इमरान मसूद – शाहनवाज़ खान और रईस मलिक एक ही मंच पर-वायरल

- सहारनपुर:- सोशल मीडिया पर एक तस्वीर ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है – जिसमें कांग्रेस सांसद इमरान मसूद – सपा एमएलसी शाहनवाज खान और बसपा से चुनाव लड़ चूके रईस मलिक एक साथ नजर आ रहे हैं – इस फोटो को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है-कुछ इसे राजनीति में नए समीकरण की शुरुआत मान रहे हैं- तो कुछ इसे 2027 विधानसभा चुनाव से पहले एक मजबूत सामाजिक गठजोड़ की रणनीति बता रहे हैं- कई विश्लेषक इसे तेली समाज को एकजुट करने की कोशिश के रूप में देख रहे हैं
- वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों ने इस तस्वीर को लेकर आलोचना भी की है- कईयों का कहना है कि यह व्यक्तिगत स्वार्थ के तहत बना सुविधा गठबंधन है – जिसमें वैचारिक स्थिरता नहीं दिखती- कुछ ने इसे पुराने विरोधियों का दिखावा मात्र कहा है- कुछ लोग इमरान की मजबूत पकड़ की बानगी बता रहे हैं- हालांकि इस फोटो पर तीनों नेताओं ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है-लेकिन तस्वीर ने सियासी समीकरणों को लेकर चर्चाओं की आग जरूर भड़का दी है!
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home
News Editor- (Jyoti Parjapati)