Dhirkheda Industries Industrial: जिलाधिकारी ने ली जिला स्तरीय उद्योग बंधु की मासिक बैठक ?
हापुड़ आज जिलाधिकारी श्री अभिषेक पांडेय की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की मासिक बैठक का आयोजन कलैक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक में मुख्य रूप से औद्योगिक क्षेत्र एम०जी० रोड हापुड़ पर सड़क एवं नाला निर्माण के प्रकरणों पर महोदय द्वारा वरिष्ठ प्रबन्धक, यूपीसीडा को प्रेषित आंगणनों पर शीघ्र कार्यवाही कराने हेतु निर्देशत किया गया। धीरखेड़ा इंडस्ट्रीज औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित इकाईयों की जल निकासी हेतु अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग एवं सिंचाई विभाग तथा अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत की संयुक्त टीम का गठन करते हुए तकनीकी सर्वेक्षण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया, ताकि जल निकासी की समस्या का समाधान सम्भव हो सके। जिलाधिकारी ने धीरखेड़ा में ट्रांसफार्मर लगाने हेतु संबंधित संस्था को 10 दोनों का समय दिया है

Dhirkheda Industries Industrial: जिलाधिकारी ने ली जिला स्तरीय उद्योग बंधु की मासिक बैठक ?
साथ ही उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि बाबूगढ़ में बिजली की समस्या को जल्द से जल्द सही कराकर बिजली का निर्वाह सुचारू रूप से करना सुनिश्चित करें जिससे फैक्ट्री में विद्युत की कमी के कारण आ रही समस्या का निस्तारण हो सके। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित उद्योगों को जानकारी देते हुए बताया कि धीरखेड़ा को जनपद में सम्मिलित करने की कार्रवाई शासन स्तर पर लंबित है जनपद से इसका प्रस्ताव भेजा जा चुका है। जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद की समस्त फैक्ट्री में दुर्घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए सेफ्टी हेतु साइन बोर्ड लगे होने तथा समय-समय पर फैक्ट्री की जांच भी की जानी चाहिए।

बैठक में उपायुक्त उद्योग, उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, विद्युत विभाग, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, यूपीसीडा के अधिकारियों के साथ-साथ, विभिन्न एसोसिएशन के पदाधिकारी तथा उद्यमी बैठक में उपस्थित रहे।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
https://www.atozcrimenews.co.in/
https://www.facebook.com/
https://www.youtube.com/@AtoZCRIMENEWS
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://x.com/home