Yoga day in Pilkhuwa : भारत विकास परिषद सृष्टि शाखा ने चंडी मंदिर प्रांगण पिलखुवा में योग दिवस मनाया ?

भारत विकास परिषद सृष्टि शाखा ने चंडी मंदिर प्रांगण पिलखुवा में योग दिवस मनाया
- 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सृष्टि शाखा पिलखुवा के तत्वाधान में चंडी मंदिर के प्रांगण में योग शिविर का आयोजन किया गया। योगाचार्य धर्मेंद्र कुमार जी द्वारा योग कराया गया ।माता रानी के दर्शन करके योग का आरंभ किया गया ।योगाचार्य जी ने सभी को योग के साथ-साथ स्वस्थ रहने के बहुत सारे तरीकों से अवगत कराया और सभी को यह भी बताया कि किस व्यक्ति के लिए कौन सा योग सही है और स्वास्थ्य से जुड़ी बहुत सारी बीमारियों को दूर करने के लिए भी योग बताए ।योग शिविर में पांचो पदाधिकारी सहित 30 मेंबर की उपस्थिति रही। उसमें महिलाएं और काफी बच्चे भी उपस्थित थे।
- योगाचार्य जी को पटका पहनाकर और शील्ड देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का सुंदर संचालन मार्गदर्शक बीना गोयल ने किया। योग शिविर में मार्गदर्शक बीना गोयल ,अध्यक्ष शशि गुप्ता, सचिव अलका अग्रवाल ,कोषाध्यक्ष श्वेता बंसल, महिला उपाध्यक्ष हिमानी बंसल ,शाखा मेंबर सुधा गर्ग, कुसुम लता गुप्ता, सर्वेश शर्मा ,सीमा बंसल, पायल जैन ,रेखा जैन,भावना बंसल और काफी बच्चो की उपस्थिति रही।अंत में योगाचार्य धर्मेंद्र ने सभी को अपनी शुभकामना में स्वस्थ रहने की प्रभु से कामना की ।योग के बाद सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था की गई।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home