A strong sit-in was held at the Collectorate to protest against electricity: बिजली के विरोध किया कलेक्ट्रेट पर जोरदार धरना

A strong sit-in was held at the Collectorate to protest against electricity: बिजली के विरोध किया कलेक्ट्रेट पर जोरदार धरना

 

A strong sit-in was held at the Collectorate to protest against electricity: बिजली के विरोध किया कलेक्ट्रेट पर जोरदार धरना

प्रदेश में हो रही अघोषित बिजली कटौती के विरोध में कांग्रेसियों ने किया कलेक्ट्रेट पर जोरदार धरना – प्रदर्शन, उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन बिजली कटौती से किसानो,उद्योग – धंधों, छात्रों और आम जनमानस पर पड़ रहा है गहरा प्रभाव, सरकार जल्द दिलाए लोगों को राहत- कांग्रेस.

हापुड़। आज 3 अगस्त 2024 दिन शनिवार को हापुड़ के कांग्रेस जन दिल्ली रोड स्थित जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर एकत्रित हुए। जहां शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल के नेतृत्व में सैकड़ों की तादाद में कांग्रेस जनों ने उत्तर प्रदेश में हो रही अघोषित बिजली कटौती के विरोध में सरकार के खिलाफ अपना रोष व्यक्त किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की व धरना प्रदर्शन किया। इसके पश्चात कांग्रेस जनों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। शहर कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा हैं कि उत्तर प्रदेश में काफी समय से बिजली की अघोषित कटौती की जा रही है। जिससे प्रदेश के किसान, उद्योग – धंधे, छात्र और उत्तर प्रदेश की आम जनमानस काफी प्रभावित हो रही है।

A strong sit-in was held at the Collectorate to protest against electricity: बिजली के विरोध किया कलेक्ट्रेट पर जोरदार धरना
A strong sit-in was held at the Collectorate to protest against electricity: बिजली के विरोध किया कलेक्ट्रेट पर जोरदार धरना

A strong sit-in was held at the Collectorate to protest against electricity: बिजली के विरोध किया कलेक्ट्रेट पर जोरदार धरना

A strong sit-in was held at the Collectorate to protest against electricity: बिजली के विरोध किया कलेक्ट्रेट पर जोरदार धरना
A strong sit-in was held at the Collectorate to protest against electricity: बिजली के विरोध किया कलेक्ट्रेट पर जोरदार धरना

एके शर्मा ने आगे बताया कि विद्युत कर्मी दिन-रात आपकी सेवा में लगे हैं। आपका सहयोग और बिजली का संयमपूर्ण उपयोग आवश्यक है। वहीं सपा ने कहा कि जहां जहां चुनाव खत्म, कटौती चालू, ये है भाजपा की गारंटी। सपा ने आधिकारिक एक्स पर पोस्ट कर अखिलेश यादव का एक बयान पोस्ट किया है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार बिजली नहीं बना रही है। बिजली का बिल महंगा कर रही है। इनकी सरकार में लीकेज के साथ साथ मीटर की रफ्तार भी बढ़ गई है।

A strong sit-in was held at the Collectorate to protest against electricity: बिजली के विरोध किया कलेक्ट्रेट पर जोरदार धरना

अभय सिंह राठौड़, लखनऊ: लोकसभा चुनाव के बीच उत्तर प्रदेश में बिजली कटौती एक बड़ी समस्या बन गई है। भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती से आक्रोशित लोग अब सड़को पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रहे है। कई जगहों पर प्रदर्शन करने वालों की तादाद ज्यादा होने के कारण ट्रैफिक भी बेहाल हो गया। प्रदेश में बिजली कटौती की समस्या राजधानी लखनऊ से लेकर मेरठ, प्रयागराज, सीतापुर समेत कई जिलों में बनी हुई है। लखनऊ में मंगलवार रात को अलग अलग इलाकों में लोगों ने सड़कों पर उतरकर जमकर बिजली विभाग और ऊर्जा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की थी। वहीं समाजवादी पार्टी ने इसको लेकर जोरदार हमला बोल दिया है। यूपी सरकार के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने बताया कि प्रचंड गर्मी के कारण इस समय उत्तर प्रदेश में बिजली की मांग अप्रत्याशित रूप से बढ़ी है। साथ ही इतनी आपूर्ति भी कभी नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए कल रात हमने 29, 282 MW की ऐतिहासिक आपूर्ति की है। यह एक चुनौतीपूर्ण समय है।

बिजली कटौती के कारण किसान ट्यूबवेल से अपनी धान एवं फसलों की सिंचाई भी नहीं कर पा रहे है, कारखानों में उत्पादन कम हो रहा हैं, जिससे वस्तुओं के दाम बढ़ रहे हैं। छात्र पर्याप्त बिजली न मिल पाने के कारण पढ़ाई लिखाई से वंचित हो रहे हैं। अभिषेक गोयल ने मांग करते हुए कहा है कि प्रदेश सरकार और उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन द्वारा उत्तर प्रदेश की आम जनमानस को पर्याप्त मात्रा में बिजली मुहैया कराई जाए। उन्होंने कहा हैं कि अगर प्रदेश में इसी तरह से बिजली आपूर्ति होती रही तो उद्योग – धंधों, किसानों और आम जनमानस पर आगे भी इसका और गहरा प्रभाव पड़ेगा। अभिषेक गोयल ने कहा हैं कि बिजली आम जनमानस के दैनिक जीवन की अहम जरूरत बन चुकी हैं। जिसके अभाव में लोगों का जीवन दूभर हैं। इसलिए लोगों की समस्याओं को देखते हुए महामहिम राज्यपाल प्रदेश सरकार और उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन को इस ओर जरूरी कदम उठाने के लिए दिशा निर्देशित करें। उन्होंने ये भी कहा हैं कि प्रदेश में 24 घंटे बिजली देने का वादा करने वाली बीजेपी सरकार आज पूरी तरह से विफल हो चुकी हैं।

A strong sit-in was held at the Collectorate to protest against electricity: बिजली के विरोध किया कलेक्ट्रेट पर जोरदार धरना

धरना प्रदर्शन व ज्ञापन सौंपने वालों में अमित सैनी, जकरिया मनसबी, पूर्व सभासद इरफान अहमद, गौरव गर्ग, विक्की शर्मा, जितेंद्र अग्रवाल, यशपाल ढिलौर, सुरेंद्र सिंह, जावेद चौधरी, कुसुम लता, सुखपाल गौतम, अनूप कर्दम, सुमित कुमार आदि कांग्रेस जन मौजूद रहे.!

 

UP Power Cut: यूपी में बिजली कटौती से मचा हाहाकार, लखनऊ से लेकर प्रयागराज, मेरठ समेत कई जिलों में हंगामा

Check Also

United Nations : संस्था के राष्ट्रीय अधिवेशन में पूरे जोश के साथ पहुंची हापुड़ की टीम मिला सम्मान ?

  अनदेखी खबर . गणेशी पंवार संवाददाता हापुड़ United Nations : संस्था के राष्ट्रीय अधिवेशन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *