Abdullah was arrested within a few hours: नशा कारोबारी गिरफ्तार 11,6 ग्राम स्मेक,40,12 ग्राम स्मेक कट,सिल्वर पेपर ?

Abdullah was arrested within a few hours: नशा कारोबारी गिरफ्तार 11,6 ग्राम स्मेक,40,12 ग्राम स्मेक कट,सिल्वर पेपर ?

थाना सरसावा,थाना फतेहपुर,थाना देहात कोतवाली,थाना मिर्जापुर एवम थाना देवबंद प्रभारियों की बडी कार्रवाई पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र-DIG अभिषेक सिंह के कड़े एक्शन के चलते एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी व्योम बिंदल एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीमो को 2 मामलों में मिली जबरदस्त कामयाबी इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा की पुलिस टीम ने मात्र 2 दिन में किया बाईक चोरी की घटना का सफल अनावरण,गिरफ्तार वाहन चोर के कब्जे से चोरी की बाईक हुई बरामद इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा की ही पुलिस टीम की दूसरी बड़ी कार्रवाई,नाबालिग अपहर्ता को मात्र 24 घंटे मे सकुशल बरामद कर वांछित अभियुक्त को किया गिरफतार थाना फतेहपुर प्रभारी सचिन पूनिया के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम की भी शातिर नशा तस्कर पर बड़ी कार्रवाई,111 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार आम के पेड़ पर चढ़कर बैठा चरस तस्कर को पुलिस टीम ने पेड़ पर चढ़कर ही चरस के साथ किया

Abdullah was arrested within a few hours: नशा कारोबारी गिरफ्तार 11,6 ग्राम स्मेक,40,12 ग्राम स्मेक कट,सिल्वर पेपर ?

Abdullah was arrested within a few hours: नशा कारोबारी गिरफ्तार 11,6 ग्राम स्मेक,40,12 ग्राम स्मेक कट,सिल्वर पेपर ?

गिरफतार थाना देहात कोतवाली प्रभारी कपिल देव के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीमो को 2 मामलों में मिली जबरदस्त कामयाबी, इंस्पेक्टर कपिल देव की पुलिस टीम को मिली जबरदस्त कामयाबी,जानलेवा हमला कर फरार अभियुक्त सैय्यद मौहम्मद अब्दुल्ला चंद ही घंटों मे गिरफ्तार इंस्पेक्टर कपिल देव की पुलिस टीम की दूसरी बडी कार्रवाई,एससी/एसटी एक्ट के मुकदमे मे में फरार अभियुक्त गिरफ्तार थाना मिर्जापुर प्रभारी अजय कुमार के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने भी पकड़े 2 स्मेक तस्कर,18,55 ग्राम अवैध स्मेक,32,57 ग्राम स्मेक कट तथा सिल्वर पेपर बरामद इंस्पेक्टर मिर्जापुर अजय कुमार की पुलिस टीम की दूसरी बड़ी कार्रवाई,एक नशा कारोबारी गिरफ्तार 11,6 ग्राम स्मेक,40,12 ग्राम स्मेक कट,सिल्वर पेपर तथा नकदी बरामद एक के बाद एक बड़े खुलासे कर अपराध करने वालों को जेल की सलाखें दिखाने वाले थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने मात्र 2 दिन में ही किया बाईक चोरी की घटना का सफल अनावरण।आपको बता दे,कि 25 जून 2025 को टीचर कालोनी क़स्बा सरसावा निवासी रोहिताश रूहेला ने थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा को एक लिखित तहरीर देते हुए किसी अज्ञात चोर पर उसकी बाईक चुरा लेने का आरोप लगाया था।जिस मामले में इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा ने बिना कुछ देरी किए तत्काल एक टीम का गठन कर इस वाहन चोर की तलाश मे लगा दी,बहुत ही तेजी के साथ अपना काम करते हुए पुलिस टीम उपनिरीक्षक महेश सिंह ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से इस वाहन चोर मोहित पुत्र किला निवासी शेखपुरा को चेकिंग के दोरान नकुड रोड से गांव शेखपुरा की और जाने वाले खडंजे से घेराबंदी के दौरान गिरफ्तार कर लिया।जिसके पास से चोरी की बाईक भी बरामद कर ली गईं।

Abdullah was arrested within a few hours: नशा कारोबारी गिरफ्तार 11,6 ग्राम स्मेक,40,12 ग्राम स्मेक कट,सिल्वर पेपर ?

Abdullah was arrested within a few hours: नशा कारोबारी गिरफ्तार 11,6 ग्राम स्मेक,40,12 ग्राम स्मेक कट,सिल्वर पेपर ?

इसके अलावा इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक चन्द्रपाल सिंह ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से एक और बड़ी कामयाबी हासिल करते एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले एक युवक को रहमान पुत्र इकराम निवासी ईदगाह गंगौह रोड कस्बा एवम थाना रामपुर मनिहारान चैकिंग के दौरान पीजीआई अस्पताल की पुलिया के पास से मात्र 24 घंटे मे गिरफ्तार करते हुए नाबालिग किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया।इस मामले में इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा के दिशा निर्देश पर उनकी पुलिस टीम ने बहुत ही तेजी के साथ अपना काम करते हुए नाबालिग किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया।इसके अलावा थाना फतेहपुर प्रभारी सचिन पूनिया के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक सुनील कुमार यादव एवम सजल कुमार ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए चैकिंग के दौरान गांव सबरीपुर आम के बाग से एक नशा कारोबारी आसिफ पुत्र मुर्सलीन निवासी मुजफ्फराबाद को उस समय चरस सहित पकड़ा जब चेकिंग/गस्त करती पुलिस टीम को देखते ही डर के मारे यह नशा तस्कर आम के पेड़ पर चढ़कर छुपकर बैठ गया,लेकिन साहसिक पुलिस टीम टीम ने भी अपनी जांबाजी का परिचय देते हुए पेड़ के ऊपर ही चढ़कर इस नशा तस्कर को गिरफतार किया।जिसके कब्जे मौके से 111 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई।इसके अलावा थाना देहात कोतवाली प्रभारी कपिल देव के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम शेखपुरा कदीम चौकी प्रभारी महेन्द्र सिंह चौहान ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए शेखपुरा कदीम निवासी उस्मान के भतीजे पर जान से मार डालने की नियत से प्राण घातक हमला करने वाले अभियुक्त सैय्यद मौहम्मद अब्दुल्ला पुत्र मौहम्मद अहमद निवासी शेखपुरा कदीम को चेकिंग के दौरान सेठ दौलतराम नागपाल के आम के बाग के पास से काफी मशक्कत के बाद चंद ही घंटों मे किया गिरफतार।इसके अलावा इंस्पेक्टर कपिल देव की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम शेखपुरा कदीम चौकी प्रभारी महेन्द्र सिंह चौहान ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से दूसरी बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चैकिंग के दौरान गांव टपरी स्टेशन रोड से एससी/एसटी एक्ट में फरार चल रहे शान अंसारी पुत्र शहजाद निवासी सरधना मेरठ को काफी मशक्कत के बाद किया गिरफतार।

Abdullah was arrested within a few hours: नशा कारोबारी गिरफ्तार 11,6 ग्राम स्मेक,40,12 ग्राम स्मेक कट,सिल्वर पेपर ?

Abdullah was arrested within a few hours: नशा कारोबारी गिरफ्तार 11,6 ग्राम स्मेक,40,12 ग्राम स्मेक कट,सिल्वर पेपर ?

इसके अलावा थाना मिर्जापुर प्रभारी अजय कुमार के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक चरन पाल सिंह ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से चेकिंग के दौरान दो बड़े स्मेक तस्करो अहसान पुत्र नसीम एवम सोहेल उर्फ अलीजान पुत्र नसीम दोनो ही निवासी गांव रायपुर को रायपुर हथिनीकुंड मार्ग स्थित भूड्डी मोड़ से 18,55 ग्राम अवैध स्मेक,32,57 ग्राम स्मेक कट एवम 4 सिल्वर पेपर के साथ किया गिरफतार।जबकि इंस्पेक्टर अजय कुमार की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक नितिन कुमार ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से चैकिंग के दौरान रायपुर गंदेवड मार्ग स्थित ट्यूबवैल के पास से एक और नशा तस्कर अकबर पुत्र अल्लाबंदा निवासी ग्राम रायपुर को 11,6 ग्राम अवैध स्मेक,40,12 ग्राम स्मैक कट ,2 सिल्वर पेपर एवम 1390 रूपए नकद के साथ किया गिरफतार।और यही नहीं इंस्पेक्टर देवबंद धर्मेन्द्र सोनकर के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक रविन्द्र कसाना ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चैकिंग के दौरान माता बाला सुंदरी मंदिर स्थित गेट के पास निमार्णधीन दुकान से एक चरस कारोबारी हारीश पुत्र युनूस निवासी क़स्बा देवबंद को 100 ग्राम अवैध चरस के साथ किया गिरफतार।

हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।

https://www.atozcrimenews.co.in/
https://www.facebook.com/
https://www.youtube.com/@AtoZCRIMENEWS
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://x.com/home

Check Also

Conversation with CO Hapur : अखिल भारतीय ब्राह्मण महा सभा रा के पदाधिकारी पहुंचे थाना बाबूगढ़ की थाना प्रभारी सी ओ हापुड़ से हुई वार्ता ?

Conversation with CO Hapur : अखिल भारतीय ब्राह्मण महा सभा रा के पदाधिकारी पहुंचे थाना बाबूगढ़ की थाना प्रभारी सी ओ हापुड़ से हुई वार्ता ?

Conversation with CO Hapur : अखिल भारतीय ब्राह्मण महा सभा रा के पदाधिकारी पहुंचे थाना …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *