Sitaram was beaten to death : ठेले से टकराई कार तो भीड़ ने सीताराम को उतार दिया मौत के घाट

- भीलवाड़ा में मॉब लिंचिंग
ठेले से टकराई कार तो भीड़ ने सीताराम को उतार दिया मौत के घाट, जहाजपुर में सांप्रदायिक तनाव
१. भीलवाड़ा के जहाजपुर में एक हिंदू युवक सीताराम की कार मस्जिद के पास खड़े सब्जी के ठेले से टकरा गई
२. वह माफी माँगने के लिए उतरा तो मुस्लिम भीड़ ने उसके साथ मॉब लिंचिंग कर मौत के घाट उतार दिया
३. जिसके बाद सांप्रदायिक तनाव फैल गया
कार की टक्कर के बाद हुए विवाद में सीताराम नामक युवक की गुस्साई भीड़ ने जान ले ली - भीलवाड़ा:- राजस्थान के संवेदनशील जिले भीलवाड़ा के जहाजपुर कस्बे में शुक्रवार को एक युवक सीताराम की पीट-पीटकर हत्या के बाद सांप्रदायिक तनाव फैल गया। इस घटना के बाद पूरे कस्बे में बाजार बंद हैं और पुलिस बल की भारी तैनाती की गई है। मृतक युवक का शव मोर्चरी में रखा गया है, लेकिन परिजन पोस्टमार्टम कराने को तैयार नहीं हैं।
- कार की ठेले से टक्कर बनी विवाद की जड़
टोंक जिले के छावनी क्षेत्र से आए चार युवक कार में सवार होकर जहाजपुर आए थे। उनकी कार कस्बे के एक धार्मिक स्थल के पास लगे आलू-प्याज के ठेले से टकरा गई। मामूली टक्कर पर विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्साई भीड़ ने कार सवार सीताराम नामक युवक को पीट-पीटकर मार डाला। यह घटना शुक्रवार शाम को हुई।भीलवाड़ा में Mob Lynching: ठेल से टकराई कार तो भीड़ ने सीताराम को उतार दिया मौत के घाट, जहाजपुर में सांप्रदायिक तनाव - पुलिस-प्रशासन मौके पर, जांच जारी
घटना की गंभीरता को देखते हुए भीलवाड़ा के पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव स्वयं भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उनके साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश आर्य, डीएसपी नरेंद्र पारीक और थाना अधिकारी राजकुमार नायक भी तैनात हैं। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home
News Editor- (Jyoti Parjapati)