Road Pit : अध्यक्ष हेमलता पटेल की मेहनत लाई रंग, बहुआ गाजीपुर रोड निर्माण शुरु ?

रिपोर्ट :- राजकुमार श्रीवास्तव जिला प्रभारी।।

Road Pit : अध्यक्ष हेमलता पटेल की मेहनत लाई रंग, बहुआ गाजीपुर रोड निर्माण शुरु ?

  • अध्यक्ष हेमलता पटेल की मेहनत लाई रंग, बहुआ गाजीपुर रोड निर्माण शुरु गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक के अल्टीमेटम के बाद रोड को किया जा रहा गड्ढामुक्त अध्यक्ष हेमलता पटेल ने ब्यक्त किया आभार, जिले की अन्य रोड़ों को भी सही किए जाने हेतु की मांग संघर्ष में साथ के लिए पत्रकार भाइयों का सहृदय आभार जिले की बहुआ गाजीपुर रोड जिसमें जानलेवा गड्ढों के कारण रक्षाबंधन के दिन बहनों को हुईं खासी असुविधा व असुरक्षा के मामले को अध्यक्ष हेमलता पटेल द्वारा अल्टीमेटम के साथ पुरजोर तरीके से उठाया गया था और शासन प्रशासन से यह मांग की गई थी कि तत्काल इस रोड को सही कराया जाए जिसमें जानलेवा गड्ढों के कारण आए https://andekhikhabar.com/jaipur/
Road Pit : अध्यक्ष हेमलता पटेल की मेहनत लाई रंग, बहुआ गाजीपुर रोड निर्माण शुरु ?
Road Pit : अध्यक्ष हेमलता पटेल की मेहनत लाई रंग, बहुआ गाजीपुर रोड निर्माण शुरु ?

Road Pit : अध्यक्ष हेमलता पटेल की मेहनत लाई रंग, बहुआ गाजीपुर रोड निर्माण शुरु ?

  • दिन दुर्घटनाएं हो रहीं थी जिस समस्या को लेकर अध्यक्ष हेमलता पटेल अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ जिला लोक निर्माण कार्यालय जाकर अधिशाषी अभियंता से गंभीर वार्ता भी की थी जिस पर अधिशाषी अभियन्ता द्वारा रोड निर्माण जल्द से जल्द किए जाने का भरोसा भी दिलाया गया था उसी क्रम में आज गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक का प्रयास और संघर्ष सफल और मेहनत रंग लाई क्योंकि बहुआ गाजीपुर रोड के गड्ढों को कंक्रीट गिट्टी मौरंग द्वारा भरा जा रहा है और रोड को गड्ढा मुक्त किया जा रहा है बारिश का मौसम खत्म होने के बाद पूरी रोड का नव निर्माण किया जाएगा जिस पर मौके पर पहुंच कर अध्यक्ष हेमलता पटेल ने लोक निर्माण विभाग,शासन, पत्रकार बंधुओं व अधिशाषी अभियंता अरविन्द कुमार का आभार व्यक्त किया है और साथ ही यह मांग भी की है कि जनपद की अन्य खस्ताहाल रोडो को भी जल्द सही कर जनता को राहत दी जाए इस दौरान अध्यक्ष हेमलता पटेल के साथ संगठन पदाधिकारी सुधा, राजरानी, सरला उपस्थित रहीं |
Road Pit : अध्यक्ष हेमलता पटेल की मेहनत लाई रंग, बहुआ गाजीपुर रोड निर्माण शुरु ?
Road Pit : अध्यक्ष हेमलता पटेल की मेहनत लाई रंग, बहुआ गाजीपुर रोड निर्माण शुरु ?

Road Pit : अध्यक्ष हेमलता पटेल की मेहनत लाई रंग, बहुआ गाजीपुर रोड निर्माण शुरु ?

  • जिलाधिकारी श्रीमती सी इंदुमती जी के मार्गदर्शनानुसार आज दिनांक 31/8/24 को दोपहर 12 बजे डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयोजकत्व में इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन व मुख्य ट्रस्टी डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस भर्ती की चल रही परीक्षा में आए हुए परीक्षार्थियों व उनके अभिभावकों के लिए शीतल पेय जल व बिस्कुट का वितरण परीक्षा केंद्र राजकीय इंटर कालेज फतेहपुर के बाहर किया गया।इस अवसर पर सभी बच्चे व अभिभावक शीतल जल व बिस्कुट पाकर बहुत खुश हुए और इस सेवाकार्य हेतु आभार व्यक्त कर रहे थे।इस अवसर पर प्रमुख सहयोगी सुरेश श्रीवास्तव सदस्यता प्रमुख,अभिनव श्रीवास्तव व चैतन्य कुमार संयोजक दिव्यांग प्रकोष्ठ इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी उपस्थित रहे।

 

ये भी पढ़ें: https://andekhikhabar.com/uttar-pradesh-secondary/

Check Also

Alapa sang a new raga : मकसद पूरा करने के लिए तैयार, हम पर अल्लाह की मेहरबानी मुनीर ने क्यों अलापा नया राग

Alapa sang a new raga : मकसद पूरा करने के लिए तैयार, हम पर अल्लाह की मेहरबानी मुनीर ने क्यों अलापा नया राग ?

Alapa sang a new raga : मकसद पूरा करने के लिए तैयार, हम पर अल्लाह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *