Stolen goods recovered from possession: थाना कोतवली देहात पुलिस ने दो शातिर चोर किए गिरफ्तार ?

Stolen goods recovered from possession: थाना कोतवली देहात पुलिस ने दो शातिर चोर किए गिरफ्तार ?

  • सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में अपराध नियंत्रण चोरी लूट आदि आपराधिक घटनाओं की रोकथाम व इन घटनाओं में शामिल शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर-द्वितीय के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक कपिल देव के कुशल नेतृत्व में आज मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा 02 शातिर चोर अभियुक्तगण 01आज़म पुत्र इकराम निवासी ख्वाजा सराय 02 ईनाम पुत्र उमर निवासी तकिया थाना जनकपुरी सहारनपुर को ग्राम बिजोपुरा नहर की पटरी के पास से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्ज़े से चोरी किए गये 04 बंडल टैप 01बंडल कापी, 02 पेंसिल के डिब्बे, 02 रबर के डिब्बे, 01 कटर का डिब्बा व 01 सरसो की तेल की बोतल बरामद हुई। थाना कोतवाली देहात पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध अपराध से संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा है।

नगर पालिका गंगोह की मेहरबानी के चलते लोगों का सांस लेना भी मुश्किल

  • गंगोह। नगर पालिका परिषद द्वारा सड़क किनारे डाले जा रहे कूड़े के कारण आलम यह है कि कस्बे के किसी भी मार्ग पर चले जाइये सांस लेना दूभर हो रहा है। लखनौती रोड निकट बिजलीघर का मुख्य रास्ता अथवा बुड्ढाखेड़ा मार्ग हर तरफ सड़क के किनारे कूड़ा फेंका जा रहा है। बुड्ढाखेड़ा मार्ग पर नगर पालिका गंगोह की मेहरबानी के चलते लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है। नगर पालिका इससे अनजान बनी हुई है। इससे एक ओर जहां पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है वहीं लोगों को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा भी नहीं है कि पालिका से इस संबंध में शिकायतें नहीं की जा रही हैं। बल्कि सच्चाई यह है कि पालिका के पास कूड़ा निस्तारण के उपाय शायद कागजो तक ही  सिमित है।

 

Stolen goods recovered from possession: थाना कोतवली देहात पुलिस ने दो शातिर चोर किए गिरफ्तार ?

  • कल देर रात थाना कुतुबशेर प्रभारी हदय नारायण सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ भिड़े बाईक सवार गौकशो से।इस भीषण मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली अस्पताल में भर्ती दूसरा हुआ फरार,जिसकी तलाश में देर रात तक पुलिस का चला तलाशी अभियान, लेकिन बदमाश का नहीं लगा कोई अता पता।बदमाशों की गोली से बाल बाल बचे इंस्पेक्टर एचएनसिंह। पकड़े गए बदमाश के कब्जे मोके से अवैध असलहा एवम बिना नम्बर प्लेट लगी बाईक हुई बरामद।आपको बता दें,कि कल रात इंस्पेक्टर कुतुबशेर एचएनसिंह अपनी पुलिस टीम के साथ अम्बाला रोड स्थित दबनी कब्रिस्तान के पास संदिग्ध व्यक्ति वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।कि अचानक तभी मानकमऊ बस स्टैण्ड की ओर से कब्रिस्तान के अन्दर वाले रास्ते से बिना नम्बर की मोटर साइकिल पर सवार 2 संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिये,पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति को रुकने का ईशारा भी किया गया,पर वह नहीं रूके और पुलिस टीम पर फायरिंग करके वापस मानकमऊ की और भागने लगे,जिस पर पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया तो कुछ ही दूरी पर जाकर बदमाशों की मोटर साइकिल अनियन्त्रित होकर फिसल कर गिर गयी
Stolen goods recovered from possession: थाना कोतवली देहात पुलिस ने दो शातिर चोर किए गिरफ्तार ?
  • तथा पुलिस टीम को नजदीक आते देख बदमाशो ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फिर से फायरिंग शुरू कर दी,पुलिस टीम की आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में 1 बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगने से घायल बदमाश को गिरफ्तार किया गया।घायल/गिरफ्तार बदमाश का 1 अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। फरार बदमाश की तलाश हेतु पुलिस की लगातार काम्बिंग जारी रही।घायल बदमाश की पहचान आसिफ पुत्र भूरा पाल्ली निवासी एकता कालोनी व हाल निवासी किरायेदार हबीबगढ़ थाना कोतवाली देहात के रुप मे हुई।घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।गिरफ्तार/घायल बदमाश के कब्जे से 1 देशी तमंचा,1 जिंदा/2 खोखा कारतूस तथा बिना नम्बर प्लेट की स्पलेण्डर मोटर साइकिल हुई बरामद। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अभ्यस्त अपराधी है,जिसके विरूद्ध जनपद में गौकशी आदि जैसे जघन्य अपराध के करीब एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है।आपको यह भी बता दें,कि मुठभेड़ के दौरान बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली की चपेट में आने से बाल बाल बचे इंस्पेक्टर एचएनसिंह।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
https://www.atozcrimenews.co.in/
https://www.facebook.com/
https://www.youtube.com/@AtoZCRIMENEWS
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://x.com/home

Check Also

Conversation with CO Hapur : अखिल भारतीय ब्राह्मण महा सभा रा के पदाधिकारी पहुंचे थाना बाबूगढ़ की थाना प्रभारी सी ओ हापुड़ से हुई वार्ता ?

Conversation with CO Hapur : अखिल भारतीय ब्राह्मण महा सभा रा के पदाधिकारी पहुंचे थाना बाबूगढ़ की थाना प्रभारी सी ओ हापुड़ से हुई वार्ता ?

Conversation with CO Hapur : अखिल भारतीय ब्राह्मण महा सभा रा के पदाधिकारी पहुंचे थाना …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *