A highly successful campaign : सहारनपुर मिशन शक्ति फेज 5,0 महा सफल अभियान

थाना देहात कोतवाली,थाना देवबंद,थाना गागलहेडी एवम थाना फतेहपुर प्रभारियो की मिशन शक्ति टीमें लगातार कामयाबी की और
पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र-DIG अभिषेक सिंह के दिशा निर्देश पर
एसएसपी आशीष तिवारी,एसपी सिटी व्योम बिंदल एवम एसपी देहात सागर जैन के कुशल निर्देशन में
थाना देहात कोतवाली प्रभारी सुबे सिंह की मिशन शक्ति एंटी रोमियो टीम ने साइबर जागरूकता कार्यक्रमो ने शहर से लेकर देहात तक मचाई धूम
थाना देवबंद प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा की मिशन शक्ति एंटी रोमियो पुलिस टीम ने साइबर सुरक्षा को लेकर थाना क्षेत्र में चलाया चैकिंग व जागरूकता अभियान
थाना गागलहेडी प्रभारी प्रवेश कुमार शर्मा की एंटी रोमियो पुलिस टीम उपनिरीक्षक अतुल कुमार एवम महिला आरक्षी रेनू यादव ने ग्राम केलाशपुर में साइबर सुरक्षा को लेकर चलाया अभियान➡थाना फतेहपुर प्रभारी विनय शर्मा की मिशन शक्ति एंटी रोमियो पुलिस टीम ने गांव गुडम नवादा में चौपाल लगाकर महिलाओं व बालिकाओं से किया सीधा संवाद
सहारनपुर/
मिशन शक्ति फेज 5,0 के कार्यक्रमो ने शहर से लेकर देहात तक धूम मचाते हुए, महिलाओं/बालिकाओं एवम पुरूषों के दिलों मे जो साइबर फ्राॅड को लेकर जागरूकता पेदा की है,यह बेहद ही तारिफे काबिल है। इससे आने वाले समय में फेसबुक एवम सोशल मीडिया पर साइबर ठगी की फर्जी दुकानें चलाने वालों की दुकानें बहुत ही जल्द बंद होती नजर आयेंगी।
थाना देहात कोतवाली प्रभारी सुबे सिंह के कुशल निर्देशन वाली मिशन शक्ति एंटी रोमियो पुलिस टीम द्वारा मिशन शक्ति फेज 5.0 एवं साइबर जागरूकता अभियान के अंतर्गत अनेकों जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम खुब्बनपुर में मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत एण्टी रोमियो टीम द्वारा महिला सुरक्षा,सम्मान एवं स्वावलंबन के उद्देश्य से विशेष जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस अभियान में निरीक्षक भूपेन्द्र एवं महिला उपनिरीक्षक निरीक्षक रश्मि मय टीम द्वारा सहभागिता की गई।कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं व महिलाओं को डिजिटल एरेस्टिंग, सशक्तिकरण व आत्मरक्षा के उपाय व सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे सुमंगला योजना,विधवा पेंशन योजना,बाल कल्याण योजनाएं आदि के बारे में जानकारी दी गई।टीम द्वारा उपस्थित जनसमूह को साइबर अपराधों से बचाव हेतु जागरूक किया गया। Cyber Fraud, OTP Scam, Fake Link, Fraud Calls से बचने की सलाह दी गई, किसी भी प्रकार के ऑनलाइन अपराध की स्थिति में तुरंत 1930 साइबर हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करने के लिए प्रेरित किया गया।उपस्थित महिलाओं व बालिकाओं को महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों
1090 – वूमेन पावर लाइन

1930 – साइबर अपराध हेल्पलाइन,108 – एम्बुलेंस सेवा,112 – पुलिस आपातकालीन सेवाओ की जानकारी दी गई। इस दौरान पुलिस टीम ने क्षेत्र में मौजूद संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर चेतावनी दी,ताकि महिलाओं की सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।
थाना देवबंद प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व वाली मिशन शक्ति एंटी रोमियो पुलिस टीम ने महिला सशक्तिकरण अभियान मिशन शक्ति फेज 5,0 एवं राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा माह के तहत क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर चैकिंग अभियान एवम जागरूकता अभियान चलाया गया।टीम ने क्षेत्र में उपस्थित महिलाओं व बालिकाओं एवम आम नागरिको को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं विधवा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री सुमंगला योजना,बाल कल्याण योजनाएं इत्यादि की जानकारी दी गई।सभी बालिकाओं को गुड़ टच,बैड टच की पहचान करने तथा सुरक्षित व सशक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित किया गया।पुलिस टीम ने बताया,कि किसी भी संदिग्ध काॅल,लिंक या साइबर फ्राॅड की स्थिति में तुरंत 1930 साइबर हेल्प लाइन नंबर पर सम्पर्क करे।और यही नहीं टीम ने मुख्यमंत्री की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई।
थाना गागलहेडी प्रभारी प्रवेश कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन वाली एंटी रोमियो पुलिस टीम उपनिरीक्षक अतुल कुमार एवम महिला आरक्षी रेनू यादव द्वारा मिशन शक्ति फेज 5,0 व साइबर सुरक्षा हेतु गांव कैलाशपुर में ग्राम प्रधान के सहयोग से एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें महिलाओं/बालिकाओं को मिशन फेज 5,0 के तहत उनके अधिकारों,सुरक्षा और आत्मनिर्भरता के प्रति जागरूक किया गया।टीम ने डिजिटल अरेस्टिंग जैसी झूठी अफवाहों से सावधान रहने,साइबर फ्राॅड व ऑनलाइन ठगी से बचने व साइबर सुरक्षा के बुनियादी नियमों की भी जानकारी दी तथा साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 के बारे में भी बताया।और यही नहीं यहां उपस्थित महिलाओं व बालिकाओं को माननीय मुख्यमंत्री की कल्याणकारी योजनाओं के लिए भी अवगत कराया।
थाना फतेहपुर प्रभारी विनय शर्मा की मिशन शक्ति एंटी रोमियो पुलिस टीम ने भी बाजारों एवम ग्रामीण क्षेत्रों में चौपाले लगाकर महिलाओं व बालिकाओं को सीधा संवाद करते हुए जागरूक किया।टीम महिला उपनिरीक्षक मिथलेश राठौर तथा होमगार्ड सुमित द्वारा ग्राम गुड़म नवादा में में चौपाल लगाकर महिलाओं एवम बालिकाओं को साइबर फ्राॅड व कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा महिलाओं को पंपलेट वितरित करते हुए महिला सुरक्षा,सम्मान एंव स्वावलंबन हेतु चलाए जा रहे विशेष जागरूकता अभियान कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई।टीम का कहना है,कि साइबर ठगों से बचो।
News Editor- (Jyoti Parjapati)
सभी समाचार देखें सिर्फ अनदेखी खबर सबसे पहले सच के सिवा कुछ नहीं ब्यूरो रिपोर्टर :- अनदेखी खबर ।
YouTube Official Channel Link:
https://youtube.com/@atozcrimenews?si=_4uXQacRQ9FrwN7q
YouTube Official Channel Link:
https://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
Facebook Official Page Link:
https://www.facebook.com/share/1AaUFqCbZ4/
Whatsapp Group Join Link:
https://chat.whatsapp.com/KuOsD1zOkG94Qn5T7Tus5E?mode=r_c
अनदेखी खबर न्यूज़ पेपर भारत का सर्वश्रेष्ठ पेपर और चैनल है न्यूज चैनल राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल में नवीनतम समाचारों को शामिल करता है। अनदेखी खबर न्यूज चैनल की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए हमारे चैनल को Subscribe, like, share करे।
आवश्यकता :- विशेष सूचना
(प्रदेश प्रभारी)
(मंडल प्रभारी)
(जिला ब्यूरो प्रमुख)
(जिला संवाददाता)
(जिला क्राइम रिपोर्टर)
(जिला मीडिया प्रभारी जिला)
(विज्ञापन प्रतिनिधि)
(तहसील ब्यूरो)
(प्रमुख तहसील संवाददाता