A look at some special news from Barabanki : (एक नजर बाराबंकी की कुछ खास खबरें)

A look at some special news from Barabanki : (एक नजर बाराबंकी की कुछ खास खबरें)

➡बाराबंकी। थाना टिकैतनगर के अंतर्गत ग्राम कस्बा इचौली में किसी अज्ञात कारणों के चलते किराने की दुकान में भयंकर आग लग गई सुबह सुबह 05 बजे गांव वालों ने देखा की दुकान की बिल्डिंग से काफी तेज धुआं निकल रहा है गांव वालों ने तुरंत दुकान मालिक मोहम्मद हारुन को फोन पर बताया कि तुम्हारी में आग लगी है,मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाने पर काबू पाया। दुकान मालिक जब तक अपनी दुकान पर पहुंचे कुछ समझ पाते तब तक सब कुछ जलकर खाक हो चुका था। इस अग्निकांड से दुकानदार का काफी नुकसान हो गया है।

SCIB के नए कार्यालय का हुआ उद्घाटन तथा राष्ट्रीय स्तर पर हुई बैठक

➡बाराबंकी। जनपद लखनऊ के रहने वाले एक युवक ने थाना कुर्सी पुलिस को सूचना दी कि उनका छोटा भाई उम्र करीब 25 वर्ष जिसका विवाह करीब 03 वर्ष पूर्व हुआ था का अपनी पत्नी से आपसी विवाद हुआ और उन्हें उसके भाई ने फोन करके बताया कि वह आत्महत्या करने जा रहा है,अब वो घर वालों का ख्याल रखें। उनके छोटे भाई की थाना कुर्सी क्षेत्रान्तर्गत चोकर की दुकान है। उक्त सूचना पर थाना कुर्सी पुलिस द्वारा तत्काल सर्विलान्स सेल की मदद से 20 मिनट में ही उपरोक्त को माती नहर पुलिया के पास से बरामद किया गया तथा आत्महत्या न करने के लिए समझा बुझाकर घर वालों के सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा बाराबंकी पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।

 

➡बाराबंकी। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर लोक-सभागार तहसील रामनगर में जनता की समस्याएं सुनी गई व उनके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इस दौरान प्रशासनिक,पुलिस अधिकारीगण भी मौजूद रहें।

 

➡बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में बाराबंकी पुलिस की गैर जमानती वारण्टियों, एनबीडब्लू के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही,24 घण्टे में थाना दरियाबाद पुलिस द्वारा कुल 11 गैर जमानती वारण्टी/एनबीडब्लू गिरफ्तार। इस गिरफ्तारी के बाद थाना दरियाबाद पर गिरफ्तारी हेतु शेष वारण्टियों की संख्या शून्य हो गयी है। पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रभारी निरीक्षक दरियाबाद व उनकी टीम की भूंरि-भूंरि प्रशंसा की गयी।

A look at some special news from Barabanki : (एक नजर बाराबंकी की कुछ खास खबरें)
A look at some special news from Barabanki : (एक नजर बाराबंकी की कुछ खास खबरें)

➡बाराबंकी। जनपद में संदिग्ध व्यक्तियों,वांछित अभियुक्तों,वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बाराबंकी पुलिस द्वारा 02/03 अगस्त को 11 वारंटी व 05 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा 37 अभियुक्तों के विरुद्ध शांतिभंग की धाराओं में कार्यवाही की गयी।

A look at some special news from Barabanki : (एक नजर बाराबंकी की कुछ खास खबरें)

➡थाना बड्डूपुर पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार,कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा मय एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद।

➡थाना असन्द्रा पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार,कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा मय एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद।

➡ थाना जैदपुर पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।

➡ थाना जैदपुर पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।

➡ थाना जहांगीराबाद पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।

➡बाराबंकी। महिला थाना प्रभारी/महिला परामर्श केन्द्र द्वारा काउंसलिंग करने के परिणामस्वरूप 02 दम्पति को एक साथ रहने हेतु किया गया राजी।

➡बाराबंकी। डेबिट कार्ड के माध्यम से साइबर फ्राड कर आवेदक के खाते से निकाले गये 30,000 रूपये को साइबर क्राइम थाना, बाराबंकी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ित के खाते में वापस कराया गया।

A look at some special news from Barabanki : (एक नजर बाराबंकी की कुछ खास खबरें)
A look at some special news from Barabanki : (एक नजर बाराबंकी की कुछ खास खबरें)

➡बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में भूमाफियाओं पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 03 अगस्त को पुलिस/प्रशासन द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत बड़ेल में करीब 05 हेक्टेयर भूमि (अनुमानित कीमत लगभग 25 करोड़ रुपये) पर Shri Akchita Infra Developers Pvt, Highway city द्वारा अवैध तरीके से की गई लगभग 40 प्लाटिंग को ध्वस्त कराकर भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया। मौके पर उपजिलाधिकारी नवाबंगज,क्षेत्राधिकारी नगर जगतराम कन्नौजिया,प्रभारी निरीक्षक को0 नगर अजय कुमार त्रिपाठी आदि अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।

A look at some special news from Barabanki : (एक नजर बाराबंकी की कुछ खास खबरें)

➡बाराबंकी। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में क्लेम के रूप में रू0 760.36 लाख का भुगतान,22694 किसान हुये लाभान्वित।

➡बाराबंकी। जिला अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के साथ रामनगर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत करमुल्लापुर के कुसौरा स्थान पर सरयू नदी के तटबंध पर चल रहे अनुरक्षण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। तथा कार्य को ससमय पूरा करने सहित अन्य जरूरी निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये। इस मौके पर उपजिलाधिकारी रामनगर पवन कुमार सहित बाढ़ खण्ड के अधिकारियों सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

 

➡बाराबंकी। 50 अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को मानदेय रु.1.50 लाख प्रतिमाह पर प्रशिक्षण हेतु रखे जाने सम्बन्धी आवेदन आमंत्रित।

A look at some special news from Barabanki : (एक नजर बाराबंकी की कुछ खास खबरें)
A look at some special news from Barabanki : (एक नजर बाराबंकी की कुछ खास खबरें)

➡बाराबंकी। मुख्य विकास अधिकारी, बाराबंकी के द्वारा जिला महिला चिकित्सालय,बाराबंकी का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान लेबर रूम के सामने ग्लब्स सुखाये जाने पर उनके द्वारा आपत्ति दर्ज की गयी जिस पर अवगत कराया गया कि वह सफाई कर्मचारी का प्रयोग किया जाता हैं.मुख्य विकास अधिकारी द्वारा इस पर नाराजगी व्यक्त की गई है और तत्काल वहां से हटाने के आदेश दिए गए और स्टेरलाइजेशन और इंफेक्शन से बचाव का सारा नियम पालन कड़ाई से करने का निर्देश दिया गया .

➡बाराबंकी। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में तहसील रामनगर के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने फरियादियों की शिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण कराने के निर्देश दिए।

A look at some special news from Barabanki : (एक नजर बाराबंकी की कुछ खास खबरें)

➡बाराबंकी। टिकैत नगर भेलसर रोड पर रेवडा के पास एक साइकिल व मोटरसाइकिल के बीच जोरदार भिड़त हो गई,साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया,साइकिल सवार घायल अवस्था में खून से लथपथ घटना स्थल पर पड़ा रहा,रोड से निकल रहे सी.एच.सी.टिकैत नगर में नियुक्त डॉक्टर राजीव सिंह और पूरेडलई ब्लॉक में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने भीड़ देखकर वहा रुक कर देखा उसकी हालत गंभीर थी तुरंत उसे अपनी निजी गाड़ी में बिठा कर घायल व्यक्ति को इलाज हेतु नजदीकी सी.एच.सी. टिकैत नगर पहुंचाया और उसका उपचार करवाया जहां पर उसकी हालत में सुधार हो गया है। करीब आधे घंटे तक ग्राम विकास अधिकारी मनीष कुमार सिंह व डॉक्टर राजीव सिंह अस्पताल में रुके रहे। वहीं घायल व्यक्ति व सी. एस.सी.स्टाफ द्वारा उक्त दोनों लोगों के सराहनीय कार्य करने की भूरि भूरि प्रशंसा की गई।

A look at some special news from Barabanki : (एक नजर बाराबंकी की कुछ खास खबरें)

➡बाराबंकी। बाबा साहब दलित समाज के मसीहा हैं और संविधान दलित समाज की ताकत और पहचान है:पी एल पुनिया।

A look at some special news from Barabanki : (एक नजर बाराबंकी की कुछ खास खबरें)

➡बाराबंकी। माध्यमिक शिक्षा परिषद की जिला स्तरीय कबड्डी अंडर 19 व अंडर 17 बालिका वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन रफी मेमोरियल इंटर कॉलेज मसौली मे सम्पन हुई। प्रतियोगिता मे रफी मेमोरियल इंटर कॉलेज विजेता रही।
जिला स्तरीय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए “कालेज के प्रिंसिपल विजय बहादुर” सिंह ने कहा कि कहा कि देश की बेटियों में प्रतिभा की कमी नहीं है। यही कारण है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेटियां भारत देश का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि हमें बेटियों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाना होगा। उन्होंने छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और भरोसा दिलाया कि कालेज की ओर से उन्हें आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

A look at some special news from Barabanki : (एक नजर बाराबंकी की कुछ खास खबरें)

➡बाराबंकी। जिला कांग्रेस कार्यालय बाराबंकी में कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष विजयपाल गौतम कर रहे थे,इस बैठक के मुख्य अतिथि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद डॉ.पी.एल. पुनिया थे। बैठक में संगठन में बदलाव किया गया। जिसमें आनंद कुमार गौतम को बाराबंकी कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग का जिला

 

स्कूल वैन में ड्राइवर ने UKG की छात्रा से की गंदी हरकत, डरी-सहमी बच्ची ने पढ़ने जाने से किया मना

Check Also

United Nations : संस्था के राष्ट्रीय अधिवेशन में पूरे जोश के साथ पहुंची हापुड़ की टीम मिला सम्मान ?

  अनदेखी खबर . गणेशी पंवार संवाददाता हापुड़ United Nations : संस्था के राष्ट्रीय अधिवेशन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *