मुड़िया पूर्णिमा मेलाः परिक्रमार्थियों को श्रेष्ठ सुविधाएं देने के लिए राज्य सरकार संकल्पित- जवाहर बेढ़म

- डीग। गृह, गौपालन, पशुपालन, डेयरी तथा मत्स्य विभाग राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने सोमवार को मुड़िया पूर्णिमा मेला 2025 की तैयारियों के संबंध में डीग जिले के ग्राम पंचायत सांवई के ग्राम पूंछरी स्थित जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग गेस्टहाऊस में अधिकारियों की बैठक ली। गृह राज्य मंत्री बेढ़म ने कहा कि मुड़िया पूर्णिमा मेला में परिक्रमार्थियों को सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं प्रदान करने के लिए राज्य सरकार संकल्पबद्ध है। इसी उद्देश्य के साथ संबंधित अधिकारी सौंपे गए दायित्वों का निष्ठापूर्वक पालन करें। गृह राज्य मंत्री ने जिला कलेक्टर डीग सहित अन्य विभागों द्वारा की गई मुड़िया पूर्णिमा मेले की भव्य तैयारीयों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पूंछरी में परिक्रमार्थियों के लिए जिला प्रशासन द्वारा उत्तम व्यवस्था की गई है। श्री बेढ़म ने सुविधाओं को ओर निखारने के लिए जगह-जगह पर मौजूद काबुली बबूल को हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मंशा के अनुरूप परिक्रमा मार्ग में पूरी तरह से स्वच्छता सुनिश्चित की जाए।
- उन्होंने पुलिस विभाग को मुड़िया पूर्णिमा मेले को सकुशल संपन्न कराए जाने एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत अधीनस्थों को श्रद्धालुओं के आवागमन व उनकी सुरक्षा व्यवस्था संबधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बेढ़म ने मेले में कार्मिकों की रोटेशन में ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए हैं ताकि केवल एक कर्मचारी पर काम का बोझ न पड़े। उन्होंने पूंछरी में 24*7 कार्मिकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों की रिलीवर सूची निकालने के भी निर्देश दिए ताकि पर्याप्त संख्या में कर्मचारी उपलब्ध रहे। उल्लेखनीय है कि सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा परिक्रमा मार्ग पर कड़ी निगरानी रखने के लिए 1.2 किलोमीटर परिक्रमा मार्ग में 20 सीसीटीवी कैमरा लगाए गए है जिससे हर एक गतिविधियों पर निगरानी रखी जा सके। सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस विभाग द्वारा पर्याप्त मात्रा में पूंछरी परिक्रमा मार्ग पर जवान तैनात किए गए।
- इससे पूर्व गृह राज्य मंत्री बेढ़म, जिला कलेक्टर डीग उत्सव कौशल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर देवी सिंह, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन सिंह, विकास अधिकारी जतन सिंह, तहसीलदार डीग नितेश गोयल सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण किया। बेढ़म ने परिक्रमा मार्ग का दौरा कर आवश्यक सुविधाओं का जायजा लिया एवं राजकीय कार्यों का अवलोकन किया व अधिकारियों को श्रद्धालुओं के हितार्थ सजगता से कार्य करने के निर्देश प्रदान किए। इस दौरान गृह राज्यमंत्री बेढ़म एवं जिला कलेक्टर उत्सव कौशल ने परिक्रमा मार्ग में श्रद्धालुओं को स्वयं शीतल जल पिलाया और सेवा भावना का संदेश दिया। इसके अतिरिक्त उन्होंने पूंछरी में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए जेवीवीएनएल को स्पेयर ट्रांसफार्मर रखने के निर्देश दिए ताकि आवश्यकता पड़ने पर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home
News Editor- (Jyoti Parjapati)