Accused arrested : हनीट्रेप गैंग का खुलासा, महिला समेत चार आरोपी गिरफ्तार

- थाना फतेहपुर प्रभारी सचिन पूनिया ने अपनी पुलिस टीम के साथ किया हनीट्रेप में फंसाकर धोखाधड़ी करने के मामले का पर्दाफाश
- एक महिला सहित चार अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे 1 लाख 48 हजार रूपए नकद,2 मोबाइल फोन एवम 1 बैग बरामद
- यह गैंग लोगों को हनीट्रेप में फंसाकर धोखाधड़ी से जमीनों का बैनामा कराकर लूट लिया करता था मोटी रकम,काफी मशक्कत के बाद चढ़े पुलिस के हत्थे
- जिसका जोरदार खुलासा आज एएसपी सीओ सदर मनोज यादव द्वारा पत्रकारों के साथ एक वार्ता के दौरान भी किया गया
सहारनपुर:- लोगों को हनीट्रेप में फंसाकर धोखाधड़ी से जमीनों का बैनामा कराने वाले गिरोह का आज थाना फतेहपुर प्रभारी सचिन पूनिया ने अपनी पुलिस टीम के साथ किया पर्दाफाश।जिसमें फतेहपुर पुलिस ने एक महिला सहित चार अभियुक्तो को काफी मशक्कत के बाद किया गिरफ्तार।जिनके कब्जे से 1 लाख 48 हजार रूपए नकद,2 मोबाइल एवम 1 बैग भी बरामद किया गया।जिसका खुलासा आज एएसपी सीओ सदर मनोज यादव द्वारा पत्रकारों के साथ एक वार्ता के दौरान भी किया गया।
आपको बता दें,कि वादी आरिफ खां पुत्र महबूब निवासी ग्राम धत्तोली मुगल ने 7 जुलाई 2025 को थाना फतेहपुर मे एक लिखित तहरीर देते हुए एक युवती स्वाती पुत्री राजकुमार निवासी सड़क दूधली थाना जनकपुरी,शहजाद पुत्र लखमीरा,अरशद पुत्र मुकिम,सावेद पुत्र मुकिम,कादिर पुत्र शेरबान,हसीन पुत्र खुर्शीद कुरैशी सभी निवासी ग्राम धत्तोली मुगल तथा एक अन्य महिला नाम पता अज्ञात पर आरोप लगाया था,कि उक्त अभियुक्तो द्वारा वादी व वादी के पुत्र को ड्रा धमकाकर जान से मार डालने की धमकी देने का भय दिखाकर वादी के साथ धोखाधड़ी करते हुए जमीन का बैनामा करवा सभी पैसा हड़प कर लेना तथा वादी द्वारा अपनी जमींन/रूपए मांगने पर जान से मार डालने की धमकी देने का आरोप लगाया।
जिस मामले पर थानाध्यक्ष सचिन पूनिया द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए दो पुलिस टीमों का गठन कर इन लोगों की तलाश में लगा दी तथा स्वयं भी अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ उक्त अभियुक्तो की तलाश में चैकिंग अभियान में जुट गए।जब इस धोखाधड़ी के मामले में पुलिस टीम ने अपने स्तर से जांच की तो मामला हनीट्रेप से संबंधित निकला।पुलिस ने इस मामले में अपनी कार्रवाई को और तेज करते हुए आरोपियों की तलाश में अपनी दबिशे और तेज कर दी।बता दें,कि थानाध्यक्ष सचिन पूनिया अपनी एक बडी पुलिस टीम उपनिरीक्षक जितेन्द्र राणा, विजयपाल सिंह,हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार, सुनील कुमार,रोहित राणा,कांस्टेबल अमित तोमर एवम महिला कांस्टेबल शशिबाला के साथ जब चेकिंग करते करते कमेशपुर बिजली घर के पास गए,तो कुछ लोग बिजली घर के पीछे छुपे हुए देखे गए,जिनको पुलिस टीम ने जबरदस्त घेराबंदी के दौरान गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए सभी चारों अभियुक्त थाने में पंजीकृत धौखाधडी के मामले से सम्बंधित निकले।पकड़े गए अभियुक्तो स्वाती,शहजाद,अरशद एवम सावेद के कब्जे मौके से 1 लाख 48 हजार रूपए नकद,दो मोबाइल फोन एवम एक बैग बरामद किया गया।बता दें,कि जब पुलिस टीम ने महिला सहित सभी अभियुक्तो से अपने स्तर से पुछताछ की तो,एक के बाद नये नये खुलासे निकलकर सामने आए।पुलिस टीम द्वारा सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया है व फरार इनके साथियों की तलाश में अपनी दबिशे और तेज कर दी है।जिसका खुलासा आज एएसपी मनोज यादव द्वारा पत्रकारों से एक वार्ता की गई।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home
News Editor- (Jyoti Parjapati)