A new era has begun : सिठमरा के बच्चों के बहुआयामी विकास की खबरों के प्रकीर्णन से शैक्षिक नवयुग हुआ है शुभारंभ ?

सिठमरा के बच्चों के बहुआयामी विकास की खबरों के प्रकीर्णन से शैक्षिक नवयुग हुआ है शुभारंभ
— प्रभारी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र मलिक
बच्चों को मिला सही मार्गदर्शन , सिठमरा ने प्राप्त की है अंतरराष्ट्रीय ख्याति – चौकी इंचार्ज रूरा राकेश सिंह
प्रधानाध्यापक शनेन्द्र सिंह तोमर ने किया आगंतुकों का आभार प्रदर्शन
- रूरा कानपुर देहात :-
माननीय सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक निर्णय में कहा था कि बच्चे राष्ट्र की सर्वोत्तम संपत्ति हैं बच्चों के मुंह में दूध घी डालने से अच्छा कोई निवेश नहीं है सिठमरा के बच्चों के बहुआयामी विकास की शैक्षिक महत्व के समाचारों के प्रकीर्णन से क्षेत्र में शैक्षिक नवयुग का शुभारंभ हुआ है उक्त बात थाना प्रभारी रुरा धर्मेंद्र कुमार मलिक ने उच्च प्राथमिक विद्यालय सिठमरा में कक्षा 8 के बच्चों की विदाई समारोह के अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए कही।
किस अवसर पर चौकी इंचार्ज रूरा राकेश सिंह ने कहा कि दस वर्ष पूर्व विद्यालय में एक भी पेड़ नहीं था आज 400 से अधिक पौधे 1 अन्तर्राष्ट्रीय ,3 राष्ट्रीय,10 राज्य स्तरीय,एक मण्डल और 49 जनपद स्तरीय पुरस्कारों को जीत कर उच्च प्राथमिक विद्यालय सिठमरा बच्चों की कीर्ति से जगमगा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व ए बी आर सी प्रकाश मोहन मिश्रा ने करते हुए कहा कि इस विद्यालय की हरितिमा और उपलब्धियों की सराहना होती है ।
उक्त कार्यक्रम के आयोजक प्रधानाध्यापक शनेन्द्र सिंह तोमर ने आभार प्रदर्शन करते हुए कहा कि हमारा विद्यालय आप सभी के पुनः आगमन की प्रत्याशा में सदैव पलक पांवड़े बिछाए प्रतीक्षारत रहेगा इस कार्यक्रम का सफल संचालन राज्य अध्यापक पुरस्कार से अलंकृत शिक्षक नवीन कुमार दीक्षित ने किया
इस अवसर पर आरक्षी सुधीर छोंकर, शिवांश कुशवाहा,शिक्षक गुंजन पांडे, मायादेवी अनुदेशक प्रियंका यादव , रसोइया आदि की उपस्थिति रही।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home