नोएडा: बुजुर्ग महिला से साइबर ठगी मामले में 3 गिरफ्तार, पुलिस बोली- ठगों ने खरीदे हथियार

- नोएडा । नोएडा की साइबर सेल एक बुजुर्ग महिला के साथ हुई ठगी मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन ठगों ने एक बुजुर्ग महिला को डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर 3.29 करोड़ रुपये की ठगी की थी। इस गिरफ्तारी के बारे में एडीसीपी मनीष सिंह ने पूरी जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें दो दिल्ली और एक नोएडा का रहने वाला है। ठगी के 17 लाख रुपये भी फ्रीज कराए हैं। 30 जून को पीड़ित बुजुर्ग महिला ने साइबर सेल थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के मुताबिक, ठगों ने फोन कॉल के जरिए महिला को डराया कि उनके बैंक खाते से जुआ और अवैध हथियारों की खरीदारी हुई है। डर और धमकी के दबाव में महिला ने ठगों के बताए खातों में 3.29 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए।
एडीसीपी के मुताबिक, जांच में पता चला कि आरोपियों ने अपने और अन्य लोगों के बैंक खातों का इस्तेमाल ठगी के लिए किया। पूछताछ के दौरान सामने आया कि इन खातों में 71 लाख और 93 लाख रुपये की राशि विभिन्न समय पर जमा की गई थी।

- एडीसीपी मनीष सिंह ने बताया कि आरोपियों ने अपने बैंक खाते किराए पर देकर ठगी को अंजाम दिया। ये खाते अन्य अपराधियों को उपलब्ध कराए गए थे, जिनका इस्तेमाल साइबर ठगी के लिए किया गया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने मामले में 17 लाख रुपये फ्रीज किए हैं और बाकी राशि की बरामदगी के लिए जांच जारी है।
बता दें कि नोएडा में एक बुजुर्ग महिला से साइबर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर 3.29 करोड़ रुपये की ठगी की। ठगों ने फोन कॉल के जरिए दावा किया कि महिला के बैंक खाते से अवैध गतिविधियां हुई हैं, जिससे डरकर उन्होंने 3.29 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए थे।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home