Struck By High Tension Line: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से लाइनमैन की मौत:काफी समय तक पोल पर झुलस कर रहा झूलता शव, पुलिस जांच में जुटी

- जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के दोस्तपुर थाना अंतर्गत बनी अलहादादपुर गांव में सोमवार को बड़ा हादसा हुआ। यहां लाइट ठीक करते समय एक लाइनमैन करंट लगने से खम्भे पर ही चिपक गया। वो काफी देर तक पोल पर ही झूलता रहा। जिससे स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरु करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मुस्तफाबाद कला गांव का निवासी है प्राइवेट लाइनमैन सोमवार दोपहर दोस्तपुर क्षेत्र के मुस्तफाबाद कला गांव निवासी प्राइवेट लाइनमैन इंद्र विश्वकर्मा (38) वर्ष विद्युत पोल पर चढ़कर लाइट सही कर रहा था। इसी बीच अचानक हाईटेंशन विद्युत की चपेट में आकर वह पोल पर झुलस कर लटक गया।मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। और घटना को देखकर सभी अचंभित हो गए।बड़ी मशक्कत कर लोगों ने सीढ़ी के सहारे उसे नीचे उतारा और इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले गए।
अस्पताल में डॉक्टर ने किया मृत घोषित
- इससे पहले युवक इंद्र की मौत हो चुकी थी। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस व बिजली विभाग ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस संबंध में तहसीलदार मयंक मिश्र कहना है कि मौके पर पहुंचकर जांच व बिजली विभाग के सम्बंधित से वार्ता के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home
News Eediter- (Jyoti Parjapati)