Two old men inside Alexander’s tank: मासूम बच्चियो के साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकतें कर रहे दो मनचले ?

Two old men inside Alexander’s tank: मासूम बच्चियो के साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकतें कर रहे दो मनचले ?

ब्रेकिंग न्यूज़उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ मासूम बच्चियो के साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकतें कर रहे दो मनचले अधेड़ो को भीड़ ने पड़कर पीटते हुए पुलिस को सोपा।

Two old men inside Alexander's tank: मासूम बच्चियो के साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकतें कर रहे दो मनचले ?
Two old men inside Alexander’s tank: मासूम बच्चियो के साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकतें कर रहे दो मनचले ?

हापुड़ , थाना हापुड़ नगर क्षेत्र में दिनदहाड़े दो मासूम बच्चियों से छेड़छाड़ व बहला फुसला कर अपने साथ ले जाने की कोशिश कर रहे दो मनचले अधेड़ो को भीड़ ने पकड़ लिया और पीटते हुए पुलिस को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर हापुड़ के सिकंदर गेट स्थित पानी की टंकी के नीच 6 व 8 साल की दो मासूम बच्चिया अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी तभी कोटाला मेवतियांन निवासी दो अधेड़ व्यक्ति वहां पहुंचे और बच्चियों के साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकतें करने लगे। लोगों ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया भीड़ ने उनकी पिटाई की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को भीड़ से छुड़ाकर हिरासत में ले लिया।

Two old men inside Alexander’s tank: मासूम बच्चियो के साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकतें कर रहे दो मनचले ?

सिकंदर की टंकी के अंदर दो बूढ़े आदमी दो नाबालिक लड़कियों के साथ पकड़े गए हैं लड़कियों ने बयान में बताया कि हमारे साथ 10 दिन से गलत काम कर रहे थे। *दोनों आरोपियों में अय्यूब कुरैशी पसंदा वालों में और दूसरा आरोपी इरफान मेंबर का बड़ा भाई तल्लड़ कुरैशी है ।।

श्रीराम राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था, अयोध्याधाम द्वारा भव्य ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन

श्रीराम राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था, अयोध्याधाम के तत्वावधान में एक भव्य ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें देशभर से 36 वरिष्ठ एवं नवोदित कवियों ने भाग लेकर अपनी ओजस्वी, हृदयस्पर्शी एवं छंदबद्ध रचनाओं के माध्यम से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती रीता गुगलानी द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुआ, जिसने आयोजन को आध्यात्मिक गरिमा प्रदान की। सम्मेलन का संचालन शोभित गुप्ता एवं आँचल जैन द्वारा प्रभावशाली ढंग से किया गया, जिनकी सधी हुई प्रस्तुतियों ने पूरे आयोजन को एक विशिष्ट गरिमा प्रदान की। कार्यक्रम की गरिमामयी उपस्थिति में शामिल रहे – संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ साहित्यकार श्री अशोक गोयल, राष्ट्रीय प्रभारी कवयित्री बीना गोयल,पटल प्रभारी अनिता नायक, संयोजिका आँचल जैन एवं मुरैना से जुड़े युवा कवि अनुज पाठक।

श्रीराम राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था, अयोध्याधाम द्वारा भव्य ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन

इस आयोजन में देश के विभिन्न हिस्सों से जुड़े कवियों ने नव रसों एवं विविध छंदों में रचनाएँ प्रस्तुत कीं। कवियों ने श्रृंगार, वीर, करुण, हास्य, अद्भुत, रौद्र, भयानक, बीभत्स और शांत रस की रचनाओं से मंच को सरस कर दिया।सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रमुख कवियों के नाम इस प्रकार हैं:वीणा खंडेलवाल (तुमसर, महाराष्ट्र), नेहा सक्सेना (आगरा), मुल्क राज ‘आकाश’, राम अवतार शर्मा ‘राम’, विनीता सिंह (बीकानेर, राजस्थान), मुकेश शर्मा (अनूपगढ़, राजस्थान), श्रीमती चन्द्रकला शर्मा (बेमेतरा, छत्तीसगढ़), रेखा शंखवार, श्रीमती सुशीला भंडारी (जोधपुर, राजस्थान), निरंजन कुमार तिलक ‘अंकुर’, श्रीमती शशिकला पांडे (कुरूद, भिलाई), आशा रानी शरण (बंगलौर), रीता गुगलानी (फरीदाबाद, हरियाणा), राजेश रंजन (बाँदा, उत्तर प्रदेश), तथा आँचल जैन (अलवर, राजस्थान)। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। श्रोताओं एवं सहभागियों ने संस्था के इस साहित्यिक प्रयास की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन साहित्यिक संस्कृति को जीवंत बनाए रखने में मील का पत्थर सिद्ध होते हैं। गौर तलब है कि संस्था एक अविस्मरणीय काव्य संकलन श्रृंगार रस पर आधारित तुम्हारी याद में शीघ्र ही साहित्य धरा पर प्रकाशित होने वाला है।

हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।

https://www.atozcrimenews.co.in/
https://www.facebook.com/
https://www.youtube.com/@AtoZCRIMENEWS
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://x.com/home

Check Also

Conversation with CO Hapur : अखिल भारतीय ब्राह्मण महा सभा रा के पदाधिकारी पहुंचे थाना बाबूगढ़ की थाना प्रभारी सी ओ हापुड़ से हुई वार्ता ?

Conversation with CO Hapur : अखिल भारतीय ब्राह्मण महा सभा रा के पदाधिकारी पहुंचे थाना बाबूगढ़ की थाना प्रभारी सी ओ हापुड़ से हुई वार्ता ?

Conversation with CO Hapur : अखिल भारतीय ब्राह्मण महा सभा रा के पदाधिकारी पहुंचे थाना …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *