Application letter : कॉलोनी वासियों ने 11000केवी विद्युत लाइन ना खिंचवाने के लिए दिया प्रार्थना पत्र ?

- जिलाधिकारी बांदा को शिक्षक कॉलोनी वासियों ने 11000केवी विद्युत लाइन ना खिंचवाने के लिए दिया प्रार्थना पत्र
जिला अधिकारी को दिए गए पत्र में अवगत कराया गया कि शिक्षक कॉलोनी के मुख्य रास्ते नहरिया रोड बाँदा संघन बस्ती से 11000 केवी0 की विद्युत लाइन खिचने से रोकने के सम्बन्ध में।
निवेदन करना है कि शिक्षक कॉलोनी महादेव पेट्रोल पम्प तिन्दवारी रोड बाँदा के मुख्य रास्ते नहरिया रोड बाँदा जो मात्र 10 से 12 फीट की हैं इस मुख्य रास्ते में जारी फीडर की 11000 केवी० की लाइन जो पहले से ही तिन्दवारी रोड से गई है. इस लाइन को मुहल्ले के संकरे रास्ते नहरिया रोड में स्थानात्रित की जा रही है। जिससे मुहल्ले का रास्ता अवरोध होने व जानमाल का खतरे का सामना करना पड सकता है व छायादार हरे भरे पेड भी काटे जाने की सम्भावना है।
अतः प्रार्थना है कि इस लाइन का स्थानान्तरण अनयत्र जगह से कराने की कृपा करे। जिससे मुहल्लेवासियों के जानमाल व रास्ते की सुरक्षा हो सकें। हम सब आपके आजीवन आभारी रहेंगें।
समस्त मुहल्लेवासी
शिक्षक कॉलोनी
(महादेव पेट्रोल पम्प तिन्दवारी रोड) बाँदा
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home