संस्था के अधिकारियों द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय को आश्वासन दिया गया की हमारी डिस्पेंसरी के अंतर्गत उपचार लेने वाले सभी टीवी रोगियों को भविष्य में हमारी संस्था द्वारा सत प्रतिशत पोषाहार वितरण किया जाएगा इस अवसर पर संस्था के चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रह्लाद सहाय अग्रवाल डॉ दिनेश कुमार अग्रवाल अनिल त्यागी लैब टेक्नीशियन यासीन अली मोहम्मद सोहेल ईश्वर चंद विनोद कुमार आदि
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home