No action against mafias: अवैध निर्माण की खबरें उजागर करने की पर पत्रकार पर झूठा मुकदमा दर्ज ?
अवैध निर्माण की खबरें उजागर करने की पर पत्रकार पर झूठा मुकदमा दर्ज ,भ्रष्ट अधिकारियों व माफियाओं पर कोई कार्य वाही नहीं सहारनपुर महानगर में पिछले कुछ वर्षों से अवैध निर्माण कार्य जोरों पर है लेकिन इन अवैध निर्माण कार्यों की गति विधियों
को उजागर करने वाले पत्रकारों पर ही उल्टा मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पत्रकारों पर इस तरह के झूठे मुकदमे दर्ज होना सिर्फ पत्रकारिता की स्वतंत्रता पर हमला है बल्कि यह भी सवाल उठता है कि भ्रष्ट अधिकारियों और निर्माण कर्ताओं के खिलाफ आज तक कोई सख्त कार्यवाही क्यों नहीं हुई है स्थानीय लोगों का मानना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ दिए जा रहे हैं कड़े निर्देशों के बावजूद सहारनपुर में अधिकारियों की मनमानी जारी है।

No action against mafias: अवैध निर्माण की खबरें उजागर करने की पर पत्रकार पर झूठा मुकदमा दर्ज ?
आखिर कब तक पत्रकारों के साथ होती रहेगी या अभद्रता जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि पत्रकार देश की आजादी का चौथा स्तंभ है। लेकिन नहीं सहाब यहां तो दबंग लोग ही अपनी मनमानी करते हैं। आखिर कब तक यूं ही चलती रहेगी दबंगई ,आखिर दबंगो के पीछे किसका हाथ है। क्या पीड़ित पत्रकारों को मिल पाएगा न्याय या यूं ही दबंगो के हौसले होते रहेंगे बुलंद । अवैध निर्माण करता माफिया की दबंगई ,सहारनपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के संरक्षण में इन निर्माण कार्यों को बिना किसी मानचित्र या मानक के एवं बिना स्वीकृति के बनाया जा रहा है अभी हाल में ही एक मामला सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें पत्रकार अशोक शर्मा पर 8 से 10 गुंडे व्यक्ति मारपीट कर जानलेवा हमला करने की कोशिश कर रहे हैं

No action against mafias: अवैध निर्माण की खबरें उजागर करने की पर पत्रकार पर झूठा मुकदमा दर्ज ?
पत्रकार जान बचाकर सड़क पर आ गया है मगर फिर भी गुंडे व्यक्ति उसके पीछे दौड़कर पकड़ने की कोशिश कर करें हैं पत्रकार ने बताया कि पहले उन लोगों ने हथियारों के बल पर उन्हें बंधक बनाया फिर गले की चेन वह ₹8000 और मोटरसाइकिल लूट ली लेकिन फिर किसी तरह जान बचाकर बाहर निकल गए थे 8 से 10 गुंडे आकर उन पर जानलेवा हमला करते हैं और सड़क पर धक्का मुक्की करते हुए मारपीट करने का वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं ।जब पत्रकारों ने मंडी थाना अध्यक्ष को अपनी एक तहरीर लिखकर उसमें लिखा कि कुछ गुंडे एवं दबंग व्यक्तियों के द्वारा उन्हें तमंचे के बल पर बंधक बनाया गया और उनसे गले की चेन वृद्धि ₹8000 में मोटरसाइकिल लूट ली है जब वह जान बचाकर किसी तरह बच निकले तो उन पर फिर 8 10 व्यक्तियों द्वारा जानलेवा हमला किया गया जो वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है मगर थाना अध्यक्ष ने गुंडे माफियाओं के दबाव में आकर या साज खाकर पत्रकारों की तहरीर पर आज तक कोई भी जांच नहीं करी है और न ही कोई कार्यवाही की है और दबंग से मिलकर या राजनीतिक दबाव में आकर उल्टे पत्रकारों पर ही मुकदमा दर्ज कर उनका उत्पीड़न करने का काम किया जा रहा है इतना सब कुछ होने के बाद भी पुलिस दबंग गुण्डो के खिलाफ क्यों कार्यवाही नहीं कर रही है लेकिन सोचने वाली बात यह है कि या तो दबंगों का पुलिस पर राजनीतिक दबाव है या फिर पुलिस दबगो के खिलाफ कार्यवाही करने से क्यों डर रही है क्या पत्रकारों को भाजपा के राज्य में न्याय मिलेगा या फिर अन्याय के खिलाफ उन्हें आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा ।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
https://www.atozcrimenews.co.in/
https://www.facebook.com/
https://www.youtube.com/@AtoZCRIMENEWS
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://x.com/home