Face to face with miscreants : थाना बेहट पुलिस का बदमाशों से हुआ आमना सामना,गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया जंगल ?

Face to face with miscreants : थाना बेहट पुलिस का बदमाशों से हुआ आमना सामना,गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया जंगल ?

Face to face with miscreants : थाना बेहट पुलिस का बदमाशों से हुआ आमना सामना,गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया जंगल ?
Face to face with miscreants : थाना बेहट पुलिस का बदमाशों से हुआ आमना सामना,गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया जंगल ?

थाना बेहट पुलिस का बदमाशों से हुआ आमना सामना,गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया जंगल

पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र-DIG अभिषेक सिंह के एक्शन में आते ही बेहट पुलिस की बदमाशों पर बड़ी कार्रवाई

एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी देहात सागर जैन के कड़े निर्देशो के चलते जनपद भर में अपराध करने वालों पर पुलिस की तेज तर्रार कार्रवाई लगातार जारी

थाना बेहट इंस्पेक्टर सुबे सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ भिड़े ट्रेक्टर सवार बदमाशों से,चली जबरदस्त मुठभेड़

पौन घंटा लगातार चली जबरदस्त मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली,घायल बदमाश को कराया अस्पताल में भर्ती

बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली बेहट इंस्पेक्टर सुबे सिंह तथा उपनिरीक्षक अजब सिंह को छूकर निकली,

घायल बदमाश जीशान अपने साथी सहित‌ चढ़ा पुलिस के हत्थे,1 बदमाश पुलिस टीम पर गोलियां बरसाता हुआ फरार,जिसकी तलाश में पुलिस की काम्बिंग अभी भी लगातार जारी

पकड़े गए अंतर्राज्यीय ट्रेक्टर चोरों के कब्जे से 2 देशी तमंचे,4 जिंदा/3 खोखा कारतूस एवम चोरी का 1 ट्रैक्टर हुआ बरामद

  • सहारनपुर/
    अभी अभी लगभग ढाई घंटा पहले बेहट थाना प्रभारी सुबे सिंह अपनी पुलिस टीम सहित भिड़े बदमाशों से,पौन घंटा लगातार चली इस भीषण मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली,इसका एक और साथी पुलिस टीम की घेराबंदी के दौरान हुआ गिरफ्तार,जबकि इनका तीसरा साथी पुलिस टीम पर गोलियां चलाता हुआ फरार,जिसकी तलाश में पुलिस की काम्बिंग अभी भी लगातार जारी।घायल बदमाश को अस्पताल में कराया भर्ती।पकड़े गए दोनों ट्रेक्टर चोरों के कब्जे मोके से चोरी का एक ट्रेक्टर एवम बेइंतहा अवैध असलहा हुआ बरामद।जबकि बदमाशों द्वारा चलाई गई गैलरी बेहट इंस्पेक्टर सुबे सिंह व सब इंस्पेक्टर अजब सिंह को छूकर निकली।आपको बता दें,कि बेहट थाना प्रभारी सुबे सिंह अभी अभी लगभग ढाई घंटा पहले अपनी एक बडी पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर अजब सिंह,करन नागर,हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, कांस्टेबल राहुल,हर्ष एवम संदीप के साथ शाकंभरी रोड से ग्राम भागोवाला से पहले जंगल की तरफ जाने वाली रोड पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग कर रहे थे।कि अचानक तभी बेहट रोड की और से पुलिस टीम को एक ट्रैक्टर पर सवार 3 संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिये,जिन्हें पुलिस टीम द्वारा रुकने का ईशारा किया गया। तो वह नही रूके और पुलिस टीम पर फायरिंग कर जगंल की ओर जाने वाली मार्ग की तरफ भागने का प्रयास करने लगे,जांबाज पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया
  • तो कुछ ही दूरी पर जाकर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गढ्ढे में फँस गया,पुलिस ने तब भी हिम्मत नहीं हारी और बदमाशों का लगातार पीछा करती रही,कि तभी पुलिस टीम को अपने नजदीक आता देख एक बार फिर बदमाशों ने पुनः जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी तथा जंगल की और भागने का प्रयास करने लगे,पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में 1 बदमाश के पैर में गोली लगने से घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया।घायल बदमाश की पहचान जीशान पुत्र यासीन निवासी ग्राम घांघोड हुसैनपुर थाना सरसावा के रुप मे हुई।घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।इसका दूसरा साथी खुर्शीद पुत्र निसार निवासी गांव कातला खुर्द थाना चिलकाना को पुलिस टीम द्वारा घेरकर पकड़ लिया गया,जबकि एक अन्य बदमाश पुलिस टीम पर फायर करता हुआ मौके से फरार होने में सफल रहा।फरार बदमाश की तलाश हेतु पुलिस की कॉम्बिंग लगातार जारी है। घायल/गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से 2 देशी तमंचे,4 जिंदा/3 खोखा कारतूस .तथा 1 चोरी का ट्रैक्टर बरामद किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अभ्यस्त अपराधी है।घायलवस्था में गिरफ्तार अभियुक्त जीशान उपरोक्त के विरूद्ध जनपद सहारनपुर व हरियाणा राज्य के विभिन्न थानों में ट्रैक्टर चोरी के लगभग डेढ दर्जन मुकदमें पंजीकृत हैं तथा अभियुक्त खुर्शीद के विरुद्ध भी जनपद सहारनपुर व हरियाणा राज्य में ट्रैक्टर चोरी के 3 तीन मुकदमें दर्ज हैं।

हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home

Check Also

Conversation with CO Hapur : अखिल भारतीय ब्राह्मण महा सभा रा के पदाधिकारी पहुंचे थाना बाबूगढ़ की थाना प्रभारी सी ओ हापुड़ से हुई वार्ता ?

Conversation with CO Hapur : अखिल भारतीय ब्राह्मण महा सभा रा के पदाधिकारी पहुंचे थाना बाबूगढ़ की थाना प्रभारी सी ओ हापुड़ से हुई वार्ता ?

Conversation with CO Hapur : अखिल भारतीय ब्राह्मण महा सभा रा के पदाधिकारी पहुंचे थाना …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *