Robbed at knife point : कोटा में दिनदहाड़े 90 लाख की लूट : स्कूटर से जेवर ले जा रहे कर्मचारी को गिराया, चाकू दिखाकर लूटा ?

Robbed at knife point : कोटा में दिनदहाड़े 90 लाख की लूट : स्कूटर से जेवर ले जा रहे कर्मचारी को गिराया, चाकू दिखाकर लूटा

 

Robbed at knife point : कोटा में दिनदहाड़े 90 लाख की लूट : स्कूटर से जेवर ले जा रहे कर्मचारी को गिराया, चाकू दिखाकर लूटा
Robbed at knife point : कोटा में दिनदहाड़े 90 लाख की लूट : स्कूटर से जेवर ले जा रहे कर्मचारी को गिराया, चाकू दिखाकर लूटा

 

  • कोटा। शहर के सबसे व्यस्त इलाके में बुधवार शाम एक दुस्साहसिक वारदात ने पुलिस-प्रशासन और आमजन को झकझोर कर रख दिया। सब्जी मंडी क्षेत्र की सायमन प्लाजा रोड पर पांच बदमाशों ने मिलकर एक ज्वेलर्स के कर्मचारी से 90 लाख रुपए के सोने के जेवरात लूट लिए। बदमाश न सिर्फ पूरी तैयारी से आए थे, बल्कि उन्होंने पीड़ित की रेकी कर वारदात को अंजाम दिया।घटना शाम करीब 6 बजे की है। कमल ज्वेलर्स के कर्मचारी महेंद्र, जो नांता निवासी हैं, स्कूटर की डिक्की में सोने के जेवर रखकर स्वर्ण रजत मार्केट में देने जा रहे थे। जैसे ही वह मोहन टॉकीज के पास पहुंचे, दो बाइक पर सवार पांच युवकों ने उन्हें घेर लिया। एक बाइक ने स्कूटर को पीछे से टक्कर मारी जिससे महेंद्र नीचे गिर पड़े।  इसके बाद बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। गाली-गलौच के बाद मारपीट शुरू कर दी गई और एक बदमाश ने चाकू निकाल लिया। चाकू देखकर घबराए महेंद्र गश खाकर वहीं गिर गए। इस बीच एक बदमाश स्कूटर लेकर भाग निकला और बाकी चार साथी अलग
Robbed at knife point : कोटा में दिनदहाड़े 90 लाख की लूट : स्कूटर से जेवर ले जा रहे कर्मचारी को गिराया, चाकू दिखाकर लूटा
  • दिशा में बाइकों पर फरार हो गए। घटना इतनी तेजी से हुई कि आस-पास के दुकानदार कुछ समझ पाते, तब तक बदमाश आंखों से ओझल हो चुके थे।कुछ दुकानदारों ने उन्हें रोकने की कोशिश भी की लेकिन सफलता नहीं मिली। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बदमाश पहले से पूरी तैयारी के साथ आए थे और एक मिनट से भी कम समय में पूरी वारदात को अंजाम देकर निकल गए। महेंद्र ने पुलिस को बताया कि डिक्की में करीब 900 ग्राम सोने के जेवर थे जिनकी कीमत करीब 90 लाख रुपए बताई जा रही है। सूचना मिलते ही कैथूनीपोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने इलाके की नाकाबंदी की और सभी सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किए। कुछ घंटों बाद पीड़ित का स्कूटर जीपीएस लोकेशन के आधार पर बोरखेड़ा इलाके से लावारिस हालत में बरामद कर लिया गया। हालांकि डिक्की खाली थी और जेवरात गायब थे। इससे साफ है कि बदमाश स्कूटर सिर्फ वारदात के लिए इस्तेमाल कर रहे थे, असल निशाना जेवर ही था। कमल ज्वेलर्स के मालिक कुलदीप सोनी ने बताया कि महेंद्र पिछले दस वर्षों से उनके यहां कार्यरत हैं और प्रतिदिन इसी तरह जेवर लेकर आते-जाते थे। उन्हें अंदेशा है कि बदमाशों ने रेकी कर इस दिन को चुना और लंबे समय से योजना बना रहे थे।
Robbed at knife point : कोटा में दिनदहाड़े 90 लाख की लूट : स्कूटर से जेवर ले जा रहे कर्मचारी को गिराया, चाकू दिखाकर लूटा
  • एएसपी दिलीप सैनी, कैथूनीपोल थाना प्रभारी पुष्पेंद्र बंशीवाल और कोतवाली थाना प्रभारी महेश कारवाल मौके पर पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली। महेंद्र की ओर से एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच में तेजी लाई गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। कुछ संदिग्धों को हिरासत में भी लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के समय उन्होंने यह समझा कि सड़क पर कोई झगड़ा हो गया है। लेकिन जब चाकू दिखाया गया और स्कूटर लेकर बदमाश भागे, तब जाकर सबको समझ आया कि यह लूट की वारदात है। महेंद्र ने बताया कि वो चौथमाता मार्केट से जेवर लेकर स्वर्ण रजत मार्केट में देने जा रहे थे, तभी यह घटना हुई। वारदात के बाद उनके पैर में चोट आई है और वह मानसिक रूप से बेहद सदमे में हैं।पुलिस की जांच से यह भी सामने आया है कि इस तरह की घटनाएं पहले भी इसी इलाके में हो चुकी हैं। नवंबर 2024 में गुमानपुरा में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 36 लाख रुपए लूटे गए थे। वहीं जून 2023 में एक फैक्ट्री कर्मचारी से 31 लाख रुपए लूट लिए गए थे। इन मामलों में भी बदमाश बाइक सवार थे और रेकी कर वारदात की गई थी।
Robbed at knife point : कोटा में दिनदहाड़े 90 लाख की लूट : स्कूटर से जेवर ले जा रहे कर्मचारी को गिराया, चाकू दिखाकर लूटा
  • अब सवाल उठता है कि क्या कोटा जैसे व्यस्त शहर में, दिनदहाड़े, इतने संगठित तरीके से की गई लूट को पुलिस रोक पाने में नाकाम हो रही है? लगातार हो रही घटनाएं पुलिस की नाकामी की ओर इशारा करती हैं और शहरवासियों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं। घटना के बाद सर्राफा बाजार और सब्जी मंडी क्षेत्र के व्यापारी बेहद डरे हुए हैं। व्यापारियों ने मांग की है कि बाजारों में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए, खासकर शाम के समय। इस लूटकांड ने यह साबित कर दिया है कि बदमाश अब खुलेआम और बेखौफ होकर वारदातें अंजाम दे रहे हैं। अब देखना यह होगा कि पुलिस इस बार कितनी तेजी से आरोपियों को गिरफ्तार कर पाती है और क्या लूटे गए जेवरात बरामद हो पाते हैं या नहीं। फिलहाल महेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और दावा किया है कि बदमाशों की पहचान जल्द कर ली जाएगी। लेकिन जब तक यह गिरफ्तारी नहीं होती, शहर के व्यापारी और आम नागरिकों के मन में असुरक्षा का भाव गहराता रहेगा

 

News Editor- (Jyoti Parjapati)

Check Also

Six accused arrested : जमीन विवाद में पहुंचे सिपाहियों से मारपीट, ग्रामीणों ने हमला किया, छह आरोपी गिरफ्तार ?

Six accused arrested : जमीन विवाद में पहुंचे सिपाहियों से मारपीट, ग्रामीणों ने हमला किया, छह आरोपी गिरफ्तार ?

Six accused arrested : जमीन विवाद में पहुंचे सिपाहियों से मारपीट, ग्रामीणों ने हमला किया, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *