Ran away with boyfriend : धरे रह गए दूल्हे के सारे अरमान, अब बॉयफ्रेंड संग हुई फरार ?

टच किया तो काट दूंगी..सुहागरात पर दुल्हन ने खेला ‘खेल’… धरे रह गए दूल्हे के सारे अरमान, अब बॉयफ्रेंड संग हुई फरार..
- UP के प्रयागराज की दुल्हन सितारा ने सुहागरात पर पति कप्तान निषाद को चाकू दिखाकर धमकी दी कि अगर मुझे टच भी किया..तो 35 टुकड़ों में मिलोगे। मैं अपने Bf अमन अमानत हूं….इस धमकी के बाद दूल्हा डर की वजह से हनीमून पर नहीं गया.. दूल्हा तनाव में आ गया। आरोप है की चाकू दिखाकर धमकियां देने का सिलसिला 3 रातों तक चला…दहशत और बेइज्जती के साए में पति बंद कमरे में घुटता रहा… 3 मई को अपनी मां को बताया…घर में हंगामा शुरू हुआ..तो दुल्हन ने साफ-साफ कह दिया- मेरा लव अफेयर है…मुझे मेरे बॉयफ्रेंड अमन के पास भेज दो… मामला थाने तक पहुंचा…पंचायत भी हुई…मगर इस बीच दुल्हन आधी रात को घर की दीवार से कूदकर अपने बॉयफ्रेंड के साथ भाग गई… अब पति और परिवार वाले थाने के चक्कर काट रहे हैं..
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home